बच्चे की किडनेपिंग वाला मामला निकला सिर्फ अफवाह ?

सीतामऊ थाना क्षेत्र के अंर्तगत गांव महुवी बारद के बालक को खेताखेड़ा और रायखेड़ा के बीच से उठा के ले गए अज्ञात व्यक्ति ओमनी वैन व्हाइट कलर की
पुलिस ने सभी जगह नाकाबंदी कर पड़ताल शुरू कर दी है, जीस बच्चे की किटनेपिंग की बात चल रही है वह कौन है यह भी स्पस्ट नही है ना ही ऐसे कोई परिजन सामने आए है जिनका बच्चा किटनेप हुआ हो या गायब हो,,स्कूली बच्चियों ने एक वेन से बच्चा किटनेप होने की बात कही थी जिसके बाद पुलिस अलर्ट है ओर सभी जगह नाकाबंदी कर तलाशी कर रही है।
बच्चे की किडनेपिंग वाला मामला निकला सिर्फ अफवाह ?
उक्त मामले में पुलिस ने लगभग सभी पहलुओं से छानबीन कर ली आसपास के स्कूलों के उपस्थित रजिस्टर से बच्चो के घरों पर भी कन्फर्म करवा लिया फिलहाल कोई भी स्कूली छात्र मिसिंग नही पाया गया और ना ही ऐसे कोई परिजन सामने आए है जिनका बच्चा स्कूल से घर नही पहुचा हो संभवतः बच्चो की गलतफहमी के कारण बच्चे की किटनेपिंग की बात फैलने की आशंका जताई जा रही है फिर भी पुलिस क्षेत्र घूमकर नजर बनाए हुए है।