समस्यामंदसौर जिलामल्हारगढ़

बिल्लौद निवासी लो वोल्टेज से परेशान, वहीं नये ट्रांसफार्मर के लिए दो माह से लगा रखा स्ट्रक्चर, अभी तक नहीं लगा ट्रांसफार्मर

 

पिपल्या जौधा (मानसिंह डाॅंगी) संजित डिसी के अंतर्गत आने वाले गांव बिल्लौद मे बाछड़ा बस्ती व नाहरगढ़ बिल्लौद मार्ग निवासी लंबे समय से लो वोल्टेज को लेकर परेशान हो रहे हैं ईसको लेकर ग्रामीणों ने कई मर्तबा बिजली विभाग के कर्मचारी को भी अवगत कराया पर अभी तक कोई हल नहीं निकला ग्रामीण आमिन पठान, युसुफ मंसुरी, अर्जुन धनगर,गोपाल पाटीदार, प्रकाश लोहार, सद्दाम सहित बस्ती वासी का कहना है कि हमने घर लाईट कि परेशानी को लेकर जिला कलेक्टर को जनसुनवाई में शिकायत भी दर्ज कराई है पर अबतक समस्या का कोई हल नहीं निकला है वही ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा करिब दो माह पुर्व नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए गर्मी के दिनो से ही ट्रांसफार्मर के स्ट्रक्चर सहित पुरी नई लाईन के लिए पोल भी लगा रखे हैं पर संजित डिसी प्रभारी लंबे समय से मामला टाल रहे हैं जिसको लेकर ग्राम वासी बारिश के दिनो मे लाईट नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं बताया जा रहा है कि जब भी ग्राम वासी सुपरवाईज़र को ट्रांसफार्मर लगाने कि बोलते हैं तो हमेशा एक दो दिन में लगाने कि बोलकर अधिकारी टाल रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि लो वोल्टेज होने से कई बार तो रात भर अंधेरे में रहना पड़ता है और अगर लाईट आती भी है तो वोल्टेज कम मिलता हैं जिससे पंखे भी नहीं चलते है जिसके कारण गर्मी से राहत नहीं मिलती है और मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ रहा है।

 इनका कहना-

हमे ट्रांसफार्मर लगाने में कोई दिक्कत नहीं है पर जिन लोगों के खेत के उपर से होकर लाईन गुजर रही है वो रोड़ा अटका रहे हैं थोड़ी बारिश रुक जाती है तो हम लाईन बिछाकर ट्रांसफार्मर चढ़ा देंगे। –संजय बेलवंशी संजित डिसी प्रभारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}