मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 31 जुलाई 2024

============

मिर्जापुरा स्कूल में बाल कैबिनेट का गठन
 बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास करती है बाल-कैबिनेट

मंदसौर।  एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुरा में शासन के नियमानुसार   संस्था प्रभारी श्री जगदीश गुप्ता के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा,बच्चों के लिए,बच्चों की संसद,बाल- कैबिनेट का गठन बाल सभा में वोटिंग करवाकर चुनाव के माध्यम से करवाया गया!  जिसमें प्रधानमंत्री के रूप में कु. पूजा सोलंकी कक्षा आठवीं को चुना गया! उप प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र कुमार नायक कक्षा आठवीं, शिक्षा मंत्री- वर्षा वरोला कक्षा आठवीं, सहशिक्षा मंत्री अक्षरा जयपाल कक्षा आठवीं, खेल एवं सांस्कृतिक मंत्री मोहम्मद अजमेरी कक्षा आठवीं, सहखेलमंत्री विशाल नायक आठवीं, पर्यावरण मंत्री- कृष्णा राठौर सातवीं , सहमंत्री नितेश राठौर, जल एवं स्वच्छता मंत्री-देवीलाल मीणा, सह जल एवं स्वच्छता मंत्री  कुलदीप राव आठवीं, स्वास्थ्य मंत्री- रविना राठौर आठवीं, सहस्वास्थ्य मंत्री-शबनम पठान, पुस्तकालय मंत्री- हर्ष सौलंकी, पूजा देवड़ा आठवीं, प्रार्थना मंत्री- प्रीति नायक एवं वैदिका गेहलोद सातवीं, बाल सभा प्रभारी के रूप में कृष्णा देवड़ा आठवीं एवं आंचल राठौर सातवीं को सर्वानुमति से बच्चों द्वारा चुना गया!
साथ ही गतवर्ष परीक्षा परिणाम में सर्वाधिक अंक प्राप्त बच्चों को कक्षा प्रतिनिधि बनाया गया जिसमें कक्षा 6 में मोहित नायक, कक्षा 7 में शिवानी नायक और आठवीं में रामपाल जगदेव को चुना गया।
इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए शाला प्रधानाध्यापक जगदीश गुप्ता ने कहा कि बच्चों में अनुशासन की भावना का विकास होना अति आवश्यक है !
बाल कैबिनेट एक ऐसा मंच है जिसके द्वारा बच्चों में स्व अनुशासन विकसित होता है, साथ ही बच्चे स्वयं के लिए, स्वयं द्वारा, बाल कैबिनेट का गठन करते हैं!
वर्षभर शाला की विभिन्न गतिविधियों,,,व्यवस्था के संचालन में सहयोग देते हैं! बाल कैबिनेट बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास करती है! साथ ही बच्चों में अनुशासन का निर्माण बाल कैबिनेट द्वारा होता हैं! बच्चे एक दूसरे को परस्पर सहयोग करते हैं,,मिलकर काम करते हैं जिससे टीम भावना का विकास होता है!
शाला की अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से  बच्चों में जवाबदारी का एहसास कराया जाना बाल कैबिनेट का मुख्य उद्देश्य होता है ! बच्चे शिक्षा के साथ-साथ में अपना सर्वांगीण विकास करने हेतु भी बाल कैबिनेट के माध्यम से नित नये प्रयास किये सकते हैं!
मिर्जापुरा स्कूल में छात्र संख्या बहुत अच्छी है साथ ही बच्चों में अनुशासन काफी अच्छा देखने को मिला है जो प्रशंसनीय है! यह शिक्षकों की टीम भावना एवं परिश्रम का ही परिणाम हैं! विद्यालय का परिवेश विगत चार वर्षों में काफी बदल चुका है! आकर्षक रंगरोगन,, पेड़ पौधों से सुसज्जित वातावरण,,, बच्चों को आकर्षित करते है!
इस अवसर पर संस्था प्रधानाध्यापक जगदीश गुप्ता, श्याम बाबू मीणा, अम्बालाल धनगर, ओमप्रकाश सोनी, रईस मोहम्मद मंसूरी,एवं दिनेश कुमार भिंडवाल उपस्थित रहे ! अंत में सभी निर्वाचित बाल केबिनेट बच्चों को अपने अपने दायित्व की शपथ दिलाई गई !

==========

व्यक्तित्व विकास और सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण का समापन

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस राजीव गांधी पीजी कॉलेज मंदसौर में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत चल रहे 13 दिवसीय अल्पावधि ‌रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण व्यक्तित्व विकास और सॉफ्ट स्किल का समापन मंगलवार को हुआ।

समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ- बी.आर- नलवाया ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए सबसे पहली प्राथमिकता उनके व्यक्तित्व में सुधार लाने की होनी चाहिए] क्योंकि विद्यार्थी का व्यक्तितव ही सर्वप्रथम उसकी सफलता की कुंजी होती हैं। साथ ही करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की जिला नोडल डॉ वीणा सिंह ने बताया कि व्यक्तित्व में सुधार लाने हेतु कई विधाओं में पारंगत होना चाहिए जैसे कि वाक कला पहनावा रिज्यूम बनाना इंटरव्यू किस तरीके से देना यह सभी चीजें हमारे व्यक्तित्व के विकास में मददगार होती हैं।

कार्यक्रम का संचालन प्रो सी पी आडवाणी ने किया एवम् आभार  ट्रेनिंग एवम् प्लेसमेंट अधिकारी प्रो योगेश कुमार सैनी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

===========

राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर 24 घण्टे के अंदर आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करवाएं – संभागायुक्त श्री गुप्ता

संभागायुक्त श्री गुप्ता ने आगर मालवा जिले में राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश

मंदसौर 30 जुलाई 24/ राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर 24 घण्टे के अंदर आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करवाएं, यदि पटवारियों द्वारा समयावधि में अमल की कार्यवाही नहीं किए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करें। यह निर्देश संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने आगर-मालवा जिले के राजस्व अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर दिए। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि यदि तीन दिन से अधिक की अवधि तक निराकरण पोर्टल पर दर्ज नहीं हुआ तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में राजस्व न्यायालय वार लंबितनामान्तरण,बंटवारे , डायवर्सन के प्रकरणों की समीक्षा की गई एवं समयावधि में निराकरण कर आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश संभागायुक्त श्री गुप्ता द्वारा राजस्व अधिकारियों को दिए गए।उन्होंने निर्देश दिए कि अविवादित नामान्तरण, बंटवारे के प्रकरणों का निराकरण लोक सेवा गारंटी अधिनियम में नियत समयावधि में करना सुनिश्चित करे, बंटवारे के प्रकरणों मे बटान्कन एवं नक्शा तरमीम आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज कराएं । राजस्व महाअभियान के दौरान शत प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण करे। अविवादित नामान्तरण के प्रकरणों मे विज्ञप्ति जारी करने के 15 दिवस की अवधि में कोई आपत्ति नहीं आये तो तत्काल नामान्तरण कर दे, क्रेता-विक्रेता की उपस्थिति राजस्व न्यायालय मे अनिवार्य नहीं है।आरसीएमएस पोर्टल पर अभिलेख दुरुस्ती का काम एसडीएम समयावधि में करे।

संभागायुक्त श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अधिसूचित सेवाओ मे समयावधि में प्रकरणों का निराकरण किया जाये। राजस्व महाअभियान के तहत किसानों की ईकेवायसी का काम प्राथमिकता से करे, रोजगार सहायक, पटवारी, कोटवार की ड्यूटी लगा कर ईकेवायसी करवाये। किसानों को सूचित कर ईकेवायसी के लिए उपस्थित करवाए।

संभागायुक्त श्री गुप्ता ने सहकारिता विभाग के अधिकारी को पैक्स संस्थाओं के माध्यम से लक्ष्य अनुसार किसानों के ईकेवायसी करवाने के निर्देश दिये। ईकेवासी के लिए किसानों को मोबाइल पर मैसेज करे, गांवों में डोन्डी पीटवाकर किसानों को सूचित किया जाए। इस सप्ताह में जिले मे 25 प्रतिशत से अधिक हो ईकेवायसी करवाना सुनिश्चित करे। नक्शा पर तरमीम भी शत-प्रतिशत करें।योजना बना कर योजनाबद्ध तरीके से काम करे। उन्होंने स्वामित्व योजना की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। सायबर तहसील की प्रगति की समीक्षा की गई। संभागायुक्त श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों से संबंधित आवेदनों का निराकरण कर जवाब तत्काल भिजवा दे।

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने बैठक में तहसीलवार राजस्व विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में डिप्टी कमिश्नर श्री रणजीत सिंह, डिप्टी कमिश्नर लैण्ड रिकार्ड श्रीमती गरिमा रावत, एडीएम श्री आरपी वर्मा, एसडीएम आगर श्रीमती किरण बरबडे, एसडीएम सुसनेर श्री मिलिन्द ढोके सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

================

राजस्‍व अभियान अंतर्गत ग्रामों में आयोजित हो रहे शिविर

मंदसौर 30 जुलाई 24/ प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के भूमि रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने तथा राजस्व संबंधित विवादों का निराकरण करने के उद्देश्य से राजस्व अभियान का संचालन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। जिसके तहत जिले में राजस्‍व अभियान अंतर्गत वि‍विभन्‍न ग्रामों शिविर का आयोजन किया गया । अभियान के दौरान आरसीएमएस पर लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण, नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शा तरमीम, समग्र ई केवायसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग, पीएम किसान सैचुरेशन, स्वामित्व, फार्मर रजिस्ट्री, प्रचार-प्रसार, पुरूस्कार की गतिविधियां संचालित की जाएगी। राजस्व महा अभियान के जिले में बी- 1 का वाचन किया गया। फोटो संलग्‍न

================

सभी जिलाधिकारी प्राथमिकता के साथ लोगों की समस्याओं को सुनें : कलेक्टर

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने जन सुनवाई के दौरान 112 लोगों की समस्याएं सुनी

मंदसौर 30 जुलाई 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने सुशासन भवन में प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई में 112 ग्रामीण जनों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने जन सुनवाई के दौरान जिला अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष तौर पर सभी अधिकारियों को कहा कि आम लोगों की समस्याओं का पहली प्राथमिकता में समाधान करें तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुने। जन सुनवाई के दौरान नामांतरण, बटवारा, अतिक्रमण, पीएम आवास, आयुष्मान योजना का लाभ लेने इत्यादि प्रकरण के आवेदन आये। जिस पर उन्होंने त्वरित निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सभी जिलाधिकारी, ऑनलाइन वीसी के माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार जुड़े थे।

==================

आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने के लिए अस्पताल में भर्ती होने से पूर्व कार्ड दिखाना जरूरी

जनसुनवाई में कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ के लिए प्रेरित किया

मंदसौर 30 जुलाई 24/ आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने के लिए मरीज को अनुबंधित अस्पतालों में अपना इलाज प्रारंभ करने से पूर्व कार्ड दिखाना जरूरी है, कार्ड दिखाने के पश्चात अस्पताल की प्रक्रिया शुरू होती है। उसके पश्चात ही आयुष्मान कार्ड से अनुबंधित अस्पताल को भुगतान होता है। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड का लाभ उन अस्पताल में ही मिलता है, जो कि अनुबंधित अस्पताल है। अगर कोई अस्पताल आयुष्मान कार्ड से अनुबंधित नहीं है तो, उन अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिलता है। इसलिए इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए कि, अगर आयुष्मान कार्ड का लाभ लेना है तो अनुबंधित अस्पतालों में ही इलाज करना चाहिए।

============

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर गांधीसागर अभ्यारण्य क्षेत्र के स्कूलों में आयोजन हुआ

पारिस्थितिक तंत्र में बाघों के महत्व विषय पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

मंदसौर 30 जुलाई 24/ अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस के उपलक्ष में अभयारण्य गाँधीसागर वन मंडल मंदसौर अभयारण्य के आस पास के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस का आयोजन किया। कुल 08 शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के बच्चे हुए सम्मिलित। बाघ दिवस अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमो में शासकीय उच्चतर माध्यमिक गांधी सागर नंबर 3 , गाँधीसागर नम्बर 08, ग्राम चैनपुरिया, बस्सी एवं बैसला में स्कूली बच्चों को पारिस्थितिक तंत्र में बाघों के महत्व के विषय पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया व बच्चों को बाघ संरक्षण पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई तथा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया।

==============

राजस्‍व महाअभियान अंतर्गत 31 जुलाई को निम्‍न गांवों मे लगेगा कैम्‍प

मंदसौर 30 जुलाई 24/ अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि राजस्‍व महा‍अभियान (2.0) 31 अगस्‍त 2024 तक कैम्‍प आयोजित किये जाएगें। जिसके अंतर्गत हल्‍के के ग्रामों में बी-1 वाचन, नक्‍शे में तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन, समग्र आधार से ई केवायसी, खसरा से समग्र आधार से लिकिंग, फार्मर रजिस्‍ट्री का सीमांकन, नामातरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्‍ती, स्‍वामित्‍व योजना, पीएम किसान ई-केवायसी, डीबीटी का शत-प्रतिशत क्रियान्‍वयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत 31 जुलाई को अचेरी, गुराडियादेदा, बुचाखेड़ी, अचेरा, किटीयानी, कायमखेड़ा, कोलवा, चिपलाना, नेतावली एवं भोलिया में कैम्‍प आयोजित किये जाएगें।

==========

जिले में अब तक 422.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 30 जुलाई 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 422.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 209.6 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 28 मि.मी., सीतामऊ में 38.6 मि.मी. सुवासरा में 24.0 मि.मी., गरोठ में 16.4 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 18 मि.मी., धुधंड़का में 8 मि.मी., शामगढ़ में 4.6 मि.मी., संजीत में 5 मि.मी., कयामपुर में 53 मि.मी. एवं भावगढ़ में 14 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 290 मि.मी., सीतामऊ में 437 मि.मी. सुवासरा में 594.6 मि.मी., गरोठ में 433.7 मि.मी., भानपुरा में 359.6 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 225 मि.मी., धुधंड़का में 376 मि.मी., शामगढ़ में 673 मि.मी., संजीत में 371.0 मि.मी., कयामपुर में 400.1 मि.मी. एवं भावगढ़ में 489 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1297.05 फीट है।

============

जीवन में सहनशीलता का होना जरूरी है, सहनशीलता बनाये रखे- रमणीककुंवरजी

मन्दसौर। यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से भी आप पर क्रोध करें, तो आप अपनी सहनशीलता के गुण को मत छोड़ों, जहां सहनशीलता है वहां प्रेम है, वात्सल्य है, जहां सहनशीलता नहीं वहां क्रोध है, क्लेष है, जीवन में हमें सहनशीलता रखना ही चाहिये। इसी से मानव जीवन में कई प्रकार के विवादों से बचा रहता है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. ने शास्त्री कॉलोनी नईआबादी स्थित श्री जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने मंगलवार को यहां व्याख्यान में कहा कि संतों ने हमें अपने जीवन में सहनशीलता और समभाव में रहने की प्रेरणा दी है। तुलसीदास ने भी अपने ग्रंथों में यही संदेश दिया है। जहां समभाव मेलमिलाप नहीं होता, संवाद नहीं होता वहां केवल वैमनस्यता या कटूता ही होती है। जिस घर में सास बहू, मॉ बेटी बनकर रहती है वह घर स्वर्ग के समान है। लेकिन यदि सास बहू में रोज विवाद होता है , छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता है तो वह परिवार कभी एक रह नहीं सकता। इसलिये अनावश्यक विवादों से बचना है तो समभाव में रहो सहनशीलता बनाये रखो।
संगठन में शक्ति है इसलिये संगठित रहो– साध्वीजी ने कहा कि संगठन में अद्भूत शक्ति होती है। संगठन की शक्ति से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान संभव है। जहां लोग संगठित होते है उस स्थान पर सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। संचालन पवन जैन (एच.एम.) ने किया।
फोटो संलग्न-
————-
पाप कर्म करने से डरो, पापकर्म होने पर पश्चाताप करो- योग रूचि विजयजी
मन्दसौर। संसार में कोई भी मनुष्य पाप कर्म-पुण्य कर्म के बंधनों से मुक्त नहीं है। जीवन में यदि हम पाप कर्म करेंगे तो उसका परिणाम हमें दुख के रूप में भुगतना ही पड़ेगा लेकिन यदि हम पुण्य कर्म करेंगे तो उसका परिणाम शुभ व आनंदमयी होगा इसलिये जीवन में पुण्य कर्म करो, पापकर्म नहीं।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत योगरूविजयजी म.सा. ने नईआबादी स्थित आराधना भवन हाल में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने मंगलवार को यहां धर्मसभा में कहा कि संसार में कोई भी मनुष्य कर्म बंधन से मुक्त नहीं है। यदि हम पाप कर्म करेंगे तो इसका फल हमें भोगना ही है। इसलिये पापकर्म से बचो।
पश्चाताप करो- संतश्री ने कहा कि जाने अनजाने में हम से पापकर्म होना स्वाभाविक है यदि पापकर्म हो जाये तो सच्चे मन से उसका पश्चाताप करो। पश्चाताप की भावना ही हमारे पापकर्म का प्रभाव कम कर सकती है।
ईर्ष्या पापकर्म को जन्म देती है-  संतश्री ने कहा कि ईर्ष्या की भावना पापकर्म को जन्म देती है। यदि हमें पाप कर्म से बचना है तो सर्वप्रथम ईर्ष्या भाव को अपने मन में नहीं आने दे, जीवन में समभाव रखे यही आत्मसुख का आधार है।
सच्चे मन से किया गया पश्चाताप पापकर्म कर देता है- संतश्री ने कहा कि हम पापकर्म हंसते-हंसते करते है। लेकिन जब उसका फल भोगना होता है तो रोते रोते भोगते है। हमें पापकर्म होने पर सच्चे मन से पश्चाताप करे, पापकर्म होने पर यदि मन में पश्चाताप के भाव है तो पापकर्म का प्रभाव कम हो जायेगा। संचालन दिलीप रांका ने किया।
==========
देश की दिशा तय करना और देश में अच्छे नागरिक तैयार करना शिक्षकों का गुरुतर दायित्व – अ.भा. संगठन मंत्री श्री कपूर
म.प्र. शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक मंदसौर में सम्पन्न

मन्दसौर। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक पशुपतिनाथ विश्रांति गृह मन्दसौर में संपन्न हुई। बैठक अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री महेंद्र कपूर, अतिरिक्त महामंत्री श्री संजय राऊत, प्रदेश के प्रभारी श्री मोहन पुरोहित प्रदेश के संगठन मंत्री श्री हिम्मतसिंह जैन, प्रांताध्यक्ष श्री क्षत्रवीर सिंह राठौड़, प्रांतीय महामंत्री श्री राकेश गुप्ता, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री विनोद कुमार पुनी तथा प्रांतीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी, आयाम प्रमुख एवं सह प्रमुख प्रदेश के समस्त जिलाध्यक्ष, जिला सचिव, सभी संभागीय अध्यक्ष व संभागीय सचिव की उपस्थिति में संपन्न हुई
कार्यक्रम में अखिल भारतीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर ने कहा कि आज हमारे देश में गुरु परंपरा धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है । शिक्षक केवल पाठ्यक्रम तक सीमित हो रहे हैं। गुरु शिष्य परंपरा को कायम रखने के लिए हमारे विद्यालय में जो बच्चे आते हैं उन्हें सही दिशा प्रदान कर स्वस्थ एवं आदर्श नागरिक बनाने का कार्य एक गुरु ही करवा सकते हैं । देश की दिशा तय करना और देश में अच्छे नागरिक तैयार करना शिक्षकों का गुरुतर दायित्व हैं । हमारे समाज में गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है।
आपने कहा कि भारत देश को 2045 तक विकसित भारत संकल्प बनाने का जो सपना देखा गया है । उसे केवल शिक्षक ही सफल करवा सकते हैं। जहाँ व्यवस्था है ,संस्कार है ,जीवन है। आपने कहा कि शिक्षक अंतिम क्षण तक शिक्षक बना रहता है वह कभी भूत पूर्व नहीं होता , शिक्षक का कार्य अभूतपूर्व होता है। छोटे-बड़े सभी को वह अपना परिवार मानता है। विदेशी संस्कृति के अपनाने से भारतीय संस्कृति का ह्ास हुआ है। वर्तमान समय में हमारे देश एवं संस्कृति पर प्रहार हो रहे हैं, परिवारों मे विघटन हो रहा है । यह सब केवल गुरु परंपरा को समाप्त करने के लिए हो रहे हैं। आज इन परंपरा को बचाना हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती है। इन चुनौतियों को स्वीकार करना होगा। हमें हमारे देश को सही दिशा प्रदान करने के लिए ऐसे छात्रों का निर्माण करना है ,जो देशभक्त होकर भारत की प्रगति के संवाहक हो सके । भारत को विश्व गुरु बना सके। समाज में परिवर्तन करने हेतु ‘हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ’’ इस विषय पर पूर्व प्रांत अध्यक्ष श्री लच्छी राम इंगले ने अपने विचार रखे ।
प्रदेश प्रभारी श्री मोहनपुरोहित ने संगठन में ही शक्ति है एवं ‘‘ पंच प’’ सामाजिक समरसता, पर्यावरण ,कुटुंब प्रबोधन, स्व का संकल्प एवं नागरिक कर्तव्य पर विचार रखे । प्रांताध्यक्ष श्री क्षत्रवीर सिंह राठौड़ ने शिक्षकों की समस्याओं एवं समाधान की दिशा में किए गए कार्यों एवं वर्तमान समय में त्वरित समस्याएं आई थी उनका त्वरित समाधान कराया की विस्तृत चर्चा की गई । वर्ष 2023 – 24 के आय व्यय की सीए की ऑडिट रिपोर्ट प्रांतीय कोषाध्यक्ष विनोद कुमार पुनी ने प्रस्तुत की।
दो दिवसीय आयोजन में प्रथम दिवस प्रांतीय पदाधिकारियो की बैठक दूसरे दिन चार सत्रों में बैठक सम्पन्न हुई। आभार प्रांतीय महामंत्री राकेश गुप्ता ने माना।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}