निरंतर निकाली जा रही प्रभातफेरी मेलखेड़ा में जिससे स्वास्थ लाभ राम नाम लाभ कई मंदिरों के भगवान दर्शन व धर्मलाभ मिल रहा
मेलखेड़ा में प्रातः 5:30 बजे महावीर हनुमान मंदिर मेलखेड़ा चौराहा से प्रारंभ होकर गांव के सभी देव स्थानों का भ्रमण किया जाता है!
मेलखेड़ा हनुमान मंदिर से चलकर गरोठ रोड नई आबादी बर्दिया रोड खोडियार माताजी मंदिर से होकर मेलखेड़ा गांव में भावसार मंदिर सोनी जी का मंदिर गणेश जी मंदिर काला मंदिर लक्ष्मीनारायण मंदिर(बड़ा मंदिर) भठवाड़ा मंदिर शीतलामाता मंदिर तक सभी देवस्थानो के दर्शन के पश्चात वापिस हनुमान जी मंदिर पर राम स्तुति प्रार्थना के बाद समापन होता है! प्रभातफेरी ग्रुप द्वारा लगभग पूरे नगर भ्रमण 3से 4 किलोमीटर का होता है! प्रभातफेरी में चौराहे से सनातन धर्म से जुड़े सभी माता बहने सहित बुजुर्ग व युवाजन प्रभातफेरी में भाग लेते है और पूरे नगर भ्रमण में साथ में भजन कीर्तन निकलते है! प्रभातफेरी में निरंतर आने वाले प्रभातफेरी सदस्य बंशीलाल काला पूर्व जनपद सदस्य कन्हैयालाल मतवाला पूर्व सरपंच सुभाष डाया रौनक मुजावदिया (वार्ड पंच) मनीष मुजावदिया घनश्याम सेठिया नागेश मुजावदिया गोविद भाटी ने बताया कि प्रभातफेरी में सुबह जल्दी उठने से कई फायदे हैं जैसा डाक्टर भी बोलते हैं की सुबह की शुद्ध हवा स्वास्थ के लिए लाभदायक है इसके अलावा पैदल घूमना होता है व सुबह सुबह सभी देव स्थानों के दर्शन व रामनाम का कीर्तन लाभ मिलता है! प्रभातफेरी में बुजुर्ग महिलाएं माताएं बहिनें युवाजन सैकड़ों की संख्या में समीलित होते है: विगत दिनों प्रभातफेरी ग्रुप द्वारा सावन के महीने में कंकाली माताजी मंदिर प्रांगण में ग्रुप के द्वारा सभी सदस्यों का सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया था जिसमे सेकडो भक्तजनों ने प्रसादी का लाभ लिया! प्रभातफेरी ग्रुप सभी ग्रामवासियों से अपील करती है की सभी अधिक से अधिक संख्या में प्रभातफेरी में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेवे।