सायबर सुरक्षा अभियान का पैरामाउंट एकेडमी से प्रारंभ किया गया

सायबर सुरक्षा अभियान का पैरामाउंट एकेडमी से प्रारंभ किया गया
सीतामऊ।सायबर सुरक्षा अभियान सायबर सुरक्षा के तहत सीतामऊ थाना प्रभारी मोहन मालवीय ने पैरामाउंट एकेडमी सीतामऊ के छात्र छात्राओं से चर्चा की एवं बढ़ते हुए सायबर क्राइम के जाल एवं इन जालों में आज के यूवाओ को किस तरह लिप्त हो रहे ओर उन्हें कैसे कैसे प्रलोभन देकर फंसाया जाता ओर युवा में किस तरह अपना जीवन का महत्वपूर्ण समय खराब ओर बर्बाद कर रहे इन सब से कैसे बचा जा सकता है और हमें मोबाइल का उपयोग करते हुए क्या क्या सुरक्षा एवं सावधानी बरतनी चाहिए इस के बारे के जानकारी प्रदान की साथ ही सायबर के जाल से कैसे बचा जा सकता है इस विषय पर छात्र छात्राओं से खुल कर चर्चा की ओर बच्चों के प्रश्नों का समाधान एवं जागरूक किया।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य अनिल शर्मा ने थाना प्रभारी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यापक गण मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन पी टी आई संजय चौहान ने किया।