मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 जनवरी 2024  रविवार

======================

हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस
उप मुख्‍यमंत्री श्री देवड़ा ने राष्ट्र झंडा वंदन कर ली परेड की सलामी

मंदसौर 27 जनवरी 24/ गणतंत्र दिवस जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम स्थानीय राजीव गांधी महाविद्यालय क्रीडा परिसर में आयोजित कियागया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्‍यप्रदेश शासन के उप मुख्‍यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने झंडा वंदन कियातथा परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि उप मुख्‍यमंत्री श्री देवड़ाद्वारा मुख्यमंत्री जी का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। संदेश में उन्होंने कहा की, प्रियप्रदेशवासियो, भारतीय गणराज्य के 75 वें गणतंत्र दिवस के मंगल अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवंशुभकामनाएँ। आज येअमृत काल का पुण्य प्रताप है कि स्वतंत्र भारत के अमृत महोत्सव के अभूतपूर्व आयोजनके बाद अब गणतंत्र भारत के अमृत महोत्सवका शुभागमन हुआ है। देश के जन-गण-मन में देशभक्ति के अपारउत्साह और उमंग का महासागर हिलोरें ले रहा है। राज्य सरकार की पहल पर पहली बार गणतंत्र दिवस कीपरेड में शामिल हुए जिला पुलिस बैण्ड की धुन पर बजते देशभक्ति के तराने, देश के लिए जीने और देश केलिए मरने की प्रेरणा दे रहे हैं। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर सहित, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्रीयशपाल सिंह सिसौदिया, श्री नानालाल अटोलिया, सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव,पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुमार सत्‍यम, अपरकलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, एएसपी श्री गौतम सोलंकी, सहित जिला अधिकारीगण, पार्षदगण वमीडिया प्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 15 प्लाटून द्वारा आकर्षक परेड आयोजित की गई। जिलास्तरीय प्लाटून में पहली बार सैनिक स्कूल का प्लाटून भी शामिल हुआ। सधी हुई परेड में सीनियर डिवीजन मेंप्रथम जिला पुलिस बल, दूसरे में विशेष सशस्त्र बल एवं तृतीय एनसीसी सीनियर डिवीजन बॉयज को प्रदानकिया गया। जूनियर डिवीजन में प्रथम सैनिक स्कूल मंदसौर, दूसरे में एनसीसी शाऊमावि क्रमांक 2 तथातीसरे में एनसीसी सेंट थॉमस को प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनीविभागीय योजनाओं पर केंद्रित आकर्षक झांकिया भी प्रस्तुत की गयी। झांकियों में प्रथम पुरूस्कार महिला एवंबाल विकास विभाग को, दूसरा पुरस्कार जल निगम व पीएचई विभाग को एवं तृतीय पुरस्कार उद्यानिकीविभाग को दिया गया। विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रस्तुतियां दी गई। इसमें प्रथम पुरस्कारकबीर इंटरनेशनल स्कूल गुड़भेली पिपलिया मंडी, दूसरा सेंट थॉमस स्कूल को दिया गया। इसके साथ हीदलोदा पब्लिक स्कूल द्वारा पिटी प्रदर्शन किया गया। साई पब्लिक स्कूल दलौदा द्वारा मलखंब की प्रस्तुति दीगई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कबीर इंटरनेशनल स्कूल गुड़भेली पिपलिया मंडी को उपमुख्‍यमंत्री श्री देवड़ा ने 21 हजार रुपये प्रदान किए। सेंट थॉमस स्कूल, दलोद पब्लिक स्कूल, श्री साई पब्लिकस्कूल को 11-11 हजार रुपए प्रदान किए।उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने लोकतंत्र सेनानी श्री गोपाल पटवा, श्री सुरेंद्र राठौर, श्री नारायण चौहान,श्री कांतिलाल रुनवाल का सम्मान किया। इसके साथ ही विधानसभा निर्वाचन के दौरान महिला कर्मियों केद्वारा मतगणना कार्य करवाने पर सभी महिला कर्मचारियों के साथ में फोटोग्राफी भी की गई। इस अवसर परउप मुख्यमंत्री ने सभी महिला कर्मियों को शुभकामनाएं भी प्रदान की। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि नेबेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, सामान्य नागरिकों एवं विभागों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र वपुरस्कार देकर सम्मानित किया। अन्त में राष्ट्रगान के पश्चात् समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री जे. के. जैन द्वारा किया गया।

जनसंपर्क विभाग द्वारा लग गई प्रदर्शनी का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री ने किया

गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम के पश्चात उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने जनसंपर्क विभाग द्वारा कॉलेज ग्राउंड में लगाई गई भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को दर्शाते हुए प्रदर्शनी काशुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी पर नया भारत नया विधान पर आधारित थी। जिसमें भारतीय न्याय संहिता2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 महिला सुरक्षा से संबंधितजानकारियां प्रदान की गई।

=====================
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्‍यमंत्री श्री देवड़ा, जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारियों ने विद्यार्थियों के साथ किया विशेष मध्यान भोजन

ग्राम बाग्या के शासकीय विद्यालय में हुआ विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम
25 लाख रुपए की लागत से ग्राम बाग्या में मांगलिक भवन बनाया जाएगा

मंदसौर 27 जनवरी 24/ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्‍यप्रदेश शासन के उप मुख्‍यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम बाग्या में शासकीय स्कूल में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में भाग लिया। सबसे पहलेउन्होंने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बहुत सारी शुभकामनाएं प्रदान की। स्कूली बच्चों को उद्बोधन देते हुएकहा कि बच्चे अपनी पढ़ाई पर विशेष तौर पर ध्यान दे। पढ़ाई के माध्यम से ही एक अच्छे भविष्य का निर्माणकिया जा सकता है। अच्छी पढ़ाई करने से अच्छे-अच्छे पदों को प्राप्त किया जा सकता है। उप मुख्यमंत्री नेघोषणा करते हुए कहा कि ग्राम बाग्या में 25 लाख रुपए की लागत से मांगलिक भवन का निर्माण कियाजाएगा। इस दौरान उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि हम सभी को स्वच्छता के क्षेत्र में और बेहतर काम करनाचाहिए। सफाई करने में किसी भी व्यक्ति को संकोच नहीं करना चाहिए। उन्होंने सभी ग्रामीण जनों से भी कहाकि प्रतिदिन एक घंटा सफाई के लिए श्रमदान जरूर करें। उससे बच्चे भी शिक्षा ग्रहण करते हैं। सभी व्यक्तिअपने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें, वही सच्ची देश सेवा होती हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश कोआजादी प्राप्त कराने में बहुत सारे शहीदों का योगदान है। उनके दिए हुए बलिदान को हमें कभी भी नहींभूलना चाहिए। आज उन्हीं शहीदों की बदौलत है कि हम लोग खुली सांस ले पा रहे हैं। विकसित भारत संकल्पयात्रा के माध्यम से पात्र व्यक्ति जो की शासकीय योजना के लाभ से वंचित था। उनको लाभ प्रदान करने कामकिया गया। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लाखों लोगों को फ्री में इलाज की सुविधा मिली है। इस दौरान श्रीनानालाल अटोलिया, जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्यगण, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओजिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, एएसपी श्री सोलंकी, बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी, ग्रामीण जन, पत्रकारमौजूद थे।

=================

सुशासन भवन मे कलेक्‍टर ने किया झंडा वंदन

मंदसौर 27 जनवरी 24/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन में झंडा वंदन किया किया । इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री विशाल सिंह चौहान, जिला अधिकारीएवं कर्मचारी उपस्थित थे।

=======================
उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल व्यक्ति श्री राजेश के हाल-चाल पूछे

सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ को बेहतर इलाज के दिए निर्देश

मंदसौर 27 जनवरी 24/ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर जिला चिकित्सालय पहुंचकर वहां पर भर्ती मरीज श्री राजेश पोरवाल के हालचाल पूछे। मरीज राजेश की विगत दिनों घरेलू गैस सिलेंडर के कारणदुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हाल-चाल पूछने के दौरान उन्होंने सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ को निर्देश देते हुआ कहा कि घायल व्यक्ति का बहुत अच्छे से इलाज करें।इलाज में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने घायल व्यक्ति के परिजनों सेचर्चा की। घायल व्यक्ति के परिवार जनों को भी सांत्वना प्रदान की। फोटो

========================

मंदसौर में क्रिकेट का महाकुंभ वीपीएल 2 का आयोजन 2 फ़रवरी से

– अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ी होंगे प्रतियोगिता में शामिल
मंदसौर। शहर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के लिए इस वर्ष भी गनेडीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वात्सल्य प्रीमियर लीग 2 का आयोजन किया जा रहा है। 2 फ़रवरी से नूतन स्कूल खेल परिसर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारी पूर्ण हो चुकी है।इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ी भी भाग लेंगे।वही स्थानीय खिलाड़ी भी बल्ले और गेंद से अपने जौहर दिखायेंगे। 11 फ़रवरी को प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच खेला जाएगा।
– ये खिलाड़ी होंगे आकर्षण का केंद्र
वीपीएल में जो खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उसमे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की और से खेल चुके अमन खान,  किंग्स 11 पंजाब की और से खेल चुके शिवम सिंह, रमनदीप सिंह  (केकेआर), शुभम् गढ़वाल (राजस्थान रॉयल्स), दीपक पुनिया (मुंबई इंडियंस), मोहित राठी (किंग्स 11 पंजाब) तथा भारत की और से अंडर 19 विश्व कप खेल चुके मयंक रावत भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
– इन टीमो के बीच होंगे मुक़ाबले
वात्सल्य प्रीमियर लीग में श्री मोहन मेघनानी, श्री रमेश अग्रवाल की  (सफल वॉरियर्स) श्री विशाल गोयल की (मंदसौर मावेरिक्स) , श्री निरांत बग्गा की (सर्क स्पार्टन्स), श्री सुधीर लोढ़ा, श्री उपेन्द्र भूता की टीम (राज राइडर्स), श्री पीयूष गर्ग, श्री कपिल नाहटा की (मंदसौर इंडियंस) तथा रजत डोसी की *मंदसौर स्ट्राइकर* टीम प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।

=================

बाजखेड़ी में हर्षोल्लास के साथ मनाया 75वां गणतंत्र दिवस


मन्दसौर। ज्ञानोदय शिक्षण समिति द्वारा मदरसा नूरे चिश्तियां ग्राम बाजखेड़ी में गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित अतिथि भाजपा दक्षिण मण्डल मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सादिक भाई, मदरसा नूरे चिश्तिया संचालक एवं अल्पसंख्यक ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लाला भाई अजमेरी ने झण्डावंदन किया। उसके पश्चात् राष्ट्रगान कर मिठाई वितरित की गई।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए मदरसा नूरे चिश्तिया संचालक एवं अल्पसंख्यक ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लाला भाई अजमेरी ने कहा कि भारत के संविधान के नियमों का पालन करना हम सभी का कर्तव्य है। हमारी भावना देशभक्ति की होनी चाहिए। तथा सभी एक साथ कौमी एकता का परिचय देकर देश के विकास में अपनी भूमिका निभाए।
मदरसा नूरे चिश्तियां संचालक एवं अल्पसंख्यक ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लाला भाई अजमेरी, भाजपा दक्षिण मण्डल मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सादिक भाई गामा खानपुरा, सरपंच ललिता अहिरवार उपसरपंच प्रतिनिधि मुबारिक भाई, कासम भाई हाजी, मुल्ताज मौलाना, अय्युब भाई सदर, हबीब हाजी, अकील शाह, विद्यालय प्रधान मंजू भावसार, सद्दाम हुसैन, सविता सोपड़ा, सुनील शर्मा, विशाल शर्मा,  जन्नत बी, बानो बी, इब्राहिम भाई पत्रकार आदि उपस्थित थे।

===================

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एवं राष्ट्रीय मुस्लिम पसमांदा महासंघ ने भारत माता चौराहा पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गणपतंत्र दिवस


मन्दसौर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एवं राष्ट्रीय मुस्लिम पसमांदा महासंघ के संयुक्त तत्वावधन में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भारत माता चौराहा पर 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया के सानिध्य में झण्डावंदन किया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं भाजपा जिलाध्यख श्री नानालाल अटोलिया ने संबोधित करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि सभी भारत  को विकसित देश बनाने में अपना योगदान दे।
कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मदनलाल राठौर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, मुकेश काला, धीरज पाटीदार, भाजपा मण्डल अध्यक्षगण अजय आसेरी, अरविन्द सारस्वत, विनय दुबेला, हितेश शुक्ला, राजू चावला, राम कोटवानी, राजाराम तंवर, गणपत आंजना, मिथुन वप्ता, अनूप माहेश्वरी, प्रदीप सोनी, धर्मेन्द्र जटिया, विक्रम सम्राट, राजेश नामदेव, कपिल भण्डारी, सुषमा आर्य, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला गुप्ता, किरण मण्डोवरा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शाकीर गढ़वी, अजीजुल्लाह खान, जुल्फीकार अली शाह, शकील खान नुरानी, रशीद खान रोदेवाला, अल्तमस अंसारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन शकील खान नुरानी ने किया एवं आभार अजीजुल्लाह खान ने माना।

========================

कैलाश मार्ग व्यापारी संघ द्वारा झण्डावंदन किया

मन्दसौर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर कैलाश मार्ग व्यापारी संघ द्वारा झण्डावंदन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुष्यंत सेठिया, हाजी एहसान मोहम्मद, नेमकुमार पोरवाल, अब्बासभाई बोहरा, संजय भाई ने झण्डा फहराया व राष्ट्रगान किया।
मुख्य वक्ता श्री सेठिया ने कहा कि कैलाश मार्ग पर इसी प्रकार का कार्यक्रम कई वर्षों से चला आ रहा है। श्री अब्बासभाई ने कहा कि कौमी एकता की मिसाल कैलाश मार्ग पर देखी जा सकती है। कार्यक्रम का संचालन पं. प्रहलाद शर्मा ने किया। आभार जाकिर भाई नागौरी ने माना। इस अवसर पर बच्चों को पुरस्कार दिये एवं मिठाई भी वितरित की गई।

===========================

मप्र अजाक्स मंदसौर द्वारा कार्यालय पर 75वां गणतंत्र दिवस मनाया

मन्दसौर। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अजाक्स कार्यालय पर  जिलाध्यक्ष श्री प्रहलाद कुमार सूर्यवंशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस  दौरान बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा संविधान के अनुरूप चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सूर्यवंशी, वरिष्ठ जिला सचिव रघुवीर मालवीय, जिला सचिव मनोज कुमार धानिया, जिला सचिव जगदीश खींची, मंदसौर ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र गोयल, बामसेफ जिलाध्यक्ष गोवर्धनलाल परमार , मल्हारगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र कुमार चौहान, जिला संयुक्त सचिव राकेश डांगी, अनिल दायमा, जिला संयुक्त सचिव सुनील राठौर, उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार द्वारा धानिया द्वारा किया गया, तथा आभार रामनिवास सूर्यवंशी द्वारा व्यक्त किया गया।

==========================

ग्राम बालागुढ़ा में 75वें गणतंत्र पर हुआ ध्वजारोहण
विद्यार्थियों ने दी देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियां

मन्दसौर। एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालागुड़ा में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न हुआ जिसमें गांव के समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया।
सर्वप्रथम मां शारदे के श्री चरणों में पुष्पहार अर्पित कर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रदान की गई। उसके पश्चात संस्था प्राचार्य श्री शांतिलाल विजय ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र का गौरव बढ़ाया। अध्यक्षता ग्राम पंचायत बालागुड़ा के सरपंच मंजू प्रकाश पाटीदार मुख्य अतिथि जनपद सदस्य कमलेश पाटीदार ,उपसरपंच शांति देवी दिनेश पाटीदार,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि गोविंद शर्मा, दुग्ध डेरी अध्यक्ष दशरथ पाटीदार, दुग्ध डेरी सचिव घनश्याम पाटीदार नंदकिशोर  पटेल, जिला मीडिया प्रभारी नीलेश शुक्ला, ग्राम पंचायत सचिव लालसिंह शक्तावत, दिनेश पाटीदार सर, गोपाल पाटीदार आदि सम्माननीय में बच्चों के कार्यक्रम की भरपूर सराहना की। प्रथम प्रस्तुति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बालिका मनीषा और उनके साथी ने राम आएंगे पैरोडी पर बहुत ही शानदार अपनी कला का प्रदर्शन किया, माध्यमिक विद्यालय के बालकों ने पिरामिड बनाकर समस्त दर्शकों का मनमोहन लिया, दिशा एकैडमी से नन्हे नन्हे बच्चों ने रामायण का संपूर्ण मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया, श्री सिद्धिविनायक साइंस एकेडमी बालागुड़ा के छात्र-छात्राओं में भी देशभक्ति से और क्रोध अपनी प्रस्तुतियां दी, सरस्वती शिशु मंदिर बालागुड़ा के छात्र-छात्राएं भी किस राष्ट्रीय पर्व में सम्मिलित हुए साथ ही कन्या प्राथमिक विद्यालय की नन्ही नन्ही बालिकाएं भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर पीछे नहीं रही और शानदार अपनी प्रस्तुति दी। भारती पूजा ज्ञान मंदिर बालागुड़ा के छात्र-छात्राओं ने भी अपना योगदान दिया। मंचासीन अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रेरणापूर्ण उद्बोधन दिए । इस उपलक्ष पर समस्त संस्थाओं के संस्था प्रभारी भारतीय पूजा ज्ञान मंदिर से अंबालाल पाटीदार, सिद्धिविनायक साइंस एकेडमी से श्याम मोहन शर्मा, दिशा एकेडमी से अरविंद पाटीदार,सरस्वती शिशु मंदिर से श्री शक्तावत और शिक्षक साथियों के साथ ही हजारों विद्यार्थियों और ग्रामीण जनों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
विद्यालय के समस्त शिक्षक साथी दिनेश सोलंकी ,मनोहर लाल सोनी, राजाराम कुमावत, राधेश्याम वर्मा , गंगा मकवाना, प्रकाश पटेल ,राजेंद्र आर्य, वीरेंद्र पाटीदार, राम गोपाल मालवीय, सुधा तिवारी, विष्णु लाल पाटीदार, शैलेश शुक्ला , सोहनलाल कारपेंटर, कालूदास बैरागी, शशि पाटीदार,अशुता पाटीदार, मंगलेश पाटीदार, जयंत पाटीदार, प्राथमिक कन्या विद्यालय से अल्पना पाटीदार, कमल राठौर,जन शिक्षक दिलखुश पाटीदार, संकुल समन्वयक ओम प्रकाश चौहान आदि उपस्थित रहे द्य संचालन कमलेश पाटीदार व आभार संस्था प्राचार्य शांतिलाल विजय ने व्यक्त किया।  पंकज सोनी कंवरलाल हाडा की सेवाएं भी उत्कृष्ट रही । उक्त जानकारी जिला स्काउट गाइड प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने दी।

======================

नियुद्धाचार्य नरेन्द्र श्रीवास्तव उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा द्वारा सम्मानित

मन्दसौर। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के माननीय उपमुख्यमंत्री महोदय श्री जगदीश देवड़ा द्वारा मंदसौर जिले के वरिष्ठ मार्शल आर्ट्स संस्थापक नियुद्धाचार्य श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री दिलीपकुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया सहित गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे।
नियुद्धाचार्य श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव का यह सम्मान भारतीय प्राचीन युद्ध कला ‘नियुद्ध’ को विश्व में खेल के रूप में स्थापित करने को लेकर विश्व मानव अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत किए जाने पर किया गया।
नियुद्धाचार्य श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव को सम्मानित किये जाने पर समस्त नियुद्ध समूह अर्थात वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन, नियुद्ध स्पोर्ट फेडरेशन, नियुद्ध फेडरेशन आफ इंडिया, नियुद्ध (त्रैमासिक खेल पत्रिका), मध्य प्रदेश जीतकुनेडो फेडरेशन, जिला ताइक्वांडो एसोसियेशन मन्दसौर, जिला जीतकुनेडो एसोसियेशन, जिला जूडो एसोसियेशन मंदसौर, नियुद्ध एयरगन एंड आर्चरी स्पोर्ट्स एसोसियेशन मन्दसौर, सत्याश्रय (समाचार पत्र) के समस्त पदाधिकारीगण एवं नियुद्ध गुरुकुल के अध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल, समस्त नियुद्ध गुरु ओमप्रकाश हंसवार, अशोक पालीवाल, शैलेंद्र श्रीवास्तव, ताराचंद नेक्स, नागेश्वर सूर्यवंशी, युवराज सिंह राठौड़, राजीव शर्मा, विजय पारखी, दिनेश परमार, प्रवीण भंडारी, अजय सिंह चौहान, सनी घोड़ेला, आदित्य सुरा, महेश गहलोत, मनीष रैकवार, नयनसी गंगवाल, जितेंद्र पटेल, सुदर्शन आचार्य, अभिरुचि भंडारी, रजत राज श्रीवास्तव, अर्पण भंडारी, हिमांशु सिंह चंद्रावत, विशाखा भट्ट, सना फरीदी, अल्फ़ेज अंसारी, हर्षिता सिसोदिया, वंशिका श्रीवास्तव, दिनेश कुमार मीणा, अपना घर की नियुद्ध गुरु कंकू, नीलम, संजना आदि ने बधाई दी है।

====================

राष्ट्रीय पर्व पर सीतामऊ दहुदी बोहरा मदरसे पर झंडा फहराया गया

सीतामऊ- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के इस राष्ट्रीय पर्व पर सीतामऊ दहुदी बोहरा मदरसे पर झंडा फहराया गया वही आज़ाद चोक पर भी झण्डा फहराया गया इस मौके पर जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडेय पार्षद प्रतिनिधि मुकेश चोरड़िया पुरण दास बैरागी विवेक सोनगरा सभापति सब्बीर हुसैन बोहरा इनायत उल्लाह अल्ताफ हुसैन मुर्तजा हुसैन मुफ्द्ल तय्यब सहित अन्य गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे

========================

नपा कार्यालय पर समारोह पूर्वक मनाया गया गणतं़़त्र दिवस

मंदसौर। नपा परिषद मंदसौर के द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विभिन्न स्थानो पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किये गये। मुख्य कार्यक्रम नपा कार्यालय भवन पर हुआ यहां नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने ध्वजारोहण किया हुडको के डायेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रितेश चावला, नपा सभापतिगणो एवं नपा अधिकारीयो कर्मचारीयो की गरिमामय उपस्थिति में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित जनप्रतिनिधीयो व कर्मचारीयो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये दी। इस अवसर पर नपा सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, नपा सभापतिगण सत्यनारायण भांभी, श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी, निलेश जैन, रमेश ग्वाला, श्रीमती दिपमाला रामेशवर मकवाना, श्रीमती शांतिदेवी दिनेश फरक्या, श्रीमती कौशल्या प्रहलाद बंधवार,  पार्षदगण रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, राम कोटवानी पूर्व नपाध्यक्ष, गोरर्धन कुमावत, दिपक गाजवा, श्रीमती भारती धीरज पाटीदार, राकेश भावसार, युसुफ गौरी, अमन फरक्या, नरेन्द्र बंधवार, नरेश चंदवानी, राजेश सोनी, रामेश्वर मकवाना,     कार्यालय प्रभारी अध्यक्ष अजय मारोठिया, राजाराम तंवर, कन्हैयालाल सोनगरा, बंशीलाल टांक, अजीज उल्लाहखान सहित  कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
==================
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने लाॅ काॅलेज में किया ध्वजारोहण
मंदसौर। शुक्रवार को श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविघालय भवन पर नपाध्यक्ष एवं टस्ट की पदेन अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर हुडको के डायेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, लाॅ कालेज के सचिव रघुवीर सिंह चुण्डावत, टस्टीगण सुखलाल पाटीदार, डाॅ क्षितिज पुरोहित, दशरथसिंह झाला, श्रीमती दिपमाला रामेश्वर मकवाना श्रीमती कौशल्या बंघवार परिवार न्यायालय की न्यायधीश श्रीमती निता गुप्ता, महाविघालय के प्राध्यापकण डाॅ राजेश कौशिक, दिपक बैरागी, डाॅ सीमा श्रीमाल सहित बडी संख्या में विघार्थीगण भी उपस्थित थे। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने गणतंत्र दिव के उपलक्ष्य में विघार्थीयो को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में आज के दिन भारतीय संविधान लागु हुंआ था इसलिये हम सभी गणतंत्र दिवस की महत्ता को समझे तथा देश के महापुरूषो का सम्मान करे क्योकि उन्ही के कारण हमें भारत जैसा गणतंत्र राष्ट मिला कार्यक्रम कें सचिव श्री रघुवीरसिंह ने भ्ज्ञी अपने विचार रखे। संचालन प्रो चंचल शर्मा ने किया। इस अवसर पर विघार्थीयो को पुस्कार भी वितरण किया गया ।
==================
श्रीमती गुर्जर ने मण्डीगेट व पम्प हाउस भवन पर किया  ध्वजारोहण
मंदसौर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने सर्वप्रथम सदर बाजार स्थित मण्डी गेट के ऐतेहासिक इमारत पर ध्वजारोहण किया हुडको के डायेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रितेश चालवा, नपा सभापतिगण निलेश जैन निर्मला नरेश चंदवानी,पार्षद भारती धीरज पाटीदार, कमलेश सिसौदिया, राकेश भावसार, युसुफ गौरी, सीएमओ सुधीर कुंमारसिह, समाजसेवी पं अरूण शर्मा, डाॅ रविन्द्र पाण्डेय, अजीजउल्लाह सर, राजाराम तवंर, कन्हैयालाल सोनगरा, बंशीलाल टांक हेमचंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
==================
नपा के जनप्रतिनिधियो ने भी ध्वजारोहण किया
मंदसौर। नपाध्यक्ष अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस के पावन उपलक्ष्य में नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला ने विघा विहार वाचनालय भवन पर ध्वजारोहण किया। नपा के सभापतिगणो के द्वारा भी विभिन्न स्थानो पर ध्वजारोहण किये गये निलेश जैन ने रामघाट वाटर वक्र्स भवन पर ध्वजारोहण किया गया। रामेश ग्वाला ने खानपुरा आयुवेर्दिक औषधालय भवन एवं श्रीमती कौशल्या बंधवार ने गजा महाराज शपिग काम्पलेक्स पर ध्वजारोहण किया । स्वास्थ्स सभापति दिपमाला मकवाना ने दशुपर कंुज उघान में एवं शांतिदेवी दिनेश फरक्या ने कमला नेहरू स्कुल में ध्वजारोहण किया। सत्यनारायण भांभी ने रामटेकरी पानी की टंकी एवें निर्मला नरेश चंदवानी ने मेघदुत नगर लायबेरी में ध्वजारोहण किया। इन सभी स्थानो पर संबंधित शाखा केे कर्मचारीयो भी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}