सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए

सावित्रीबाई फुले ने शिक्षा को समाज सुधार का माध्यम बनाया-शांता सैनी
मंदसौर। नारी मुक्ति आंदोलन की प्रणेता देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि पर सावित्रीबाई फुले सहकारिता साख संस्था द्वारा दया मंदिर शॉपिंग कांप्लेक्स में एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम के आरंभ में संस्था के संरक्षक श्रीमती शांता देवी फकीरचंद सैनी दया मंदिर, श्रीमती प्रीति रोखले, श्रीमती तुलसा खत्री एवं संस्था अध्यक्ष भैरूलाल राठौड़ द्वारा माता सावित्री देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती शांता सैनी ने कहा कि सावित्रीबाई फुले ने एक और जहां महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया वही शिक्षा को समाज सुधार का एक सशक्त माध्यम बनाया, इसी कारण आज मंदसौर जिले की जिला कलेक्टर, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मंदसौर नगर की प्रथम नागरिक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर मातृशक्ति सुशोभित हो रही है।
कार्यक्रम में नगर में शिक्षा स्वास्थ्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली मातृशक्ति श्रीमती राखी मेहता, श्रीमती मीनाक्षी मोर, श्रीमती मालती गहलोत, श्रीमती विद्या करोटिया, श्रीमती पुष्पा सैनी, श्रीमती पूनम झा, श्रीमती मालती अग्रवाल, श्रीमती बुलबुल परमार, श्रीमती विनीता गोड़, श्रीमती ग्यारसी परमार आदि का स्वागत सत्कार किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र अपनी अलग पहचान बनाने वाली अचल सैनी, जयश्री भाटी विशेष स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक डालूराम लिलोरिया, मोहनलाल दायमा, प्रभुलाल महावर, कैलाश माली, अंकित गहलोत, प्रदीप भाटी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रीमा दिनेश सैनी ने किया एवं आभार श्रीमती उमा सैनी ने माना।