नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 जुलाई 2024

 

लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर भमेसर के पंचायत सचिव निलंबित

नीमच 29 जुलाई 2024, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व्‍दारा ग्राम पंचायत भमेसर के सचिव श्री मुकेश पाराशर को संबल योजनान्तर्गत अंत्येष्टी सहायता राशि, स्वयं आहरण कर हितग्राही को भुगतान नहीं करने एवं अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर म.प्र.पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम-1999 के भाग-दो अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत मनासा नियत रहेगा।

उल्‍लेखनीय है,कि पंचायत सचिव श्री मुकेश पाराशर ने ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण संबंधी कोई तैयारी नहीं की। ग्राम पंचायत में अंकुर उपवन में वृक्षारोपण हेतु तार फेंसिंग एवं पौधों की व्यवस्था भी नहीं की। इस प्रकार श्री पाराशर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना की गई। भ्रमण के दौरान ग्राम ब्रह्मपुरा के निवासी प्रहलाद बंजारा द्वारा सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत दर्ज की गई। जिसके निराकरण हेतु शिकायतकतों प्रहलाद बंजारा से संपर्क किया तो पाया गया, कि शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत सत्य है। शिकायतकतों के पिता लक्ष्मण बंजारा की मृत्यु हेतु संबल योजनान्तर्गत अंत्येष्टी सहायता राशि श्री पाराशर सचिव द्वारा आहरण कर ली गई है, जो कि हितग्राही प्रहलाद बंजारा को भुगतान नहीं की गई है। इस प्रकार सचिव व्‍दारा वित्तीय अनियमितता की गई है। ग्राम पंचायत भमेसर में स्‍वीकृत वर्ष 2016-17 में लीकृत आंगनवाडी भवन निर्माण कार्य अपूर्ण है। उक्त निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है। इस प्रकार सचिव श्री पाराशर द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही करने से उन्‍हें निलंबित करने की अनुशंसा जनपद सीईओ व्‍दारा की गई है।

==================

आपदा प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा बैठक आज

नीमच 29 जुलाई 2024,अतिवृष्टी एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने और आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में आज 30 जुलाई 2024 को दोपहर 2 बजे अधिकारियों की एक बैठक कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में रखी गई है। अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने सभी संबंधित जिला अधिकारियों को आपदा प्रबंधन सम्‍बंधी जानकारी के साथ इस बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

=====================

आगनवाडी के सभी बच्‍चों के आधार ,समग्र,जन्‍म एवं जाति प्रमाण पत्र अवश्‍य बनवाये- श्री जैन

कलेक्‍टर ने ई-जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्‍या सुनी

नीमच 29 जुलाई 2024,जिले के सभी आगनवाडी केन्‍द्र में दर्ज सभी बच्‍चों के जन्‍म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,समग्र आईडी एवं जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से बनवाये। सभी आगनवाडी कार्यकर्ता दर्ज बच्‍चों की सूची तैयार करे और उक्‍त में से यदि काई दस्‍तावेज बनना शेष हो तो अनिवार्य रूप से बनवाए। यह कार्य अभियान चलाकर पूर किया जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को ई-जनसुनवाई में मनासा क्षेत्र कि ग्राम पंचायत अरनिया माली,नलखेडा,अल्‍हेड़,जालीनेर एवं चुकनी के ग्रामीणों की समस्‍याओं से वीडियों कांफ्रेसिग के माध्‍यम से रूबरू होते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए।

कलेक्‍टर श्री जैन ने इन ग्राम पंचायत में राजस्‍व महाअभियान के तहत बी.एन.वाचन नामंतरण,बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण एवं खसरा ई-केवायसी,स्‍वामित्‍व योजना के तहत आबादी के अधिकार अभिलेख वितरण की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सभी खातेदारों, किसानों के आधार,समग्र खसरे के ई- केवायसी का कार्य भी पूर्ण करवाये।

ग्राम पंचायत जालीनेर के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के ठेकेदार द्वारा पेयजल पाइप लाइन की खुदाई के कारण मुख्‍य मार्ग की पुरानी नाली बद कर देने से गांव के मुख्‍य मार्ग पर बारिश में जल भराव की समस्‍याओं निजात दिलाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने सम्‍बधित ठेकेदार से नाली खुलवाकर पानी की निकासी के समुचित प्रबंध करवाने के निर्देश जल जीवन मिशन के अधिकारियों को दिए। प्रा.वि.जालीनेर के भवन मरम्‍मत की मांग पर कलेक्‍टर ने कहा,कि स्‍कूल भवन की मरम्मत का प्रस्‍ताव भेजा गया है। स्‍वीकृति होने पर भवन की मरमत करवाई जावेगी ।

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने ग्राम अल्‍हेड में ग्रामीणों की मांग पर गांव में घरों के सामने व आसपास स्‍थित रोडियों को तत्‍काल हटवाने के निर्देश पटवारी,पंचायत सचिव व तहसीलदार को दिए। उन्‍होने अल्‍हेड पंचायत में स्‍ट्रीट लाईट मरम्मत के लिए लाईनमेंन कि सेवाए माह में दो दिन उपलब्‍ध कराने के निर्देश भी म.प्र.प.क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अ‍धिकारियों को दिए। सरंपच अल्‍हेड श्री आनन्‍द श्रीवास्‍तव ने बताया कि गंगा बाबडी जन जल योजना के तहत जल निगम द्वारा मीटर रिडिग से अधिक राशि के बिल उपभोक्‍ताओं को दिए जा रहे है, इस पर कलेक्‍टर ने जल निगम के अधिकारियों को आवश्‍यक कार्यवाही के निर्देश दिए। सरंपच की मांग पर कलेक्‍टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के प्रबधक को अल्‍हेड की सड़क पर पुलिया निर्माण का प्रस्‍ताव बनाकर भेजने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने ई-जनसुनवाई में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए दस्‍तक अभियान के तहत बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण उपचार योग्‍य बच्‍चों की संख्‍या एवं उन्‍हे प्रदान की जा रही उपचार सुविधा की जानकारी ली।

नलखेड़ा के स्‍कूल में शिक्षकों की कमी की ओर ध्‍यान आकृष्‍ट करवाने पर कलेक्‍टर ने बगैर सक्षम स्‍वीकृति के अवकाश पर गये शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा अतिथि शिक्षकों की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने शाला में विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश भी शिक्षकगणों को दिए।

ठेकेदार से मजदूरी दिलाए:- कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने ई-जनसुनवाई में नलखेड़ा के ग्रामीणों की मांग पर जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के ठेकेदार द्वारा करवाये गये कार्य की लम्बित मजदूरी का भुगतान भी तत्‍काल करवाने के निर्देश श्रम अधिकारी को दिए। कलेक्‍टर ने सम्‍बंधित ठेकेदार के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। साथ ही गांव में सीमेंट कांक्रीट सड़क का गुणवत्‍ता पूर्ण कार्य करवाने के निर्देश भी जल जीवन निगम के अधिकारियों को दिए।

सभी क्षतिग्रस्‍त स्‍कूल भवनों को डिस्‍मेंटल करने का प्रस्‍ताव तैयार करें:- कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने ई-जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा पुराने शाला भवनों के जीर्णशीर्ण होने से उन्‍हे डिस्‍मेंटल करने की मांग पर निर्देश दिए कि जिले के सभी विद्यालय भवनों का निरीक्षण करवाकर, जीर्णशीर्ण भवनों को एक साथ चिन्हित कर सूची, प्रस्‍ताव तैयार कर प्रस्‍तुत करें। कलेक्‍टर ने जिला शिक्षा अधिकारी की उक्‍त कार्य प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए है।

====================

जिले में अब तक औसत 449 मि.मी.वर्षा दर्ज

नीमच 29 जुलाई 2024, नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अबतक 449 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। इनमें नीमच में 368 मि.मी., जावद में 519 मि.मी. एवं मनासा में 460 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 496‍ मि.मी. वर्षा हुई थी। गत वर्ष नीमच में 493 मि.मी., जावद में 564 मि.मी. एवं मनासा में 431 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

जिले में 29 जुलाई को प्रात:8 बजे तक की प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में जिले में औसत 9.33 मि.मी.वर्षा हुई है। इसमें मनासा में 28 मि.मि. वर्षा दर्ज की गई है। नीमच व जावद में कोई वर्षा दर्ज नहीं की गई है।

==============

प्रायश्चित के बिना पाप कर्म से क्षमा नहीं मिलती है– आचार्य जिन सुंदर सुरीश्वर जी महाराज साहब जी मसा

नीमच,2 9जुलाई (केबीसी न्यूज) मनुष्य भव में जन्म लेने वाले प्रत्येक प्राणी को पाप कर्म व पुण्य कर्म का अंतर समझना चाहिए जो कर्म हमें दुर्गति की तरफ ले जाए वह पाप कर्म ही है। जो कर्म हमें आत्म सुख की और प्रर्वत करें वही पुण्य कर्म है। हम अपने जीवन में पाप कर्म से बचने की पूरी कोशिश करें लेकिन जाने अनजाने में यदि पाप कर्म हो जाए तो उसका प्रायश्चित जरूर करना चाहिए। पाप कर्मों के प्रायश्चित के बिना क्षमा नहीं मिलती है।यह बात आचार्य जिन सुंदर सुरी श्री जी महाराज  ने कहीं ।वे जैन श्वेतांबर श्री भीड़ भंजन पार्श्वनाथ मंदिर श्री संघ ट्रस्ट पुस्तक बाजार  के तत्वावधान में  मिडिल स्कूल मैदान स्थित जैन भवन  में आयोजित धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बुरे कर्म का फल बुरा ही होता है इसलिए बुरे कर्म अर्थात पाप कर्म करने से हमें बचना चाहिए। जीवन में हमें पाप करने की प्रशंसा से भी बचना चाहिए ।पाप कर्म होने पर मन में पश्चात तापकी भावना चाहिए ‌।
गुरु शिष्य परंपरा में जो प्यार गुरु से मिलता है उसे शिष्य को जीवन का आनंद मिलता है। गुरु का प्यार शीष्य की ताकत होती है। मानव जन्म  के आत्म कल्याण के  लिए मिला है, सोने के लिए नहीं गाड़ी बंगला धन संपत्ति सब कुछ यही रहना है। रहने वाला है संयम जीवन में बिताने वाला हर फल सदैव साथ रहता है। मनुष्य को रोग बुढ़ापा मृत्यु से बचना चाहिए और संयम की राह अपनाना चाहिए संयम दीक्षा जीव दया का मार्ग है संयम जीवन को अच्छा बनाता है।पूज्य आचार्य भगवंत श्री जिनसुंदर सुरिजी मसा , धर्म बोधी सुरी श्री जी महाराज आदि ठाणा  8  का सानिध्य मिला। प्रवचन एवं धर्मसभा हुई।
 प्रतिदिन सुबह 9.15 बजे प्रवचन करने के  व साध्वी वृंद के दर्शन वंदन का लाभ नीमच नगर वासियों को मिला प्रवचन का धर्म लाभ लिया।
============

जीवन में पाप कर्मों के त्याग बिना आत्म कल्याण नहीं होता है-सुप्रभ सागर जी महाराज

दिगम्बर जैन समाज  में चातुर्मास प्रवचन श्रृंखला प्रवाहित,
नीमच29जुलाई (केबीसी न्यूज़) मानव जीवन में आत्म कल्याण सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। यदि आत्म कल्याण करना है तो भगवान के प्रति भक्ति भाव और तपस्या को जीवन में आत्मसात करें। भक्ति और तपस्या के अभाव में मोक्ष की प्राप्ति संभव नहीं है। त्याग बिना आत्म कल्याण नहीं होता है।यह बात सुप्रभ सागर जी महाराज साहब ने कही।वे पार्श्वनाथ दिगंबर जैन समाज नीमच द्वारा दिगम्बर जैन मंदिर‌ में आयोजित धर्म सभा में बोल रहे थे ।उन्होंने कहा कि जीवन में आत्म कल्याण करना है तो मन में तपस्या और भक्ति का भाव लाए। जिस प्रकार दूध से दही, दही से छाछ, और छाछ से मक्खन से घी बनता है तभी वह शुद्ध गुणकारी होता है ।ठीक इसी प्रकार अशुभ से शुभ, शुभ से मन के भाव पवित्र होते हैं ।भगवान के उपदेश का अनुसरण करें तो तीर्थंकर पद को प्राप्त कर सकते हैं तभी सच्चे सुख की प्राप्ति हो सकती है।
और पवित्र भाव से आत्म कल्याण का मार्ग , वह   मोक्ष मिलता है।   जहां भगवान जन्म लेते हैं वहां कुबेर 3:50 करोड़ रत्नों की वृष्टि 15 माह तक करते हैं। भगवान को जन्म देने वाली माता को 17 सपने आते हैं। संसार में रहते हुए भगवान के उपदेशों का संयम के साथ पालन करें तो तीर्थंकर पद को  प्राप्त कर आत्म कल्याण को प्राप्त कर सकते हैं।
मुनि  वैराग्य सागर जी मसा ने कहा कि देव गुरु शास्त्र तीनों के प्रति भक्ति और पवित्र भाव होगा तो आत्मा का कल्याण अवश्य होता है। तत्वार्थ सूत्र का अध्ययन किए बिना आत्म कल्याण का मार्ग नहीं मिलता है। आत्मा का कल्याण निशिध्द बुद्धि से होता है पाखंड से नहीं। जीवन की राह में मन बाधा बनता है संसार की कोई वस्तु बाधा नहीं बन सकती मन के विकारों को दूर करना होगा मन की चंचलता का नाम परिग्रह है। जो व्यक्ति पत्नी के साथ शांति के साथ जीवन व्यतीत नहीं कर सकता उसको संसार में कहीं और शांति नहीं मिल सकती है। परिवार में यदि खुशी के साथ रहना है तो छोटे-छोटे लड़ाई झगड़ों को छोड़ना होगा और नकारात्मक ऊर्जा से बचकर सदैव सकारात्मक प्रयास की ओर आगे बढ़ना होगा तभी जीवन में आत्मा का कल्याण हो सकता है।
परम पूज्य चारित्र चक्रवर्ती 108 शांति सागर जी महामुनि राज के  पदारोहण के शताब्दी वर्ष मे परम पूज्य मुनि 108 श्री वैराग्य सागर जी महाराज एवं परम पूज्य मुनि 108 श्री सुप्रभ सागर जी महाराज जी का पावन सानिध्य मिला। उक्त जानकारी दिगम्बर जैन समाज एवं चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विजय विनायका  जैन ब्रोकर्स, मिडिया प्रभारी अमन विनायका  ने दी।
===========
साध्वी सुचिता श्रीजी मसा ने महावीर जिनालय आराधना भवन धर्म सभा में समाज जन को दिया आशीर्वाद

जिनवाणी को श्रवण कर हृदय में उतारने से ही होगा आत्म कल्याण

नीमच,29जुलाई (केबीसी न्यूज़) चातुर्मास में संतों का योग मिलन पूर्व जन्म के पुण्यार्जन से ही संभव है और जिनवाणी का श्रवण पुण्यार्जन में ही एक उत्प्रेरक है अतः जिनवाणी को श्रवण कर हृदय में उतारे तभी आत्मा का कल्याण होगा। यह बात साध्वी  सोम्यरेखा श्री जी महाराज साहब की सुशिष्या साध्वी   सुचिता श्रीजी मसा ने कही।
वे जैन श्वेतांबर महावीर जिनालय ट्रस्ट विकास नगर  श्री संघ  के तत्वाधान में श्री महावीर जिनालय विकास नगर‌ आराधना भवन नीमच में आयोजित धर्म सभा में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि‌ हमें जिनवाणी का केवल श्रवण ही नहीं करना अपीतु जीवन में अनुसरण भी करना होगा। हमारे प्राचीन ग्रंथो में ज्ञान का अपार भंडार है जो हमें निश्चय ही मार्ग अनुसार ही बना देगा लेकिन इसके लिए एकाग्रचित्र होकर जिनवाणी का श्रवण करना होगा। मानव जीवन में यदि हमारी आत्मा का कल्याण करना है तो हमें जीव दया के प्रति जागृति और पाप के प्रति डर का पालन करना होगा जिनवाणी जी की जागृति जीव दया की प्रेरणा है।  प्रतिक्रमण, परमात्मा की वाणी को जीवन में आत्मसात करेंगे तो परिवर्तन हो सकता हैं। परमात्मा की भक्ति को प्राथमिकता देते हैं तो हमारा कल्याण जल्दी होता है ।माता शबरी ने 12 वर्ष तक श्री राम जी की आने की प्रतीक्षा की आखिरकार श्री राम जी आए और उनका कल्याण किया था।  जीव दया के क्षेत्र में गौ सेवा भी एक अभिनव पहल होती है। महावीर की वाणी और उपदेश सुनने से पाप कर्मों का नाश हो जाता है परमात्मा की वाणी बहुत शक्तिशाली होती है यह कल्याण कर देती है मोक्ष सभी को जाना होता है लेकिन तैयारी कोई नहीं करते हैं। चिंतन का विषय है। संसार में रहते हुए जिंदगी में कभी अच्छा हो जाता है तो तब भी  हम  भगवान को याद नहीं करते हैं। जिंदगी में यदि बुरा हो जाता है तो भगवान से नाराज हो जाते हैं चिंतन का विषय है। सामान्य मनुष्य की मृत्यु के बाद अरर्थी पर शवयाता निकल जाती है साधु संतों की मृत्यु पर चकडोल यात्रा निकाली जाती है।
इस वर्षावास में सागर समुदाय वर्तिनी सरल स्वभावी दीर्घ संयमी प.पू. शील रेखा श्री जी म.सा.  की सुशिष्या प.पू.सौम्य रेखा श्री जी म सा, प.पू. सूचिता श्री जी म सा, प.पू.सत्वरेखा श्री जी म साआदि ठाणा 3 का चातुर्मासिक  तपस्या उपवास जप  व विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ प्रारंभ हो गया है।
    श्री संघ अध्यक्ष राकेश आंचलिया जैन, सचिव राजेंद्र बंबोरिया ने बताया कि प्रतिदिन 9:15 बजे‌ चातुर्मास में विभिन्न धार्मिक विषयों पर ‌विशेष अमृत प्रवचन श्रृंखला का आयोजन होगा । समस्त समाज जनअधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवें एवं जिन शासन की शोभा बढ़ावे।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}