समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 30 जुलाई 2024

===========
भारतीय शिक्षण मण्डल का मूल उद्देश्य शिक्षा में भारतीयता का समावेश है- श्री देशमुख

प्रारंभ में सरस्वती वंदना एवं पूजन के पश्चात अतिथि परिचय महेश त्रिवेदी द्वारा कराया गया। अतिथियों का स्वागत संस्था के प्राचार्य श्री सोलंकी द्वारा चंदन का तिलक एवं श्रीफल से किया गया।
इस अवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल मालवा प्रांत के गुरूकुल प्रकोष्ठ के सहप्रमुख श्याम देशमुख द्वारा शिक्षण मंडल का परिचय उद्देश्य एवं उसके कार्य पद्धति की जानकारी प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारतीय शिक्षण मण्डल का मूल उद्देश्य शिक्षा में भारतीयता का समावेश है। श्री प्रजापत द्वारा अपने उद्बोधन में शिक्षा में संस्कारों का समावेश कैसे हो यह बताया गया। व्यास पूजन के महत्व को डॉ. सोमेश भट्ट द्वारा सनातन काल से वर्तमान काल तक गुरु के महत्व को प्रतिपादित किया गया। संस्था के प्राचार्य श्री सोलंकी द्वारा छात्रों को जीवन के उद्देश्य के बारे में बताया।
कार्यक्रम में संस्था की समस्त छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेश त्रिवेदी द्वारा किया गया तथा आभार दिलीप सिंह डाबी द्वारा व्यक्त किया गया।
=============
सभी एसडीएम बाढ़ एवं अति वर्षा के संबंध में प्रत्येक 4 घंटे में रिपोर्ट भेजें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग
राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न
मंदसौर 29 जुलाई 24/ नवीन कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने सभी राजस्व अधिकारियों के साथ ऑनलाइन वीसी के माध्यम से बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ एवं अति वर्षा के संबंध में प्रत्येक 4 घंटे में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ऐसे पुल पुलिया एवं रपट जहां पर वर्षा का पानी पुलिया से ऊपर जा रहा है, वहां पर लोगों को जाने से रोके। ऐसे स्थानों पर लोगों को रोकने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए। सभी राजस्व अधिकारी आपातकाल स्थिति में तत्काल एसडीएम को सूचित करें। ऐसे क्षेत्र जहां पर पूर्व में बाढ़ का पानी घुस चुका है, उन क्षेत्र को चिन्हित करें तथा निगरानी लगातार करते रहे। लोगों को भी अलर्ट करें। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल एवं सभी राजस्व अधिकारी ऑनलाइन वीसी के माध्यम से जुड़े थे।
बैठक के दौरान राजस्व महा अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की कोई भी प्रकरण लंबित न रखें। कमिश्नर सर द्वारा स्वयं अभियान की समीक्षा की जाएगी। निरीक्षण के दौरान आरसीएमएस पर दर्ज केस उनकी प्रगति की समीक्षा की जाएगी। समस्त प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज करें तथा उनका निराकरण करें। सभी अधिकारी राजस्व अभियान में उत्कृष्ट कार्य करें। फोटो संलग्न
नवीन कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने प्रेसवार्ता के माध्यम से पत्रकारों से रूबरू हुए
मंदसौर 29 जुलाई 24/ नवीन कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने सुशासन भवन स्थित सभा कक्ष में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान सभी पत्रकारों ने अपना- अपना परिचय दिया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की पत्रकारों के साथ संवाद का माध्यम हमेशा खुला रहेगा। जनता को समस्या हो तो उस समस्या से कभी भी अवगत करा सकते हैं। जिले में और बेहतर काम हो इसके लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे। कामों की लगातार समीक्षा की जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान जिले के सभी मीडिया गण मौजूद थे।
=================
पवित्र पावन श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की पूजा अर्चना कर अभिषेक किया गया
इस आशय की जानकारी सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शिवानी ने देते हुए बताया कि अभिषेक के उपरांत भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की प्रतिमा का अति सुन्दर एवं मनमोहक श्रृंगार के साथ मनोरथ किया गया तथा भगवान की आरती की गई। इस दौरान सैकड़ों श्रृद्धालु स्त्री-पुरूष शिवभक्तों ने भगवान शिवशंकर को अत्यन्त ही प्रिय बिल पत्र व आकड़े के फूलों के साथ जल एवं दूध अर्पित कर मंगल कामनाएं की।
शिवानी ने बताया कि प्रति वर्ष प्रेम प्रकाश आश्रम में श्रावण मास में सभी सोमवारो को स्थापित भगवान श्री पशुपतिनाथ कि अष्टमुखी प्रतिमा कि पूजा अर्चना कर अभिषेक किया जाता हैं, इस वर्ष भी सावन मास के पांचों सोमवार को प्रातः अमृत मेला में भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का अभिषेक किया जायेगा। सनातन हिंदू शास्त्रों के अनुसार श्रावण मास भगवान विष्णु, भगवान श्री कृष्ण और जगन्नाथ भगवान का प्रतीक माना जाता है। इस पूरे 1 माह तक धर्म दान ध्यान साधना प्रार्थना से ज- जमान की मनोकामना पूर्ण होती हैं।
संगत ने ‘‘ऊँ नमः शिवाय’’ के स-किर्तन से टेऊँरामजी महाराज की दरबार साहिब का वातावरण को सकारात्मक व भक्ति भाव से डूबा दिया। अन्त में भगवान श्री भोलेनाथ, श्री लक्ष्मीनारायण, आचार्य सतगुरू स्वामी टेऊँरामजी महाराज, सर्वानन्दजी महाराज, शांतिप्रकाशजी महाराज एवं हरिदासरामजी महाराज की आरती कर व अंचल में पर्याप्त वर्षा, सुख, समृद्धि एवं शान्ति का पल्लव अरदास कर प्रसाद वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर अमृत वेला में पधारने वाले श्रद्धालु शिव भक्तों का आभार प्रदर्शन श्रीमती शोभा प्रकाश हिरानी ने प्रकट किया।
===============
सभी जिलाधिकारी मिलकर परस्पर संवाद के साथ बेहतर काम करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग
पुल पुलिया पर पानी होने पर कोई व्यक्ति पुलिया पार न करे, सख्ती से पालन कराए
सभी अधिकारी बैठक में संपूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहे
मंदसौर 29 जुलाई 24/ नवीन कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने सुशासन भवन में स्थित सभा कक्ष में जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर ने सभी जिलाधिकारियों को अपने परिचय से अवगत कराया तथा सभी को कहा कि सभी मिलकर परस्पर संवाद के साथ बेहतर काम करें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, वन मंडल अधिकारी श्री संजय रायखेडे, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान बाढ़ एवं राहत के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्षा काल के दौरान पुल पुलिया पर पानी होने की स्थिति में कोई भी व्यक्ति पुल को पार न करें। इसका सख्ती से पालन कराया जाए। इसके लिए ग्राम कोटवार एवं जीआरएस की ड्यूटी लगाए। सभी पुल पुलिया पर चेतावनी बोर्ड तथा बेरीकेट भी लगवाए। वर्षा काल के दौरान अगर कोई घटनाएं होती है तो उस पर अधिकारी तुरंत कार्यवाही करें। भू अभिलेख विभाग वर्षा काल में घटनाओं संबंधित जानकारी तुरंत पोर्टल पर अपडेट करें। निचली बस्तियां जहां पर वर्षा काल के दौरान पानी घुस जाता है। उस संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ के समय निचली बस्ती में लोगों को पहले से सतर्क करें। गांधी सागर एई को निर्देश देते हुए कहा कि गांधी सागर गेट खोलने की सूचना समय से पहले लोगों को प्रदान करें। इसके लिए निश्चित प्रोटोकॉल का तुरंत पालन किया जाए।
सभी जिलाधिकारी इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें की बैठक के संबंध में विभाग से संबंधित संपूर्ण जानकारियां लेकर आए तथा एक-एक जानकारी मौखिक याद होनी चाहिए। बिना जानकारी कोई भी अधिकारी बैठक में न बैठे। पीएचई विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कोई भी बोरवेल खुले नहीं होने चाहिए, इस संबंध में रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करें। वर्षा काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की जानकारी ली तथा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते कहा कि वर्षा काल के दौरान दल हमेशा अलर्ट मोड़ में रखे। जिले के सभी अस्पताल एवं डॉक्टर हमेशा सतर्क रहे। इसके साथ ही सभी विभागों के कार्यों के संबंध में विभाग वार समीक्षा की तथा जो कार्य शेष बचे हुए हैं, उनको जल्द पूर्ण करने की निर्देश दिए।
=================
नवीन कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने किया पदभार ग्रहण
मंदसौर 29 जुलाई 24/ नवीन कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व नवीन कलेक्टर श्रीमती गर्ग भोपाल में उप सचिव मुख्यमंत्री तथा संचालक स्वास्थ्य सेवाएं मध्य प्रदेश, भोपाल में पदस्थ थी। कलेक्टर श्रीमती गर्ग 2015 बैंच की आईएएस अधिकारी है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, डीएफओ, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल उपस्थित थे।
=================
नवीन कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कलेक्टर कार्यालय का किया निरीक्षण
मंदसौर 29 जुलाई 24/ नवीन कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात सुशासन भवन में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया तथा शाखाओं के कामकाज के बारे में विस्तार से जाना। इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा की एवं उनके द्वारा क्या-क्या कार्य किया जाते हैं इनके संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल उपस्थित थे। फोटो संलग्न
==============
राजस्व अभियान अंतर्गत ग्रामों में आयोजित हो रहे शिविर
मंदसौर 29 जुलाई 24/ प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के भूमि रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने तथा राजस्व संबंधित विवादों का निराकरण करने के उद्देश्य से राजस्व अभियान का संचालन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। जिसके तहत जिले में राजस्व अभियान अंतर्गत विविभन्न ग्रामों शिविर का आयोजन किया गया । अभियान के दौरान आरसीएमएस पर लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण, नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शा तरमीम, समग्र ई केवायसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग, पीएम किसान सैचुरेशन, स्वामित्व, फार्मर रजिस्ट्री, प्रचार-प्रसार, पुरूस्कार की गतिविधियां संचालित की जाएगी। राजस्व महा अभियान के जिले में बी- 1 का वाचन किया गया।
============
पैरालीगल वालेन्टियर्स इंडक्शन एवं रिर्फेसर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मंदसौर 29 जुलाई 24/ म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुरूप तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के सचिव एवं जिला न्यायाधीश सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में जिला न्यायालय परिसर, मंदसौर स्थित ए.डी.आर. सेन्टर भवन के सभागृह में एक दिवसीय पैरालीगल वालेन्टियर्स इंडक्शन एवं रिर्फेसर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री कपिल मेहता तथा अन्य अथितिगण द्वारा मॉ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर उक्त प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को प्रधान जिला न्यायाधीश श्री कपिल मेहता ने सम्बोधित कर समाज के अंतिम छोर तक जरूरतमंद लोगों को कानूनी मदद दिलवाये जाने के अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निवर्हन करने के प्रति प्रशिक्षु पैरालीगल वालेन्टियर्स को प्रेरित किया। नव चयनित पैरालीगल वालेन्टियर्स को प्रशिक्षण दिया गया।
इन विषयों पर दिया गया प्रशिक्षण
उक्त प्रशिक्षण में पैरालीगल वालेन्टियर्स के उद्देश्य एवं कार्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाऍं, बंदियो के विधिक अधिकारी एवं जेल नियमावली, भरण पोषण विधि, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनिय, भारतीय संविधान प्रस्तावना, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, आपराधिक विधि, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के उद्देश्य, कार्य एवं प्रक्रिया, वन स्टॉप सेंटर के उद्देश्य एवं प्रक्रिया, लोक सेवा गारण्टी कानून, फेमिली लॉ- हिंदू विवाह अधिनियम, मुस्लिम विवाह अधिनियम, दत्तक ग्रहण, कस्टडी एवं गार्जियनशिप, न्यायिक पृथक्करण एवं तलाक, भारतीय न्याय संहिता एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के प्रमुख प्रावधान, आदि अन्य विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद परिचर्चा एवं प्रश्नकाल के विशेष सत्र का भी आयोजन हुआ। जिसमें पैरालीगल वालेन्टियर्स को अपने कर्तव्यों के निवर्हन में आने वाली संभावित समस्याओं एवं उनके समाधान पर चर्चा हुई। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पूछे गये जिज्ञासापूर्ण सवालों के समाधानप्रद जवाब, सुझाव सहित दिये गये।
=========
राजस्व महाअभियान अंतर्गत 31 जुलाई को निम्न गांवों मे लगेगा कैम्प
मंदसौर 29 जुलाई 24/ अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि राजस्व महाअभियान (2.0) 31 अगस्त 2024 तक कैम्प आयोजित किये जाएगें। जिसके अंतर्गत हल्के के ग्रामों में बी-1 वाचन, नक्शे में तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन, समग्र आधार से ई केवायसी, खसरा से समग्र आधार से लिकिंग, फार्मर रजिस्ट्री का सीमांकन, नामातरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती, स्वामित्व योजना, पीएम किसान ई-केवायसी, डीबीटी का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत 31 जुलाई को अचेरी, गुराडियादेदा, बुचाखेड़ी, अचेरा, किटीयानी, कायमखेड़ा, कोलवा, चिपलाना, नेतावली एवं भोलिया में कैम्प आयोजित किये जाएगें।
==============
जिले में अब तक 403.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 29 जुलाई 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 403.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 42.1 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 45.0 मि.मी., सीतामऊ में 48.4 मि.मी. सुवासरा में 24.8 मि.मी., गरोठ में 5.0 मि.मी., भानपुरा में 1.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 3.0 मि.मी., धुधंड़का में 90.0 मि.मी., शामगढ़ में 54.6 मि.मी., संजीत में 9.0 मि.मी., कयामपुर में 17.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 165.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 262.0 मि.मी., सीतामऊ में 398.4 मि.मी. सुवासरा में 570.6 मि.मी., गरोठ में 417.3 मि.मी., भानपुरा में 359.6 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 207.0 मि.मी., धुधंड़का में 368.0 मि.मी., शामगढ़ में 669.0 मि.मी., संजीत में 366.0 मि.मी., कयामपुर में 347.1 मि.मी. एवं भावगढ़ में 475.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1296.0 फीट है।
==============
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर लायंस डायनेमिक ने किया पौधारोपण
तीन वर्ष तक पौधों की निरंतर देखरेख का संकल्प भी दिलाया
मन्दसौर। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक ने नगर पालिका के साथ मिलकर पिपलेश्वर महादेव प्रांगण कीटियानी में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ को चरितार्थ करते हुए सभी सदस्यों ने पौधारोपण किया।
इस अवसर पर लायंस क्लब डायनामिक अध्यक्ष लायन चित्रा मंडलोई ने वहां उपस्थित सभी जनसमुदाय को शपथ दिलवाई की हम न सिर्फ इन पौधों का रोपण करेंगे बल्कि यह संकल्प लेंगे कि इनको 3 वर्ष तक निरंतर देखरेख कर एक वृक्ष में परिवर्तित करेंगे।
नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला ने क्लब के सदस्यों जोन चेयरपर्सन पुष्पा चेलावत, सचिव मनीषा सोनी, उपाध्यक्ष उषा चौधरी, लायन मंजू सोनी, सीमा जैन, नीता सोलंकी, हेमा लोढ़ा, कोषाध्यक्ष प्रीति रत्नावत का स्वागत किया व क्लब की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को सराहा।
==========
अतिथियों का स्वागत प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सतीश नागर एवं कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा द्वारा मोतियों की माला पहनाकर किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पं. गोपालकृष्ण शर्मा द्वारा संगठन के ज्ञापन जो श्रीमान कलेक्टर मंदसौर को दिये जाकर सार्थक चर्चा की जानकारी दी गई। शासन स्तर की लंबित मांगों का ज्ञापन अपनी अनुशंसा सहित भेजने एवं स्थानीय स्तर की मांगों के निराकरण के लिये पेंशन फोरम की बैठक शीघ्र अपनी अध्यक्षता में रखे जाने का आश्वासन प्रतिनिधि मण्डल को दिया गया है। प्रतिनिधि मण्डल में कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, महामंत्री सुनील व्यास, प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश नागर भी सम्मिलित हुए। जिले के शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पेंशनरों के प्रकरणों को लेकर दिये गये ज्ञापनों पर कार्यवाही नहीं किये जाने से पेंशनरों में गंभीर असंतोष व्याप्त है। इसको लेकर शीघ्र ही श्रीमान् कलेक्टर महोदय को अवगत करवाया जाकर इस संबंध में संगठन द्वारा नोटिस दिया जाकर दोनों विभागों के विरूद्ध आंदोलन किये जाने का निर्णय लिया गया।
मुख्य अतिथि श्री राजावत ने अपने संबोधन में पेंशनरों की मांगों को न्यायोचित मानते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। बैठक में सतीश नागर, बलवंतसिंह कोठारी, अशोक शर्मा, सुनील व्यास, अम्बालाल चन्द्रावत, सुशीला मेहता, कन्हैयालाल भावसार, कैलाश जोशी आदि ने विचार व्यक्त किये। उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला विद्यार्थी, श्री कैलाश उपाध्याय द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर वल्लभ बघेरवाल, सुरेश व्यास, विक्रम विद्यार्थी, उर्मिला विद्यार्थी, नरेन्द्रसिंह चौहान, बलवंत कोठारी, कैलाश जोशी, देवेन्द्रकुमार जैन, ओमप्रकाश पाटीदार, श्रीमती विमला पाटीदार, रामनिवास शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, कैलाश कुमावत, कन्हैयालाल भावसार, हेमराज खाबिया, नवनीतलाल डाबी आदि उपस्थित पेंशनर साथियों की वैवाहिक वर्षगांठ एवं जन्मदिन इन्हें अतिथियों द्वारा मोती माला पहनाकर मनाया गया।
इसमें अम्बालाल चन्द्रावत, पी.एस. चंदवानी, प्रभुलाल हिंदल, तनसुखलाल मेहता, शांतिलाल गुप्ता, जगदीश सोनी, रामचन्द्र कछावा, सुशीला कछावा आदि अनेक पेंशनर साथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति होकर बधाई दी गई। सफल संचालन भारत पेंशनर समाज के जिला महामंत्री इंजीनियर सुनील व्यास द्वारा किया गया। अंत में आभार कार्यकारी जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने माना। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त जानकारी कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने दी।
पूंजीवाद और भौतिकवाद की आड़ में ग्राहक ठगा जारहा – श्री सबनिस
अमानक और डुप्लीकेट स्पेयर पार्ट्स से 20 प्रतिशत दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई – – डीआइजी श्री सिंह
मंदसौर में उपभोक्ता जनजागरण संगोष्ठी संपन्न
मंदसौर । भ्रामक विज्ञापन , उत्पादों की बिक्री होड़ और टीआरपी के खेल में आम उपभोक्ताओं को ठगी का शिकार होना पड़ रहा है , अबतो सामाजिक और पारिवारिक माहौल भी प्रभावित होने लगा है , इस पर सरकार और समाज को गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है यह विचार व्यक्त किये ग्राहक पंचायत संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री दिनकर सबनिस ने ।
आप रविवार शाम रुद्राक्ष सभागार नयापुरा मार्ग पर मालवा सोसायटी ऑफ़ सोशल रिसर्च एवं श्रीराम सेना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ” उपभोक्ता जनजागरण ” प्रबुद्धजनों की संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे ।
नईदिल्ली से आये श्री सबनिस ने कहा कि बढ़ते पूंजीवाद और भौतिकवाद के कारण हमें ठगा जारहा है , विदेशी कम्पनियों के मायाजाल में हर वर्ग सम्मोहित होरहा इस पर लगाम जरूरी है । आपने अपील करते हुए कहा कि स्थानीय बाजार से मांग पूर्ति करें और ऑनलाइन शॉपिंग पर रोक लगाएं तभी सामाजिक तानाबाना मजबूत होगा और हम लाभान्वित होंगे ।
अधिकतम निर्धारित मूल्यों के मामले में राज्यों एवं केंद्र सरकार को निश्चित फॉर्मूला बनाने की आवश्यकता है इसके अभाव में हम अपने आप को ही छल रहे हैं । ग्राहक पंचायत उपभोक्ता फोरम संस्था राष्ट्रीय स्तर पर इसके बारे में अभियान चलाएगी । जागरूकता के साथ स्थान स्थान पर कार्य करेगी ।
संगोष्ठी के विशेष अतिथि रतलाम रेंज पुलिस महानिरीक्षक ( डीआईजी ) श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि नैतिकता छोड़ अनैतिक व्यापार पोषित होरहा । अतिरिक्त और जल्दी लाभ कमाने के कारण खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता ख़राब होरही इसके वजह से केंसर जैसे घातक रोग में वृद्धि होरही ।
श्री सिंह ने बताया कि चार पहिया और दुपहिया वाहनों में जरूरत पड़ने पर अमानक या सबस्टैंडर्ड , डुप्लीकेट कल पुर्जे इस्तेमाल करने से दुर्घटनाओं में 20 प्रतिशत का इजाफा होगया है वहीं इसके कारण वाहनों में पेट्रोल डीजल ईंधन की खपत में वृद्धि होरही यह दोनों दृष्टि से आर्थिक मार है । जान का जोखिम बढ़ रहा है , प्रति घंटे 17 लोगों की जान जारही है वहीं सैंकड़ों लोग अंग भंग के शिकार होरहे
आपने इसे शुद्ध और सरल आत्महत्या निरूपित किया ।
उपभोक्ताओं के हितों में जागरूकता के साथ मजबूत संगठन की बड़ी आवश्यकता है जो समस्याओं को समझने के साथ समाज , सरकार और निर्माताओं के माध्यम से समाधान कराए ।
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जनपरिषद अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने कहा कि उत्पादन एवं उपभोक्ता के बीच विश्वास होना चाहिए इसके अभाव में शोषण होरहा , एम आर पी के खेल में आर्थिक मार पड़ रही कोई नियंत्रण नहीं होरहा । मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूटर के बीच उपभोक्ताओं के हित प्रभावित होरहे । प्रचलित नियमों का कड़ाई से पालन कराना जरूरी है
नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला ने विचार व्यक्त करते हुए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू किये जाने पर बल दिया ।
इस अवसर पर अतिथियों ने सोसायटी द्वारा प्रकाशित ” भारतीय चेतना के स्वर ” गीत संग्रह का विमोचन किया । वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल द्वारा संपादित साहित्य संग्रह
” यथार्थ ” अतिथियों को भेंट किया ।
मालवा सोसायटी ऑफ़ सोशल रिसर्च के अध्यक्ष डॉ आशीष खिमेसरा एवं अन्य ने अतिथियों को पशुपतिनाथ महादेव की मेटल प्रतिमा सम्मान स्वरूप भेंट की ।
आरंभ में अतिथियों ने भारतमाता चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । स्वागत उद्बोधन मालवा सोसायटी ऑफ़ सोशल रिसर्च संस्थापक , पूर्व प्राचार्य डॉ ज्ञानचंद खिमेसरा ने देते हुए संस्था के तीन दशक की गतिविधियों की जानकारी दी । संचालन श्रीमती डॉ अंजली जैन ने आभार सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने माना ।
योग गुरू रोटरी अध्यक्ष सुरेंद्र जैन खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष शिवकरण प्रधान , महावीर इंटरनेशनल प्रमुख आयुष जैन , प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी , रवि प्रकाश बुंदेला रमेश चंद्र चंद्रे
शिक्षाविद डॉ रविन्द्र सोहनी , सुभाष गुप्ता वीरेंद्र भट्ट अजिजुल्लाह ख़ालिद , वाल्मीकि समाज प्रमुख राजाराम तंवर , राजेंद्र चाष्टा , सचिन पारिख , क्षितिज पुरोहित , संजय लोढ़ा , गिरधारी जजवानी , कपिल भंडारी नरेंद्र त्रिवेदी , विजयसिंह पुरावत , निर्मला गुप्ता सुनीता भावसार , गरिमा भाटी डॉ सीमा जैन गौरव अग्रवाल लोकेन्द्र जैन , डॉ आशीष खिमेसरा , सौरभ डोसी , डॉ किशोर शर्मा , प्रो एस पी पंवार , अरुण शर्मा , कमल कोठारी , राव विजयसिंह , प्रो तिवारी , राहुल सोनी , शाहिद कुरैशी , शांतिलाल मालवीय , रमा माथुर बंटी चौहान संजय भाटी विश्व मोहन अग्रवाल सहित अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया ।
उपभोक्ता जनजागरण संगोष्ठी में विभिन्न वर्गों के गणमान्य प्रबुद्ध जन , महिलाओं युवाओं की बड़ी उपस्थिति रही
============
वर्षा के कारण मंदसौर में जलसंकट की स्थिति समाप्त, कालाभाटा व रामघाट बांध हुए लबालब, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने निरीक्षण किया
मन्दसौर। विगत एक दो दिनों से शिवना नदी के ऊपरी क्षेत्रों में हुई पर्याप्त वर्षा के कारण मंदसौर नगरपालिका के पेयजल का मुख्य स्त्रोत काला भाटी बांध व रामघाट बांध लबालब भर गये है। कालाभाटा में दो गेट 6-6 फिट तक खोले गये है तथा रामघाट बांध भी लबालब भरने से पानी ओवरफ्लो होकर जा रहा है। जल स्रोतों में पानी का पर्याप्त आवक होने से मंदसौर में जल संकट की स्थिति समाप्त हो गई है। कल सोमवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने नपा जलकार्य सभापति निलेष जैन व समिति के सदस्यगण गोरर्धन कुमावत, कमलेश सिसोदिया, श्रीमती सुनीता भावसार, श्रीमती सुनीता गुजरिया के साथ कालाभाटा बांध व रामघाट बांध का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नपा के कर्मचारीगण निसारभाई, मुकेश पुरोहित, विमल सैनी, हरिश खान भी मौके पर उपस्थित थे।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व नपा के जनप्रतिनिधियों ने कालाभाटा बांध पर पहुंचाकर शिवना नदी पर पुष्प प्रवाहित कर भगवान को धन्यवाद दिया कि उनकी कृपा से पर्याप्त वर्षा हुई है और मंदसौर में जलसंकट की स्थिति समाप्त हो गयी है। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने मौके पर उपस्थित विमल सैनी को निर्देश दिया किया वे बांध स्थल पर निगाह रखे तथा जल की आवक अधिक बड़ने पर संबंधित अधिकारियों को सूचित करे। साथ ही नदी के किनारे लोगों को न जाने दे।
फोटो संलग्न-
————-
भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखो, प्रतिदिन प्रभुजी की पूजा करो- योग रूचि विजयजी
मन्दसौर। भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा का होना जरूरी है। श्रद्धापूर्वक प्रतिदिन की गई प्रभु की पूजा हमें मनोवांछित फल प्रदान करती है। भगवान की प्रतिदिन जो व्यक्ति पूरे मनोभाव से पूजा करता है वह आत्मसुख पाता है।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत योगरूविजयजी म.सा. ने नईआबादी स्थित आराधना भवन हाल में आयोजित व्याख्यान में कहे। आपने सोमवार को यहा बड़ी संख्या में उपस्थित श्रावक श्राविकाओं को व्याख्यान देते हुए कहा कि आपके नसीब में कोई धन या यश लिखा है तो दुनिया को कोई शक्ति उसे छिन नहीं सकती। जितना आपके नसीब में होगा उतना मिलेगा और यह नसीब अर्थात भाग्य कब बुलन्द हो जाये कहा नहीं जा सकता। प्रतिदिन हम प्रभु की जो पूजा करते है, सामायिक, प्रतिक्रमण करते है, उससे हमारे पुण्य कर्म का बेलेंस बड़ता है और यही पुण्यकर्म का बैलेंस हमें भाग्यशाली भी बनाता है। कई बार धन मिलने पर भी हम उसे गंवा देते है। इसका कारण भाग्य में धन तो है लेकिन धन को टिकाने का पुण्य नहीं है। धन को टिकाने के लिये भी पुण्य का होना जरूरी है तभी धन का व्यक्ति भोग कर सकता है।
संति कर्म तप प्रारंभ- जैन संत श्री योगरूचि विजयजी म.सा. की पावन प्रेरणा से आराधना भवन श्रीसंघ से जुड़े परिवारों के द्वारा संति कर्म की तपस्या की जा रही है। 26 दिवसीय इस तप में लगभग 60 श्रावक श्राविकायें प्रतिदिन तप तपस्यायें कर अपने जीवन को पावन बना रहे है।
=============