धर्म संस्कृतिमंदसौर जिलासीतामऊ
पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को सेठिया परिवार द्वारा जबरेश्वर महादेव का महारुद्राभिषेक किया

सीतामऊ। बस स्टैंड स्थित जबरिया हनुमान जी मंदिर प्रांगण में जागेश्वर महादेव का सावन पवित्र सावन के द्वितीय सोमवार 29 जुलाई को भंवर लाल जी मथुरा बालाजी सेठिया परिवार के स्मृति में पोरवाल समाज संरक्षक श्री दिनेश सेठिया एवं परिवार द्वारा शाम 5:00 बजे मंदिर पुजारी पं बांके बिहारी जी के सानिध्य में महा रुद्राभिषेक एवं महा आरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जगदीशचंद्र धनोतिया गोपाल धनोतिया राणारा वाले डॉ गोवर्धन लाल दानगढ़ राकेश सेठिया भूरालाल उदिया, गोविंद घाटिया, मुकेश कारा कैलाश घाटिया काका अनिल पाण्डेय, लक्ष्मीनारायण मांदलिया, जगदीश सेठिया, श्याम सेठिया आदि भक्तों ने जबरेश्वर महादेव कि महाआरती कर देवाधिदेव महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया।