सत्ताधारी पार्षद पर विपक्ष का पार्षद भारी,श्री राम मोहन हॉस्पिटल को सिर्फ नोटिस देकर छोड़ दिया, नही तोड़ा एमओएस

विपिन चौहान (गोलू)
मंदसौर नगरपालिका के वर्तमान पार्षद ने कई बार नपा सीएमओ को गुरु द्वारा रोड पर बार बार जाम लगने का मुख्य कारण श्री राम मोहन हॉस्पिटल के बाहर खड़े होने वाले बेतरतीब वाहनों की वजह से रोड जाम हो जाता हे लेकिन भाजपा वाली परिषद में भाजपा पार्षद की बात अधिकारियों द्वारा हवा में उड़ते हुए कांग्रेस पार्षद के इशारे पर हॉस्पिटल को अभयदान देकर कई बार नोटिस देने के बाद भी सिर्फ चार दिन पूर्व फिर चमकाने पहुंच गए थे जिसके बाद हॉस्पिटल संचालक द्वारा खुद ही एमओएस तोड़ने की बात कहकर टीम को नो दो ग्यारह कर दिया था किंतु आज भी गुरु द्वारा रोड की यही स्थिति है वहा बार बार जमा लग जाता हे। आखिर नगरपालिका के कर्ता धर्ता भाजपा पार्षद की बात को अनदेखा करके विपक्ष के पार्षद का साथ क्यों दे रहे हे यह समझ से परे है लेकिन इतना जरूर है की भाजपा को परिषद में भाजपा पार्षद की ही कोई सुनवाई नहीं होना कई सवाल खड़े करता है