Uncategorized
दलोदा : नवरात्रि को लेकर सभी वालेंटियर को दी गई समझाइश व किसी भी आपराधिक गतिविधि पर पुलिस को सूचना दे-एसडीओपी कीर्ति बघेल

दलोदा। राजकुमार जैन
थाना दलोदा पर एसडीओपी कीर्ति बघेल द्वारा नवरात्रि को लेकर सभी वालेंटियर को दी गई समझाइश एवं किसी भी आपराधिक गतिविधि को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना देकर अवगत कराये। शुक्रवार थाना दलौदा पर आगामी नवरात्री के संबंध में गरबा पंडाल में लगे वॉलिंटियर्स ,ग्राम चौकीदार , NRS के सदस्यों एवम आशा कार्यकर्ता , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बैठक ली गई जिसमें आगामी त्योहारों को शांति पूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवम सुरक्षा व्यवस्था सुद्रढ़ करने हेतु समझाइश दी गई , बैठक में SDOP ग्रामीण सुश्री कीर्ति बघेल , तहसीलदार निलेश पटेल,दलौदा थाना प्रभारी बलदेव सिंह चौधरी दलौदा मय स्टाफ के मौजूद रहे।