भोपालमध्यप्रदेश
बाबा महाकाल की सवारी में 350 जवानों का विशेष पुलिस बैंड देगा प्रस्तुति

भोपाल – बाबा महाकाल की सवारी में 350 जवानों का विशेष पुलिस बैंड देगा प्रस्तुति। MP की सभी पुलिस इकाइयों में 6 माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षित पुलिस ब्रास बैंड देगा प्रस्तुति।350 जवानों का विशेष पुलिस बैंड 29 जुलाई को उज्जैन में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में मधुर धुनों की देगा प्रस्तुति।इसके साथ ही पुलिस बैंड शिप्रा तट पर पूजन के समय दत्त अखाड़ा घाट पर भी देगा विशेष प्रस्तुति।इस अवसर सभी पुलिस बैंड के जवानों द्वारा धार्मिक धुनों की दी जाएगी प्रस्तुति।