
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने बताया नगर में भीषण गर्मी के बाद हुई झमाझम बारिश ने ठंडक घोली मौसम के बदलने से लोगों के चेहरों में खुशी की लहर रोज रोज की भीषण गर्मी के बाद मौसम ने बदली करवट अचानक हुई जोरदार बारिश कुकड़ेश्वर नगर के सबसे बड़े तालाब में नाला मै अचानक नाले में भयंकर बहाव के साथ नाले में पानी आने से तालाब के अंदर एकदम से गंगा मैया का आवागमन होने से नगर के नगर वासियों के चेहरे खिल उठे नगर पानी के लिए तिल तिल तरस रहा था एकदम भोले की मेहरबानी हुई तालाब में पानी आने से नगर की सारी खूबियां बावड़ी हेडपंप ट्यूबवेल रिचार्ज होगी तत्काल पानी मिलेगा नगर वासियों को भोलेनाथ की मेहरबानी इंद्रदेव की मेहरबानी
कुकड़ेश्वर नगर में दिनभर भीषण गर्मी का माहौल रहा एवं
अचानक मौसम ने करवट बदली एवं अचानक जोरदार मूसलाधार बारिश हुई जिससे कि नालियों एवं घरों की छतो से पानी बहकर निकला एवं आम नागरिकों को भीषण गर्मी से राहत मिली आम नागरिकों ने बताया कि मौसम की बारिश बहुत जोरदार हूई अच्छी बारिश हुई है