
कुकड़ेश्वर राजू पटेल
कुकड़ेश्वर नीमच जिले का कुकड़ेश्वर नगर के राजाधिराज सहस्त्र मुकेश्वर भोलेनाथ की पावन नगरी में अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती पटेल समाज श्री राम मंदिर परिसर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन को लेकर मंदिर परिसर से कलश जल यात्रा प्रारंभ हुई जल यात्रा नगर भ्रमण करते हुए सहस्त्र मुकेशवर भोलेनाथ मंदिर पहुंची जहां जल यात्रा के कलश कि पूजा अर्चना कर श्रीमद् भागवत मैया को भोले बाबा के दरबार से जुलूस के रूप में नगर भ्रमण करते हुए चंपा बाजार होते हुए कलश जल यात्रा श्री राम मंदिर पहुंची भागवत समिति के समस्त आयोजक एवं समाज जन समाज की महिलाएं एवं ननी बालिकाओं ने जल यात्रा में कलश सिर पर उठाकर नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंची।

उक्त जानकारी भक्तों ने देते हूऐ बताया है नगरवासी एवं नगर के आसपास के क्षेत्र के सभी भक्तजनों से अपील की है कि रोज श्री राम मंदिर परिसर पर शाम को 8:00 बजे से 11:00 बजे तक कथा का रसपान ग्रहण करने पहुंचे।