कार्रवाईझालावाड़राजस्थान

गंगधार पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही -अवैध मछली से दो ट्रेक्टर व एक पिकअप भरे व मौके पर भारी मात्रा में शिकार कि मछलियां सैकड़ों क्विंटल जप्त

चौमहला /झालावाड़ –

वही मौके पर भी भारी मात्रा में मछलियां अवैध शिकार की हुई कि जप्त

 संस्कार दर्शन न्यूज़/ रमेश मोदी गंगधार तहसील क्षेत्र के पारा पिपली गांव के समीप चंबल नदी व छोटी कालीसिंध नदी के संगम स्थल पर प्रशासन व पुलिस ने सँयुक्त कार्यवाही करते हुवे सेकड़ो क्विंटल करीबन 25 से30 टन अवैध मछली जप्त कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है, मौकेपर उपस्थित उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा ,जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मस्य आखेट की जानकारी मिलने पर औचक निरीक्षण के दौरान पारा पीपली गांव के समीप चंबल व छोटी काली सिंध नदी के सगंम पर दो ट्रॉली व एक पिकउप अवैध शिकार कर भरी हुई मिली व कई क्विंटल मछली नदी के तट पर पड़ी मिली जिसपर गंगधार पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाकर जप्ती की कार्यवाही की गई , वही बताया कि भारी मात्रा में मछलियों का प्रतिबंधित अवधि में शिकार कर वेस्ट बंगाल में असम के सिलीगुड़ी व बड़े शहरों में भेजा जाता है ,ठेकेदार द्वारा ही मछलियों का शिकार किया जा रहा था ।

गंगधार पुलिस थाना के ए एस आई मगन लाल ने बताया उपखंड अधिकारी की सूचना पर नदी के संगम पर मय जाप्ते के पहुचा तो दो ट्रेक्टर व एक पिकउप मे अवैध शिकार की हुई मछलियां मिली जिन्हें जप्त कर अवैध मत्स्य आखेट अधिनियम केअंतर्गत कार्यवाही की गई , राज्य सरकार 15 जून से 31 अगस्त तक मत्स्य आखेट पर प्रतिबंध लगाया हुवा है इसके बावजूद ठेकेदार नेपाल सिंह बंजारा द्वारा अवैध मछलियों का शिकार किया जा रहा था ,जिनको जप्त कर थाने पर लाया गया ,प्रशासन द्वारा अवैध मछलियों की जप्ती की पहली बड़ी कार्यवाही की गई ।प्रशासन की और से मौके पर तहसीलदार जतिन दिनकर ,हल्का पटवारी ,गणेश चिरोलिया ,पुलिस जाप्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}