मांगमंदसौर जिलाशामगढ़

कनेक्टिविटी की मांग को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता को दिया ज्ञापन

 

शामगढ़।गरोठ उज्जैन फोरलेन कनेक्टिविटी की मांग दिन-ब-दिन जोर पकड़ते जा रही है आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व शामगढ़ नगर के नागरिकों एवं ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन दिया गया था एवं शामगढ़ बंद भी था l इसके बाद एमसी कंपनी द्वारा एक महीने तक साइट पर किसी भी प्रकार का निर्माण न करने का लिखित आश्वासन देने के बाद धरना खत्म हुआ था l आज रविवार देर शाम को मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता इंटरसिटी एक्सप्रेस से दिल्ली प्रवास पर थे इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही मकडावन एवम आसपास के ग्रामीण फोरलेन कनेक्टिविटी की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन पहुंच गए एवं सांसद सुधीर गुप्ता को इसका ज्ञापन दिया l

सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा ग्रामीणों को कहा गया कि इस मामले में बहुत देरी हो गई है फिर भी मैं दिल्ली जाकर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बात करूंगा ।

सोशल मीडिया पर विरोध

सांसद सुधीर गुप्ता के शामगढ़ प्रवास पर सोशल मीडिया वाट्सएप पर ग्राम छायन में वृद्ध की मौत पर उसके घर न जाने पर गुस्सा भी देखने को मिला जिसमें कहा गया कि ग्राम छायन में बहे वृद्ध के घर सांसद को जाने का समय नहीं मिला यही मौत किसी बड़े नेता के घर होती तो वहीं पर बैठे रहते l

व्हाट्स ग्रुप में ऐसा भी देखा गया की वोट लेने के लिए ही जनता एवं उनके कार्यकर्ताओं ने नजर आते हैं बाकी समय तो उनके सिर्फ शामगढ़ के चार-पांच कार्यकर्ता के इर्द-गिर्द घूमते ही है, फिर दिल्ली रवाना हो जाते हैं और दिल्ली से आने के बाद चार-पांच कार्यकर्ता फूल माला पहना देते हैं सांसद जी दिल्ली से आए हैं और फिर मंदसौर रवाना हो जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}