झूठे बलात्कार का मामला दर्ज कराए जाने के बाद खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

====================
इंदौर- 19 वर्षीय गौरव ने 25 वर्षीय शिक्षिका आकांक्षा द्वारा झूठे बलात्कार का मामला दर्ज कराए जाने के बाद खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है , जो उसके साथ 11 महीने से रिलेशनशिप में थी , आकांक्षा ने कथित तौर पर केस वापस लेने के लिए 5 लाख की मांग की थी
‘मैं लड़की हूं सोच ले…’, पहले प्यार फिर इंटिमेट चैट और रेप की धमकी भी
गौरव के परिवार का दावा है कि महिला थाने के पुलिस अधिकारी ने मामले को सुलझाने के लिए उनसे 3 लाख रुपए मांगे , उन्होंने इस अधिकारी को 45 हजार रुपए दिए भी, गौरव ने इस महिला के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है , जो उसे ब्लैकमेल कर रहा थी परंतु सुनवाई न होने के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर हुआ , गौरव के घरवालों का दावा है कि उन्होंने करीब 45 हजार की पेशकश भी की थी।