किसानों की समस्याओं व मांगों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री से मिले किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष कवि गुर्जर

मन्दसौर। किसानों की कई समय से संबंधित मांगों, समस्याओं तथा अफ़ीम किसानों के सीपीएस पद्धति को लेकर भारतीय किसान यूनियन मंच के प्रदेश अध्यक्ष कवि देव सिंह गुर्जर ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की तथा किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की।
श्री गुर्जर ने केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान को बताया कि ग्रेसीम उद्योग द्वारा चंबल में छोड़े जाने वाले केमिकल से किसानों की फसलें बरबाद हो रही जिसे रोका जाये। साथ ही उन्होनंे अनाज मंडियों में व्यापारियों की मनमानी तथा अफ़ीम उत्पादकों को सीपीएस पद्धति से नुकसान के बारे में भी बताया। श्री गुर्जर ने बिजली की अनियमितता, बिजली बिलों का अत्यधिक भार तथा फसल बीमा राशि का समय पर ना मिलना जैसे कई मुद्दों पर भी केन्द्रीय कृषि मंत्री से चर्चा की।
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने चर्चा के दौरान कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के हित के लिये संवेदनशील है तथा आश्वासन दिया कि किसानों को हो रही समस्या का हल जल्द ही कर दिया जाएगा।