नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 जुलाई 2024

/////////////////////////////////////////////////

 

प्रभात झा के निधन पर श्रद्धांजलि, लोकतंत्र सेनानी संघ का सम्मेलन स्थगित

नीमच 27जुलाई( केबीसी  न्यूज़) लोकतंत्र सेनानी संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन 28 जुलाई को स्वर्णकार धर्मशाला नीमच में प्रस्तावित था जो की अब स्थगित कर दिया गया है लोकतंत्र सेनानी संघ के जिला अध्यक्ष श्याम प्रसाद शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ स्वयं सेवक, मप्र भाजपा के पुर्व प्रदेशाध्यक्ष, पत्रकार, राज्यसभा सांसद प्रभात झा का असामयिक निधन होने के कारण उक्त सम्मेलन को स्थगित किया गया है। स्वर्गीय झा का अंतिम संस्कार ग्वालियर के समीप बिहार राज्य के एक गांव में किया जाना प्रस्तावित है जिसमें लोकतंत्र सेनानी संघ के मध्य प्रदेश के सभी सदस्य भाग लेंगे इसी कारण यह सम्मेलन स्थगित किया गया है। सेनानी संघ लोकतंत्र सेनानी संघ के सभी पदाधिकारी द्वारा श्री झा के निधन पर श्रद्धांजलि श्रद्धा सुमन अर्पित किए  और कहा कि झा के निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है वह स्थान कभी पूरा नहीं हो पाएगा। सेनानी संघ का जिला सम्मेलन अगस्त माह के द्वितीय सप्ताह में प्रस्तावित है जिसकी सूचना शीघ्र ही प्रसारित की जाएगी।

—====================

आत्‍महत्‍या के प्रति जन जागरूकता एवं रोकथाम के लिए कार्यशाला सम्‍पन्‍न

नीमच 27 जुलाई 2024, वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय नीमच में आत्महत्या जैसे गंभीर विषय पर सी.एम.ई.का विगत बुधवार को आयोजन किया गया और आत्महत्या के प्रति जागरूकता और उसकी रोकथाम हेतु “’माँ ‘ नामक हेल्पलाइन शुरू की गई। उक्त सी.एम.ई. में चिकित्सा विभाग एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों और नर्सिंग आफिसर ने भाग लिया। विभाग के अध्यक्ष डॉ.कृष्णकुमार कारपेंटर द्वारा आत्महत्या के प्रति जागरूकता और उसकी रोकथाम पर विस्तार से जानकारी दी गई।

उक्त सी.एम.ई.में चिकित्सा महाविद्यालय के डीन, समस्त फैकल्टी, डॉक्टर्स,नर्स,पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य लोग शामिल हुए। इस सी.एम.ई.का मुख्य उद्देश्य समाज में बड़ रही आत्महत्या की घटनाओं को रोकना तथा आत्महत्या से पहले होने वाले चिन्हो को समझना था, जिससे हम समाज में मानसिक रोगों से जुड़ी हुई भ्रांतियों को दूर करके, किसी भी मानसिक रोग के आरंभिक लक्षणों को समझ कर, हम नित्य प्रति होने वाली आत्महत्या की घटनाओं को रोक सकते है।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर का जारी किया गया है। जिसके नोडल ऑफिसर डॉ.कृष्ण कुमार कारपेंटर मनोरोग विशेषज्ञ होंगे। हेल्पलाइन नंबर 6263604778 पर काल कर कोई भी आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या है या बार-बार आत्महत्या के विचार आते है, तो वे प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम को 8 बजे तक बात कर सकते है। इस हेल्पलाईन पर डा.कारपेंटर स्वयं ही फोन अटेंड करेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डा.अरविन्द घनघोरिया ने बताया कि इस प्रकार की हेल्पलाईन जिला स्तर पर प्रदाय करने वाला नीमच पहला जिला होगा। डा.घनघोरिया ने सभी स्टाफॅ एवं आमजन को इस हेल्पलाईन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार की अपील की है।

=======================

जिला पंचायत सीईओ ने अंकुर उपवनों का निरीक्षण किया

नीमच 27 जुलाई 2024, जिले में कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत अंकुर उपवन में ग्राम पंचायत स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है। अंकुर उपवन में प्रकृति की सेवा और माँ के प्रति सम्मान का भाव है। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने 27 जुलाई को ‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के तहत जिले की ग्राम पंचायत बरडिया जागीर, पिपलियारावजी, मालखेडा, जमुनिया, पड़दा, भेरपुरा, रावतपुरा में ग्राम पंचायत द्वारा तैयार किए गए अंकुर उपवनों का निरीक्षण किया। सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने निर्देश दिए, कि जिले में इस अभियान को जन-अभियान बनाएं। जिसमें पौध-रोपण ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए हम सबको संकल्पित होना चाहिए, इस अभियान में सभी को सहभागिता करनी चाहिए।

जिले में इस अभियान मे सहभागिता करने वालों की जिला पंचायत सीईओ ने सराहना की तथा कहा, कि इस अभियान में अधिक से अधिक युवा पीढ़ी को जोड़ें। उनके मन में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के भाव जागृत करें। उन्होंने सभी से अपील की है, कि एक पेड़ मां के नाम के अभियान का संकल्प हर व्यक्ति ले और लक्ष्य तक पहुंचाए। सभी एक पेड़ अपने मां के नाम से जरूर लगाएं।

============================

चिन्हांकित निजी नर्सिंग होम में होगी निःशुल्क सोनोग्राफी- डॉ.प्रसाद सी.एम.एच.ओ. ने सोनोग्राफी संचालको की बैठक कर योजना बनाई

29 जुलाई को माकॅ ड्रिल, तो 9 अगस्त से प्रदाय की जावेगी सेवाएं

नीमच 27 जुलाई 2024, शासन से प्राप्त निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले की गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी निजी संस्थाओं में की जा सकेगी। इस संबंध में राज्य स्तर से निर्देश प्राप्त हो चुके है। इस कार्य हेतु निजी नर्सिंग होम से सहमति प्राप्त की गई थी। जिले के चार निजी नर्सिंग होम द्वारा इसके निये सहमति प्रदाय की गई।

उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि ज्ञानोदय मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल, बाबा मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल, श्रीजी नर्सिंग होम, श्रीराम मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल द्वारा सहमति प्रदाय की गई है। उक्त नर्सिंग होम के संचालक के साथ विगत दिवस जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.आर.के.खघोत एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक बैठक कायोजित कर कार्ययोजना तैयार की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। बैठक के दौरान खघोत ने प्रतिनिधि‍यों से आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत जिले के प्रसव केन्द्रों पर स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा गर्भवती महिलाओं की जॉच प्रति माह की 9 और 25 तारीख को की जाती है। इस जॉच के दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ की सलाह पर गर्भवती महिला की सोनोग्राफी करना होती है, किन्तु जिले मे एक मात्र सोनोलॉजिस्ट होने से महिलाओ को परेशान होना पडता था। इस योजना के प्रारंभ होने पर गर्भवती महिला की सोनोग्राफी आसानी से हो पाएगी। इस योजना के तहत सोनोग्राफी करने पर निजी चिन्हांकित अस्पताल को 500 रू प्रति हितग्राही प्रदाय किये जाएंगे।

इस योजना की मॉक ड्रिल 29 जुलाई को जिला चिकित्सालय से की जावेगी तथा 9 अगस्त को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री डा.राजेन्द्र शुक्ल करेंगे।

==========================

सेना को युवा बनाने की महत्वपूर्ण योजना है अग्निपथ

अग्निवीर जवानों को पुलिस और सशस्त्र बलों में भर्ती में देंगे आरक्षण: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

नीमच 27 जुलाई 2024,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीर जवानों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लद्दाख में अपने संबोधन में भारतीय सेना में अग्निवीर जवानों की विशिष्ट भूमिका पर बल दिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि निश्चित ही अग्निपथ योजना देश की ताकत बढ़ाने के साथ ही सामर्थ्यवान युवाओं को सेना से जोड़ने की महत्वपूर्ण पहल है। यह रक्षा क्षेत्र की पहली प्राथमिकता और डिफेंस रिफार्म्स का अहम कदम है। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की भावना के अनुसार प्रदेश में अग्निवीर जवानों के लिये आरक्षण के प्रावधान का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अग्निवीर जवान की योजना अग्निपथ सच्चे अर्थों में सेना के आधुनिकीकरण के साथ योग्य सैनिकों की भर्ती के अलावा वैश्विक स्तर पर सेना को युवा बनाने की योजना है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जो संकल्प लिया है उसका पूर्णत: अनुसरण करते हुए, उनकी भावना के अनुसार मध्यप्रदेश कदम से कदम मिलाकर चलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नागरिकों को कारगिल विजय दिवस की बधाई भी दी।

===========

एकता कॉलोनी में नशामुक्ति जागरूकता अभियान

नीमच 27 जुलाई 2024, नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री दिनेश जैन एंव जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस नशा मुक्ति केंद्र द्वारा शुक्रवार को नीमच नगर के एकता कालोनी में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशाग्रस्त व्यक्तियों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया। नशा मुक्ति से संबंधित पेंपलेट बांटे। कार्यक्रम में नशा मुक्ति केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री सुनील तिवारी मनोवैज्ञानिक श्री जीवन तिवारी उपस्थित थे।

=================

जिले में अब तक औसत 394 मि.मी.वर्षा दर्ज

नीमच 27 जुलाई 2024, नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अबतक 394मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। इनमें नीमच में 334 मि.मी., जावद में 484 मि.मी. एवं मनासा में 364 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 467.6‍ मि.मी. वर्षा हुई थी। गत वर्ष नीमच में 483 मि.मी., जावद में 394 मि.मी. एवं मनासा में 426 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

जिले में 27 जुलाई को प्रात:8 बजे तक की प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में जिले में औसत 34 मि.मी.वर्षा हुई है। इसमें नीमच में 11 मि.मी., जावद में 77 मि.मी. एवं मनासा में 14 मि.मि. वर्षा दर्ज की गई है।

============

नीमच 27जुलाई (केबीसी न्यूज़) श्री भीड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिर  मंडल ट्रस्ट पुस्तक बाजार नीमच के तत्वावधान एवं आचार्य जिनसुंदर सुरिश्वरजी महाराज साहब की पावन निश्रा में चातुर्मास के मध्य आचार्य श्री के शिष्य रत्न तत्वरुचि महाराज  के सानिध्य में  27 जुलाई के मंगलकारी दिवस को सुबह 8.30बजे समस्त  तपस्वीयों को नीमच क्षेत्र में होने वाले सामूहिक सिद्धि तप के  जैन भवन में सामुहिक प्रथम पच्चखाण परमात्मा के समक्ष हुए।
पर आचार्य श्री ने उपस्थित तपस्वियों को संबोधित करते हुए कहा की तपस्या में मन को कमजोर नहीं होने दे। तपस्या करने वाले को देवता भी नमन करने आते हैं। तपस्या से अनेक धर्म धूम्रपान नशा मदिरापान जैसी बुराइयां भी छूट जाती है। ऐसे कई उदाहरण देश में सामने आए हैं। तपस्या करने से कई रोगी भी निरोगी बन गए हैं। सभी तपस्वी पवित्रता के साथ नियमा अनुसार तपस्या कर अपनी आत्मा का कल्याण करें।
 इस कार्यक्रम के लिए दावणगिरे से उत्तम भाई की संगीत मण्डली सहभागी बने। भजन गायक कलाकार उत्तम भाई दोणगेरी कर्नाटक ने आत्मा ओ परमात्मा आपने इतना दिया कि में गिन भी नहीं पाया.., सिद्धि तप सिद्धि तप घर-घर में होगा…,  गुरुदेव की कृपा से हर काम हो रहा है…. हर करम अपना करेंगे ए जिनेश्वर भगवान तेरे लिए…, तपस्वी आया आज तपस्वी धूम मचाओ रे…  दादा तिराने वाला है… भजन प्रस्तुत किया तो श्रद्धालु नृत्य की मस्ती में डूबने लगे। आचार्य श्री द्वारा ओम रीम नमो सिद्धानम मंत्र का उच्चारण करवा कर सभी वर्षितप के तपस्वियों को श्रीफल अक्षत नारियल से प्रदक्षिणा परिक्रमा कर सिद्धि तप का संकल्प दिल कर वर्षितप उपवास की सफलता के लिए मंगल आशीर्वाद ग्रहण किया।
सभी तपस्वियों द्वारा सिद्धि तप का संकल्प लेने पर सामूहिक अनुमोदना की गई। प्रतिदिन सामूहिक  प्रतिक्रमण का संकल्प भी दिलाया गया।
सभी श्रावक श्राविकाएं समय पर उपस्थित होकर तपस्वीयों  को शुभेच्छा देने पधारे और पुण्य लाभ ग्रहण किया।श्री संघ ट्रस्ट सचिव मनीष कोठारी ने बताया कि‌ मेवाड़ मालवा क्षेत्र के बड़ी संख्या में तपस्वी धर्म प्रेमी लोगों ने उपस्थित होकर तप धर्म  का पुण्य लाभ ग्रहण किया।
================
धार्मिक ग्रंथ का अध्ययन करेंगे तो घर में सुख शांति स्वत: ही रहेगी
नीमच 27जुलाई (केबीसी न्यूज़) संसार में रहते हुए मनुष्य को प्रतिदिन धार्मिक ग्रंथो का स्वाध्याय करना चाहिए। यदि परिवार के सभी सदस्य धार्मिक ग्रंथ का अध्ययन करेंगे तो घर में सुख शांति स्वत: ही रहेगी। यदि विवेक और ज्ञान नहीं होगा तो हम संसार में भटक सकते हैं। जीवन में ज्ञान और विवेक से ही व्यक्ति क्रोध पर नियंत्रण कर सकता है। स्वाध्याय बिना विवेक उत्पन्न नहीं होता है। जन्म और मृत्यु व निवार्ण का मार्ग जिनवाणी दिखती है इसलिए प्रतिदिन प्रवचन में सहभागी बनकर जिनवाणी को श्रवण करना चाहिए और अपनी आत्मा के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।यह बात वैराग्य सागर जी महाराज साहब ने कही।वे पार्श्वनाथ दिगंबर जैन समाज नीमच द्वारा दिगम्बर जैन मंदिर‌ में आयोजित धर्म सभा में बोल रहे थे ।उन्होंने कहा कि सम्यक दृष्टि जीव का जीवन वैराग्यमय जीवन होता है चारों गतियों के दु:खों का चिंतन करें तो कोई दु:ख नहीं मिलेगा तपस्या करेंगे तो अंत में दुख बचेंगे ही नहीं पुण्य ही हमारे पास होंगे तो दु:ख अपने आप मिट जाएंगे।
 देश की आबादी के 25प्रतिशत लोग आदिवासी हैं।और वे लोग कई बार भूखे ही सो जाते हैं।वर्धमानसागर जी महाराज के सुशिष्य मुनि  सुप्रभ सागर जी मसा ने
ने कहा कि द्रोपदी , माता सीता, चंदनबाला ने धर्म का पालन कर धर्म की रक्षा की तो धर्म भी हमारी रक्षा करेगा। कर्म किसी को नहीं छोड़ता है जो धर्म को साथ रखते हैं उनके जीवन में कभी संकट नहीं आता है धर्म हमें हमेशा सदैव निर्भय रहना सीखाता है।परम पूज्य चारित्र चक्रवर्ती 108 शांति सागर जी महामुनि राज के आचार्य पदारोहण के शताब्दी वर्ष मे परम पूज्य मुनि 108 श्री वैराग्य सागर जी महाराज एवं परम पूज्य मुनि 108 श्री सुप्रभ सागर जी महाराज जी का पावन सानिध्य मिला। दिगम्बर जैन समाज एवं चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विजय विनायका  जैन ब्रोकर्स, मिडिया प्रभारी अमन विनायका ने उक्त‌ जानकारी ने दी।
=================
मनुष्य स्वयं अपने कर्मों से दुःखी होता, संसार का कोई भी व्यक्ति उन्हें दुःख नहीं देता
नीमच,27जुलाई (केबीसी न्यूज़) मनुष्य के सामने उसकी कोई इच्छा पूरी नहीं होना, परिस्थितियों विपरीत बनना मनुष्य को  दुःखी कर देती है।   मनुष्य स्वयं अपने कर्मों से दुःखी होता है। संसार का कोई भी व्यक्ति उन्हें दुःख नहीं देता है। व्यक्ति अपने कर्म पुण्य करेगा तो उसे फल भी पुण्य कर्म का ही मिलेगा।मानव की   अपेक्षाएं कम हो तो दुःख भी कम हो जाता है।  इसलिए सभी महापुरुष   अपनी अपेक्षाएं नहीं रखते हैं। संसार के प्रति अपेक्षा दु:खों का मूल कारण है।
यह बात साध्वी
सोम्यरेखा श्री जी महाराज साहब की सु शिष्या साध्वी   सुचिता श्रीजी मसा ने कही।वे जैन श्वेतांबर महावीर जिनालय ट्रस्ट विकास नगर  श्री संघ  के तत्वाधान में श्री महावीर जिनालय विकास नगर‌ आराधना भवन नीमच में आयोजित धर्म सभा में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि‌ के लोग धन संपत्ति बांग्ला और सोना चांदी के जेवर के पीछे भाग रहे हैं जबकि  इनमें से कुछ भी साथ नहीं जाता है। साथ जाते हैं सिर्फ पुण्य कर्म मनुष्य को पुण्य कर्म पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहिए संसार के अन्य भौतिक सुख सुविधाओं पर ध्यान नहीं देना चाहिए तभी आत्मा का कल्याण हो सकता है।संसार के मनुष्य का ध्यान शरीर के लगाव की तरफ है जबकि हमारा ज्ञान आत्मा के कल्याण के लिए होना चाहिए। महावीर की जिनवाणी में पानी में रहने वाले बारिक से बारिक जीव के प्रति जीव दया की भावना रखी गई है इसीलिए हमें शैंपू और साबुन का उपयोग नहीं करना चाहिए इसमें जीव हिंसा का पाप लगता है प्राचीन काल में लोग काली मिट्टी से स्नान करते थे और स्वस्थ रहते थे आज आज  रोग प्रतिरोधक साबुन से नहाने के बाद भी लोग बीमार हो रहे हैं।  हम जीव हिंसा करते हैं फिर हमें सुखी कैसे रह सकते हैं। जैन समाज में जन्म लेना गौरव की बात है कुमारपाल महाराज 18 देश के राजा थे। उनकी गौशाला में 11 लाख घोड़े,व हाथी तथा 80हजार गायें थी। उनका पुण्य सदैव प्रबल रहता था।इस वर्षावास में सागर समुदाय वर्तिनी सरल स्वभावी दीर्घ संयमी प.पू. शील रेखा श्री जी म.सा.  की सुशिष्या प.पू.सौम्य रेखा श्री जी म सा, प.पू. सूचिता श्री जी म सा, प.पू.सत्वरेखा श्री जी म साआदि ठाणा 3 का चातुर्मासिक  तपस्या उपवास जप  व विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के  प्रारंभ हो गया है।
    श्री संघ अध्यक्ष राकेश आंचलिया जैन, सचिव राजेंद्र बंबोरिया ने बताया कि प्रतिदिन 9:15 बजे‌ चातुर्मास में विभिन्न धार्मिक विषयों पर ‌विशेष अमृत प्रवचन श्रृंखला का आयोजन होगा । समस्त समाज जनअधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवें एवं जिन शासन की शोभा बढ़ावे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}