आराध्य देवी मां महिषासुर मर्दिनी की विशेष पूजा अर्चना कर चढाई पोशाक, नववर्ष कि मंगलमय कामना कि

आराध्य देवी मां महिषासुर मर्दिनी की विशेष पूजा अर्चना कर चढाई पोशाक, नववर्ष कि मंगलमय कामना कि
आज गुड़ी पड़वा नववर्ष विक्रम संवत 2082 व चैत्र नवरात्रि नगर गौरव दिवस के शुभ अवसर पर परंपरा अनुसार नवरात्रि के प्रथम दिवस पर नगर परिषद शामगढ़ श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के द्वारा नगर की सुख समृद्धि एवं उन्नति की कामना करते हुए मां महिषासुर मर्दिनी देवी की विशेष पूजा आरती कर माता जी को वेश चढ़ाया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी सभापति पार्षद दिलीप कुमार वधवा “बंटी अश्क” सिद्धार्थ जोशी पार्षद प्रतिनिधि गोपाल जोशी दीपक जांगड़े आशा वधवा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश कुमार यादव लेखपाल धर्मेंद्र उपाध्याय जगदीश दानगढ़ पिंटू चौहान जानकी पांडे दीपक गुप्ता बृजेश कुमार गौरव काला नरेंद्रसिंह मुन्ना डामोर सुनील मालवीय मनोज शर्मा चिंटू पत्रकार राकेश धनोतिया राजू परिहार नगरवासी एवं अन्य कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने नगर एवं क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि नगर की आराध्य देवी राजराजेश्वरी मां महिषासुर मर्दिनी देवी की भव्य पालकी चुनर यात्रा आज नगर में निकलेगी जिसका भव्य स्वागत झंडा चौक शिव हनुमान मंदिर पर 3 बजे किया जाएगा सभी सादर आमंत्रित हैं