
मंडल अध्यक्ष बैरागी ने किया कृषि मंत्री का स्वागत किसानो की समस्याओं से कराया अवगत
नीमच-मध्य प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सींह कसाना का शनिवार को वायुयान से नीमच हवाई पट्टी पर आगमन हुआ ।वायुयान से हवाई पट्टी पर उतरते ही कुशा भाऊ ठाकरे भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर दास बैरागी ने मंडल की ओर से स्वागत किया ।एवं इस अवसर पर किसानो की समस्याओं से अवगत कराया । बैरागी ने कृषि मंत्री ऐदल सीह कषाना एवं सांसद सुधीर गुप्ता का स्वागत करते हुए बताया कि घोडा रोज (नीले गाय )किसानों के खेतों पर काफी नुकसान कर रहे हैं ।इसलिए किसानों को तारबंदी के लिए अनुदान राशि मिले ऐसी नीति बने या जो मादा है उसके नसबंदी हो जाए ऐसा उपाय हो तो इनकी संख्या में कमी हो सकती हैं जिससे किसानों को भी राहत मिलेगी ।साथ ही चायना की लुसन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की ताकि किसानों को लुसन की फसल का भाव मिल सके ।इस अवसर पर मण्डल के कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।