शामगढ प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारणी गठित, सजल यादव बने अध्यक्ष

शामगढ प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारणी गठित, सजल यादव बने अध्यक्ष
शामगढ। शामगढ प्रेस क्लब के गठन का तीन वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने के बाद आज रविवार शाम को बैठक उपरांत शामगढ प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में पत्रकार हितों को लेकर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें सभी पत्रकारों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
इसके उपरांत सर्वसम्मति से सजल यादव को अध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष राजू परिहार, गोविंद सिंह , सचिव कैलाश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सतीश मांदलिया, सहसचिव श्याम राठौर, संगठन मंत्री राकेश धनोतिया, वैभव धनोतिया, मीडिया प्रभारी अली हुसैन, मुकेश नील को सर्वसम्मति से बनाया गया।
वरिष्ठ पत्रकार ओम संघवी, किरण परिहार, ज़ाकिर अब्बासी, रमेश सोनी, जावेद हुसैन मौजूद रहे जिन्हें संरक्षक मंडल का दायित्व सौंपा गया। सभी पत्रकार साथियों द्वारा शामगढ प्रेस क्लब की नवीन कार्यकरणी गठन के बाद फूल माला पहनकर और मुंह मीठा कराकर एक दूसरे को बधाइयां दी गई। इन अवसर पर नगर के पत्रकार साथी उपस्थित रहे जो नही आ सके उनके द्वारा फोन और कार्यकरणी पर सहमति जताई गई।