नीमच से हरकियाखाल तक डबल लाइन पर रेल यातायात शुरु, रतलाम उदयपुर निकली पहली सवारी गाड़ी

पीपल्यामंडी (रामेश्वर फरक्या)
रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत बहुप्रतीक्षित नीमच से रतलाम की ओर दोहरीकरण रेल लाइन के प्रथम चरण में आखिरकार नीमच से हरकियाखाल तक रेलखंड तैयार होने के पश्चात अधिकारियों के दल ने आज जांच परखकर ओके रिपोर्ट दे दी , वहीं नई रेल लाइन पर सीआरएस महोदय ने यातायात भीशुरू करने की तुरंत परमिशन जारी कर दी, इसके पश्चात रेलवे प्रशासन द्वारा रतलाम से आकर उदयपुर जाने वाली यात्री गाड़ी इस नई रेल लाइन से शुरू करके यातायात को विधिवत रूप से दोनों लाइन पर शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि चित्तौड़ रतलाम रेल खंड पर चित्तौड़ से नीमच तक दोहरीकरण हो चुका है उसके पश्चात रतलाम साइड से धोंसवास से बढ़ायला चौरासी तक दोनों लाइन पर यात्री गाड़ियां संचालित की जा रही है अब जल्द ही जावरा तक डबल लाइन लाने का लक्ष्य रेलवे द्वारा तय किया गया है जिससे जल्द ही यात्रियों को नई सुविधा भी मिलने की उम्मीद है।
रामेश्वर फरक्या द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय रेलवे बोर्ड रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव,रेलवे बोर्ड आदि जनप्रतिनिधियों से सोशल मीडिया के माध्यम से आग्रह किया है कि रेलवे अब हरकियाखाल से पिपलिया मंडी या मंदसौर तक डबल लाइन का कार्य पूरा होने पर ब्लॉक लेकर नई लाइन चालू करें जिससे यात्रियों को कम से कम असुविधा होगी वह लंबी दूरी की यात्री गाड़ियों को जिस प्रकार अभी चलाई गई है उससे यात्रियों में काफी सुविधा रही उन्होंने रेल प्रशासन का आभार माना कि यात्री सुविधा बरकरार रखते हुए नई लाइन की सुविधा प्रदान की।