मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 19 अक्टूबर 2024 शनिवार

====================

गरोठ में पॉच दिवसीय मानव जीवन प्रबंधन शिविर का आयोजन हुआ

मन्दसौर 18 अक्‍टूबर 2024/ गरोठ सहायक जेल अधीक्षक डा.अंशुल गर्ग ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा पॉच दिवसीय मानव जीवन प्रबंधन शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान जनपद पंचायत अध्‍यक्ष श्री रणजीत सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी गरोठ श्री चंदर सिंह सोलंकी, जिला संयोजक पं. श्री मोहनलाल जोशी गायत्री परिवार से श्री कालूराम राठौर, श्री नारायण दारिया, श्री रघुनाथ प्रजापति, श्री देवीप्रसाद शर्मा, श्री प्रखर शर्मा, श्री राजेन्द्रर लोहार, श्री मानसिंह राजौदिया उपस्थित थे।

==============

सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, एक्स-मैन, गनमैन, फायरमैन के पद पर सीधी भर्ती के लिए विकासखण्‍ड स्‍तरीय कैंप आयोजित

21 अक्‍टूबर को जनपद पंचायत भानपुरा में होगा आयोजन

मंदसौर 18 अक्‍टूबर 24/ जिला पंचायत के सहयोग व जनपद पंचायत के माध्यम से व भारत सरकार पसार एक्ट 2005 के तहत एवं आर एस सिक्योरिटी जयपुर के संयुक्त तत्व दान में जिला मंदसौर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सीधी भर्ती शिविर का आयोजन आरएस सिक्योरिटी द्वारा मंदसौर में एक दिवसीय सीधी भर्ती शिविर में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, एक्स-मैन, गनमैन, फायरमैन के पद पर भर्ती शिविर आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 21 अक्‍टूबर को जनपद पंचायत भानपुरा, 22 अक्‍टूबर को जनपद पंचायत गरोठ, 23 अक्‍टूबर को जनपद पंचायत साीतामऊ एवं 24 अक्‍टूबर को जनपद पंचायत मंदसौर में आयोजन किया जायेगा। सीधी भर्ती शिविर का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक डॉक्यूमेंट व फिजिकल आधार पर किया जाएगा। जिसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थी की योग्यता दसवीं पास, उम्र 21 से 40 वर्ष, ऊंचाई 5 फुट 6 इंच, फिजिकली फिट होने के आधार पर चयन किया जाएगा। सीधी भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को अपने साथ दसवीं पास अंक तालिका, आधार कार्ड की छाया प्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो अन्य योग्यता वाले दस्तावेज साथ में लेकर आवें। चयनित अभ्यर्थी को इंटरव्यू सिलेक्शन के आधार पर औद्योगिक संस्थानों में सुरक्षा के क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, आदि में योग्यता अनुसार नौकरी प्रदान की जाएगी। जिनको नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधाएं पीएफ, ईएसआईसी, मेडिकल सुविधा, प्रमोशन, वेतन वर्दी ड्यूटी के दौरान रहने वह खाने की सुविधा यूनिट के आधार पर दी जाएगी।

===========

बादपुर में बकरी पालन प्रशिक्षण के लिए आज करें आवेदन

मन्‍दसौर 18 अक्‍टूबर 24/ सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्‍वरोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान के निर्देशक द्वारा बताया गया कि ग्राम बादपुर में 20 अक्‍टूबर से बकरी पालन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्‍भ होगा। रजिस्‍ट्रेशन के लिए 19 अक्‍टूबर को प्रात: 11 बजे ग्राम पंचायत भवन पर रजिस्‍ट्रेशन किये जाऐगें। अधिक जानकारी के लिये 6269058449, 8435806297, 7999852839 पर सम्‍पर्क करें।

==================

अनुसूचित जाति/जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी (समस्त वर्ग) के

शोधार्थी पीएचडी शोध छात्रवृत्ति के लिए 18 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

मंदसौर 18 अक्‍टूबर 24/ उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति/जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी (सभी वर्ग) के शोधार्थियों को पीएचडी शोध छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसके अनुसार सत्र 2024-25 के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति एवं दिव्यांग (दिव्यांग श्रेणी के सामान्य/पिछडा वर्ग / अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) के शोधार्थी, पीएचडी शोध छात्रवृत्ति के लिए 18 नवंबर 2024 तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। उक्त शोधार्थियों को अपना आवेदन पत्र, संस्था/शोध केन्द्र से अग्रेषित कराकर कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा, तृतीय तल सतपुडा भवन, भोपाल में 18 नवंबर तक जमा करना/भेजना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाईट www.highereducation.mp.gov.in पर नवीन निर्देश के अंतर्गत उपलब्ध है, जो अनुसूचित जाति/जनजाति एवं दिव्यांग (दिव्यांग श्रेणी के सामान्य/पिछडा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) के शोधार्थियों को पीएच.डी. शोध छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित करने के बावत” शीर्षक पर अंकित है।

================

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बेटी निकिता को दी बधाई

उज्जैन की निकिता पोरवाल ने जीता है “फैमिना मिस इंडिया-2024” का खिताब

मंदसौर 18 अक्‍टूबर 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन की बेटी निकिता पोरवाल को “फेमिना मिस इंडिया-2024” का खिताब जीतने पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लिखा है कि बेटी निकिता “मिस वर्ल्ड पेजेंट” में भारत का प्रतिनिधित्व कर देश का मान बढ़ाएं यही कामना है।

================

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, पांच संस्थानों से लिए सेम्पल

मंदसौर। जिला कलेक्टर के निदेशानुर्सार आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 18 अक्टूबर शुक्रवार को कार्यवाही के दौरान पांच संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 18 अक्टूबर शुक्रवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर के जिले के देवश्री होटल झारडा से मावा बर्फी मिठाई, अम्बिका पाटीदार रेस्टोरेन्ट से मावा मिठाई, दीक्षित रेस्टोरेन्ट से सेंव, मिश्रा किराना स्टोर्स से चाय पत्ती और श्री कालेश्वर दरबार रेस्टोरेन्ट से मावा मिठाई के नमुने लिये गये हैं। सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान सभी संस्थानो को अपने यहां साफ सफाई रखने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।

===============

डोडाचूरा तस्‍कर को 12 वर्ष सश्रम कारावास व 1 लाख रूपये जुर्माने से दण्डित किया

मंदसौर। माननीय विशेष न्‍यायाधीश महोदय, (एन.डी.पी.एस.) मंदसौर द्वारा आरोपी महावीर पिता रामलाल वैष्‍णव, उम्र 23 वर्ष, निवासी काकरोलिया माफी, थाना कोटडी, जिला- भीलवाडा (राजस्‍थान) को डोडाचूरा तस्‍कर के अपराध में दोषी पाते हुए 12 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1 लाख रूपये जुर्माने से दण्डित किया।

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबं‍ध में बताया कि दिनांक 31.05.2020 को पुलिस थाना दलौदा में पदस्थ उपनिरीक्षक नितिन कुमावत को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की ट्क क्रमांक जी.ए. 06/ए जेड-1736 जिसके सामने बालाजी कोच लिखा है, नीमच से रतलाम की ओर जाने वाला है, जिसमें खाद के कट्टो के नीचे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा रखा है, यदि मंदसौर- रतलाम हाईवे रोड पर नाकेबंदी की जाये तो ट्क को आरोपी सहित पकडा जा सकता है, उक्‍त मुखबिर सूचना विश्‍वसनीय होने से मय फोर्स के टीम को तत्‍काल मुखबीर के बताये स्‍थान महू नीमच हाईवे रोड पर दलौदा रेल फंटे के यहां नाकेबंदी की, कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक ट्क आता दिखा जिसके सामने बालाजी कोच लिखा था, जिसे फोर्स की मदद से रोका गया तथा ड्राईवर को नीचे उतारकर नाम पुछने पर उसने अपना नाम महावीर बताया आरोपी के ट्रक की तलाशी लेने पर खाद के कटृटे भरे हुए दिखे खाद के कटृटो को हटाकर देखने पर उनके नीचे काले रंग के प्‍लास्टिक के कट्टे छिपे मिले जिसे खोलकर देखा व चेक किया गया तो मादक पदार्थ डोडाचूरा होना पाया गया। उक्त मादक पदार्थ परिवहन के संबंध में आरोपी से पूछे जाने पर कोई वैध लाईसेंस न होना बताया। मादक पदार्थ का तौल किये जाने पर कुल वजन 20 क्विटंल होना पाया गया, मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा बनाया गया, आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना दलौदा में अपराध क्रमांक 163/2020 की एफ.आई.आर. लेखबद्व कर प्रकरण विवेचना में लिया गया एवं अनुसंधान कार्य पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

विचारण के दौरान प्रकरण में न्यायालय के समक्ष अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यों एवं तर्कों से सहमत होकर माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपीगण को दोषसिद्ध किया।

प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विशेष लोक अभियोजक श्री दीपक जमरा द्वारा किया गया।

=========

,मारपीट करने वाले आरोपीगण को 3-3 वर्ष सश्रम कारावास व जुर्माने से दण्डित

मंदसौर। माननीय अपर सत्र न्‍यायाधीश महोदय, श्रृंखला न्‍यायालय, सीतामऊ द्वारा आरोपीगण 1- राजू पिता यादूराम माली उम्र 37 वर्ष, 2- गोविंद पिता यादूराम माली उम्र 26 वर्ष, 3- दशरथ पिता यादूराम माली उम्र 31 वर्ष तीनों निवासीगण किशोरपुरा जिला-मंदसौर को मारपीट करने के अपराध में दोषी पाते हुए 3-3 वर्ष का सश्रम कारावासएवं अर्थदण्ड से दण्डित किया।

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबं‍ध में बताया कि दिनांक 20.09.2020 को फरियादी योगेश के घर पर उसकी दादी के श्राद्ध का कार्यक्रम था तथा परिवार के सभी लोग घर पर ही थे। शाम के करीब 04.30 बजे आरोपीगण उसके घर के सामने हाथ में लकड़ी लेकर जोर जोर से चिल्लाकर बोले की उसने उनकी समाज में बदनामी क्यों कि वह शराब पीते हैं तो फरियादी योगेश ने कहा कि उसने समाज में कुछ नहीं कहा है । इसी बात को लेकर आरोपीगण योगेश को मां बहन की नंगी-नंगी गालियां देने लगे । योगेश के पिता राधेश्याम ने आरोपीगण को समझाने की कोशिश की तो आरोपी राजू ने योगेश के पिता राधेश्‍याम को लकड़ी से सिर पर मारा जिससे उन्हें चोट आयी एवं खून निकलने लगा एवं वह जमीन पर गिर गये जिन्हें योगेश पकड़ने लगा तो दशरथ एवं गोविंद ने उसे लकड़ी से मारा जिससे उसे चोट आयी । चिल्ला चोट कीआवाज सुनकर उसकी मां मुन्नी बाई, पत्नी रमकु बाई आदि ने बीच बचाव किया तो अभियुक्तगण जाते जाते जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये । फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से आरोपीगण के विरूद्ध थाना सुवासरा पर अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं अनुसंधान की कार्यवाही पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

विचारण के दौरान प्रकरण में न्यायालय के समक्ष अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यों एवं तर्कों से सहमत होकर माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपीगण को दोषसिद्ध किया।

प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विशेष लोक अभियोजक श्री एस. आर. गरवाल द्वारा किया गया।

=========

शरद पूर्णिमा महोत्सव : भगवान जागेश्वर का किया गया अद्भुत नयनाभिराम सुंदर श्रृंगार
खीर प्रसाद का हुआ वितरण
मन्दसौर। नगर के सबसे प्राचीनतम नीम चौक स्थित चमत्कारी शिवालय श्री जागेश्वर महादेव मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर शरदोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। मध्य रात्रि 12 बजे महाआरती होने से पूर्व मातृ शक्ति द्वारा गरबा रास का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में माता बहनों बच्चियों ने भगवान कृष्ण के रास के भजनों गीतों पर गरबा रास का बहुत सुंदर आकर्षक प्रदर्शन किया तत्पश्चात मध्यरात्रि 12 बजे महाआरती हुई और उसके पश्चात अमृत प्रसाद खीर का प्रदाय किया गया।
उपस्थित रहे-योग गुरु बंसीलाल टांक, संजय सोनी, जय प्रकाश सोनी, दिनेश सोनी, सुरेश सोनी, अजय रुनवाल, पुजारी भगवती गिरी आदि।

==============

तेलिया तालाब प्रदूषण के मामले को लेकर नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कलेक्टर को लिखा पत्र

 मंदसौर -तेलिया तालाब का पानी मंदसौर नगर में भू-जल का प्रमुख स्रोत है इस तालाब में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है जिसके कारण तेलिया तालाब का पानी जो कि भूजल का प्रमुख स्रोत है वह प्रदुषित हो रहा है इस मामले को लेकर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने मंदसौर कलेक्टर श्रीमती आदिति गर्ग को पत्र लिखा है पत्र में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कलेक्टर को अवगत कराया है कि तेलिया तालाब भू-जल का प्रमुख प्रमुख स्रोत है, तेलिया तालाब में पर्यटक स्थल भी है इसकी सुंदरता और रमणीय स्थल होने से मंदसौर नगर के नागरिक यहां पर भ्रमण करने आते हैं तेलिया तालाब के कारण ही तालाब के आसपास की कालोनियां व अभिनंदन नई आबादी क्षेत्र के कुआ बावडीया हैंडपंप एवं टयूबवेल को इसी के पानी से पानी उपलब्ध होता है पत्र में अवगत कराया गया है कि तेलिया तालाब के आसपास के क्षेत्र के उद्योगों एवं फैक्ट्री का केमिकल वेस्ट इस तालाब के पानी में मिलने से तालाब का पानी विशेला हो रहा है तथा तालाब के जलीय जीव लगातार मर रहे हैं तेलिया तालाब के प्रदूषण के कारण इसके दूषित जल से नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है नगरपालिका परिषद आपसे निवेदन करती है कि तेलिया तालाब के आसपास के क्षेत्र में संचालित उद्योगों फैक्ट्री का केमिकल वेस्ट तालाब में मिलने से रोके जाने हेतु जिला प्रशासन आवश्यक कार्यवाही करें तथा की गई कार्रवाई से अवगत कराये ।

———————-
अवकाश के दिनो मे भी व्यापारी पशुपतिनाथ मेला में लगने वाली दुकानों /भूखण्डों के सीलबंद ऑफर जमा करा सकते है
मन्दसौर- मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीरकुमार सिह ने बताया की नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का 62 वा मेला दिनांक 11 नवम्बर से 31 नवम्बर तक आयोजित होने जा रहा है मेला में मनिहारी ,होटल रेस्टोरेन्ट , झूले चकरी एवं अन्य जनरल आईटमो की दुकाने लगाई जायेगी ,इन दुकानो मे व्यवसाय हेतु भूखण्डो  /दुकानों के सीलबंद ऑफर आमंत्रित किये गये है जिसकी अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2024 है जिन व्यवसायियों को मेले मे व्यवसाय हेतु भूखण्ड /दुकान  लेना है वे दिनांक 22 अक्टूबर 2024 तक नपा कार्यालय में आकर संपर्क कर सीलबंद ऑफर प्रस्तुत कर सकते है अवकाश के दिनो मे नपा कार्यालय में सील बंद ऑफर स्वीकार किये जायेगे । व्यापारी गणो से आग्रह है कि वे इसका लाभ ले  ।

============

संभाग बनाओ आंदोलन के 17 वें दिन पारख समाज, भारत पेंशनर्स संघ, अशासकीय शिक्षण संस्था संगठन और दशपुर इनरव्हील क्लब हुए शामिल

मंदसौर । संभाग बनाओ आंदोलन के अंतर्गत गांधी चौराहा पर मंदसौर नागरिक मंच के द्वारा चलाए जा रहे पोस्टकार्ड अभियान में आम जनता सामाजिक संगठनों और विभिन्न समाजों की इकाइयों का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है अभियान के 17 वें दिन पारख समाज, भारत पेंशनर्स समाज, अशासकीय शिक्षण संस्था संगठन और दशपुर इनरव्हील क्लब के प्रतिनिधियों सहित अनेक नागरिक सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर भारत पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण शर्मा ने कहा कि मंदसौर को संभाग बनाने का निर्णय न्यायोचित एवं तर्कसंगत है पूरा अधिकार बनता है मंदसौर को संभाग बनाने का मंदसौर नागरिक मंच ने जो यह आंदोलन शुरू किया है उसमें हम समस्त पेंशनर्स भी पूरा समर्थन करते हैं और माननीय मुख्यमंत्रीजी से मंदसौर को संभाग बनाने की मांग करते हैं। पेंशनर संघ के अध्यक्ष सतीश नागर ने कहा कि मंदसौर के विकास के लिए मंदसौर जिला मुख्यालय को संभाग का दर्जा देना चाहिए। चंद्र विनोद सेंगर ने कहा कि संभाग बनाओ आंदोलन को मंदसौर की जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है सरकार को जनता की भावना को ध्यान में रखते हुए और यहां के विकास के लिए मंदसौर को संभाल बनाने की घोषणा करना चाहिए डॉ. दिनेश तिवारी ने कहा कि मंदसौर की जनता के साथ शासन का यह न्याय पूर्ण निर्णय होगा की मंदसौर को संभाग बनाया जाए। सुनील व्यास ने कहा कि भविष्य में गरोठ और जावरा जिले बनते हैं तो मंदसौर ही संभाग मुख्यालय का उपयुक्त स्थल रहेगा। रूपनारायण जोशी ने कहा कि अविभाजित मंदसौर जिले का भौगोलिक स्वरूप ऐसा है कि मंदसौर ही संभाग के लिए उचित जिला है।  पेंशनर्स समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सर्वश्री अशोक शर्मा, कैलाश जोशी,दिलीप पारिख, रमेश चंद्र शर्मा, आर जी गुप्ता, नरेंद्र सिंह चौहान, अभय कुमार जैन,अंबालाल चंद्रावत कन्हैयालाल भावसार,  जी के व्यास, रमेश पारगी, भूपेंद्र तिवारी, एस के जोशी कैलाश उपाध्याय, अनिल द्विवेदी, डी के आचार्य, दिनेश चंद्र पारीख, राजेंद्र सिंह चौहान, रतन सिंह राठौड़ दिलीप कुमार काले आदि अभियान में सम्मिलित हुए।
पोस्टकार्ड अभियान के सत्रहवें दिन शामिल श्री विशा नागर वणिक पारख समाज के अध्यक्ष महेश चंद्र पारख ने कहा कि मंदसौर क्षेत्र की प्रगति के लिए मंदसौर जिला मुख्यालय को संभाग बनाया जाना आवश्यक है सरकार हमारी मांग पर अवश्य विचार करें। मुझे प्रबोध पारख ने कहा कि मंदसौर और नीमच जिलों का भौगोलिक विस्तार इतना अधिक है की उज्जैन संभाग मुख्यालय की दूरी कई तरह के व्यावहारिक कठिनाइयां उत्पन्न करती है मंदसौर संभाग बनता है तो पूरे क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा। पारख समाज के सचिव गिरीश पारख कोषाध्यक्ष अशोक मनिहार उपाध्यक्ष गोविंद भाई पारख तथा जितेंद्र पारख नटवर भाई , दिलीप , श्याम सुंदर पारख जितेंद्र  दिनेश पारख राजकुमार नागर अशोक पारख संजय गोठी संजय पारख आदि भी उपस्थित थे।
इसी दिन अशासकीय शिक्षण संस्था संगठन के भी प्रतिनिधि गण शामिल हुए संगठन के वरिष्ठ मार्गदर्शक जगदीश भावसार ने कहा कि मंदसौर को संभाल बनाने की नागरिकों की मांग पर सरकार को पूरी गंभीरता से विचार कर इस पर अमल करना चाहिए। शेर मोहम्मद खान ने कहा कि विद्यार्थियों के माध्यम से हम अभिभावकों से भी मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखवा कर मंदसौर को संभाग बनाने की मांग करवाएंगे।
अशासकीय शिक्षण संस्था संगठन के सर्वश्री मुकेश ना, भानु प्रताप सिंह, रूपेश पारख, हिम्मत डांगी,अनुपम माली, मीनल नागर, मधु कड़ावत, मधु जैन, विपिन चपरोत,  शैलेंद्र नागर हाजरा मेंबर साब, सज्जन सिंह परिहार रमेश सेठिया आदि भी सम्मिलित हुए।
दशपुर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष मेघा पोरवाल ने कहा कि मंदसौर के नागरिकों के साथ संभाग बनाने की इस आंदोलन में हमारी संस्था भी पूरी तरह से समर्थन करते हुए सहभागी हैं। मंदसौर को संभाग बनाना ही चाहिए। क्लब की सुरक्षा चौधरी राखी पोरवाल प्रीति रत्नावत, रीना पोरवाल,शिवानी पोरवाल आदि भी अभियान में शामिल हुईं।
पोस्टकार्ड अभियान में विश्व हेतु परिषद के जिला महामंत्री हेमंत बुलचंदानी ने कहा कि जनसंख्या बढ़ती है तो सुविधाओं का भी विस्तार होना चाहिए अभी संभागीय कार्य के लिए हमें उज्जैन जाना पड़ता है मंदसौर संभाग बनेगा तो यहीं कई सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी।
वरिष्ठ समाज सेवी श्री प्रहलाद काबरा ने भी पोस्ट कार्ड अभियान में शामिल हो कर आमजनों से सहयोग का आव्हान किया।
पोस्टकार्ड अभियान स्थल पर प्रतिदिन  अजीजुल्ला खान खालिद, राजाराम तंवर, बंसीलाल टॉक, और राधेश्याम मालवीय और श्रीमती सीमा चोरड़िया अपनी नियमित सेवाएं दे रहे हैं।
मंदसौर नागरिक मंच कौर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य श्री गुरु चरण बग्गा समन्वयक द्वय नरेंद्र अग्रवाल ब्रजेश जोशी तथा उमेश पारख पोस्टकार्ड अभियान स्थल पर उपस्थित रहे।
18वें दिन शनिवार को हूमड़ समाज मित्र मंडल सहभागी होंगे। यह जानकारी कार्यालय प्रभारी प्रदीप भाटी ने दी है।
=======
चन्द्रमा की किरणों के बीच बांटा अमृतरूपी खीर का प्रसाद
मेवाड़ा सेन समाज ने मनाया शरद पूर्णिमा महोत्सव

मंदसौर। मेवाड़ा सेन समाज पंचायत द्वारा खानपुरा सत्यनारायण की बगीची स्थित मंदिर में शरदपूर्णिमा महोत्सव दिनांक 17 अक्टूबर, गुरूवार की रात्रि सम्पन्न हुआ। भजन किर्तन के पश्चात् रात्रि में खीर का भोग लगाकर सभी को प्रसाद वितरित किया।
शरद महोत्सव में प्रमुख रूप से समाज अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया, समाज के वरिष्ठ नंदकिशोर राठौर फकीरचंद परिहार, सत्यनारायण सकवाया, सेन युवा संगठन के अध्यक्ष विनोद परिहार, मॉ नारायणीमाता महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती कलादेवी गंगवाल, लाभार्थी परिवार मातुश्री मायादेवी परिहार, महेश परिहार, प्रीतेश परिहार ने सेनजी महाराज व माँ नारायणी माता की आरती की। आरती के पश्चात् भगवान को खीर का भोग लगाया गया तथा सभी ने खीर का प्रसाद ग्रहण किया। लाभार्थी परिवार के महेश परिहार, सत्यनारायण मंदिर बालाजी मंदिर के व्यवस्थापक मगनीराम गंगवाल सत्यनारायण मारोठिया, मंदिर के माली महेश माली का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने कहा कि हर माह पूर्णिमा आती है लेकिन शरद पूर्णिमा का अलग महत्व है। इस दिन चन्द्रमा की किरणों से अमृत टपकता है, ये किरणें हमारे लिये लाभदायक होती है। शरद पूर्णिमा पर खीर पर चन्द्रमा की किरणें गिरने से वह अमृत हो जाती है जिसे खाने से अनेक बीमारियां दूर होती है। सेन समाज द्वारा प्रतिवर्ष यह आयोजन करने से सामाजिक एकता का संचार होता है। आपने कहा कि पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण होने से समाज द्वारा एक दिन पूर्व शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया।
स्वागत उद्बोधन समाज के वरिष्ठ डॉ. घीसालाल गंगवाल ने दिया। अतिथि परिचय कमल बाबूलाल मारोठिया ने दिया। इस अवसर पर ईश्वरलाल गंगवाल, मगनीराम गंगवाल, घीसालाल गंगवाल, कमल रूप कुमार मारोठिया अशोक चौहान, नागेश्वर चोहान, दिनेश गेहलोत, महेश परिहार,  विनोद परिहार, मुकेश सेन राणा खेड़ा शैलेन्द्र मारोठिया, संजय सकवाया, नागेश्वर चौहान, रूद्रसेन, अभिजीत राठौर, अवि राठौर, सत्यनारायण मारोठिया, सतीश परिहार,  समाज की मातृशक्ति  एवं नन्हे-मुन्ने बच्चे एवं अनेक समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद परिहार ने किया एवं आभार अशोक चौहान ने माना। उक्त जानकारी आदित्यसेन मारोठिया ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}