नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 27 जुलाई 2024

//////////////////////////////

खाद्य विभाग व्‍दारा तीन नग गैस सिलेण्‍डर एवं गैस रिफलिंग उपकरण जप्‍त

नीमच: 26 जुलाई, 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं अनुविभागीय अधिकारी डॉ.ममता खेडे के मार्गदर्शन में शुक्रवार को न्‍यू धाकड़ सर्विस सेंटर महू नीमच रोड़ नीमच के संचालनकर्ता श्री राहुल धाकड़ पिता गोपाल धाकड़ की जांच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री विजय निनामा द्वारा की गई हैं। जांच दौरान न्‍यू धाकड़ सर्विस सेंटर में 3 नग गैस सिलेण्डर एवं एक गैस रिफलिंग मोटर का अवैध रूप से संग्रहण एवं उसका व्यावसायिक उपयोग किया जाना पाया गया। अवैध रूप से रखे गैस सिलेण्डर के भंडारण के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गए। जिससे इनके गोदाम से 3 नग गैस सिलेण्डर एवं एक रि‍फलिंग मोटर को जप्त किया जाकर संबंधितों के विरूद्ध न्यायालय अपर कलेक्टर जिला नीमच में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं।

इसी तरह गत 22 जुलाई 2024 को जानकी ज्‍यूस सेंटर पालसोड़ा की जांच की जाकर 3 नग गैस सिलेण्डर एवं एक गैस रिफलिंग पाईप तथा जय भोले रेस्‍टोरेंट ग्राम पालसोड़ा नीमच से भी एक नग गैस सिलेण्डर अवैध रूप से संग्रहित एवं व्‍यावसायिक उपयोग करते मौके से जप्‍त कर संबंधितों के विरूद्ध न्यायालय अपर कलेक्टर जिला नीमच में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं।

व्‍यापारियों] होटल] हलवाई] संस्‍थानों को सूचित किेया गया है]कि अवैध रूप से गैस रिफलिंग एवं घरेलू गैस सिलेण्‍डरों का उपयोग किये जाने वाले पर सतत निगरानी रखी जाकर संबंधितों के विरूद्ध आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियिम के तहत कडी कार्यवाही की जावेगी।

===============

जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे

सभी ग्राम पंचायतों के अंकुर उपवन में 200-200 पौधारोपण सम्‍पन्‍न

नीमच 26 जुलाई 2024, एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अंकुर उपवन में 200-200 पौधो का रोपण किया गया। इस तरह कुल 50 हजार से अधिक पौधे शुक्रवार को जिले की ग्राम पंचायतों में लगाए गए है।

विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, जि.प.सदस्‍य सुश्री मनीषा धाकड, सरपंच श्रीमती संगीता, रामनारायण पाटीदार, श्री दीपक नागदा, व श्री मोहन सिह राणावत व अन्‍य जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत भरभडिया व्‍दारा अंकुर उपवन में आयोजित कार्यक्रम में पौधारोपण किया।

इस मौके पर विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने अपने उदबोधन में ग्रामीणों से पौधारोपण की अपील करते हुए कहा, कि प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव व्‍दारा प्रदेश में 5.50 करोड पौधे लगाने का संकल्‍प लिया गया है। नीमच जिले में भी बडे पैमाने पर पौधारोपण किया जा रहा है। विधायक ने कहा, कि ‘’सांसे हो रही कम, पेड लगाए हम’’। कार्यक्रम को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने सम्‍बोधित करते हुए पौधारोपण अभियान की विस्‍तृत रूपरेखा प्रस्‍तुत की। उन्‍होने ग्रामीणों से रौपे गये पौधो को वायुदूत एप पर अपलोड करने का आगृह भी किया।

प्रारंभ में जनपद सीईओ श्री राजेन्‍द्र पालनपुरे, सरपंच श्रीमती संगीता पाटीदार व ग्रामीणों ने अतिथियों का पुष्‍पहार पहनाकर एवं साफा बांधकर स्‍वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री तेजसिह राठौर ने किया। अंत में जनपद सीईओ श्री पालनपुरे ने आभार माना।

मालखेडा अंकुर उपवन में पौधारोपण

विधायक श्री दिलीप सिह परिहार एवं कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने ग्राम पंचायत मालखेडा व्‍दारा तैयार किए गए अंकुर उपवन में भी ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं के साथ पौधारोपण किया। इस मौके पर स्‍थानीय सरपंच, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, श्री मोहनसिह राणावत, श्री दीपक नागदा व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

बोरखेडी एवं जावी में पौधारोपण सम्‍पन्‍न

गुरूवार को ग्राम पंचायतों में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के तहत कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को नीमच जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोरखेडी कला एवं जावी के अंकुर उपवन में ग्रामीणों के साथ पौधारोपण किया। इस मौके पर सरपंच श्री भोपालसिह एवं ग्रामीणजन, एसडीएम डॉ.ममता खेडे व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर श्री दिेनेश जैन में बोरखेडी कलां, ग्राम पंचायत व्‍दारा अंकुर उपवन में कतारबद्ध तरीके से किए गए विभिन्‍न प्रजाती के पौधारोपण कार्य एवं पौधो की सुरक्षा व्‍यवस्‍था सराहना भी की। सरंपच श्री भोपाल सिह ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत व्‍दारा तीन स्‍थानों पर तार फेसिंग कर लगभग 1100 पौधे लगाए गये है। साथ ही रोपे गये सभी पौधे की सुरक्षा की पूरी व्‍यवस्‍था भी की गई है। वायुदूत, अंकुर एप में रोपित पौधे के फोटो अपलोड कर दिए गए है। कलेक्‍टर श्री जैन ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत जावी व्‍दारा तैनात अंकुर उपवन में भी ग्रामीणों के साथ पौधारोपण किया।

इस मौके पर स्‍थानीय संरपच, ग्रामीणजन, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय, तहसीलदार श्री पी.एस.पटेल, जनपद सीईओ श्री राजेन्‍द्र पालनपुरे भी उपस्थित थे।

======================

एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत जिले के छात्रावासों में पौधारोपण सम्‍पन्‍न

जि.पं.अध्‍यक्ष श्री चौहान एवं कलेक्‍टर श्री जैन ने सीनीयर कन्‍या छात्रावास में किया पौधारोपण

नीमच 26 जुलाई 2024, एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत आदिम जाति कल्‍याण विभाग नीमच व्‍दारा जिले में संचालित सभी छात्रावासों में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को शासकीय अ.जा.सीनियर कन्‍या छात्रावास नीमच के परिसर में छात्राओं के साथ पौधारोपण किया। छात्रावास परिसर में पच्‍चास से अधिक पौधे लगाए गए। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय, जिला संयोजक श्री राकेश कुमार राठौर व अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थी। प्रारंभ में अधीक्षिका जिला संयोजक श्री राठौर व छात्राओं ने अतिथियों का स्‍वागत किया

छात्रावास का निरीक्षण

जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को शासकीय अ.जा.सीनीयर कन्‍या छात्रावास नीमच का निरीक्षण किया और छात्राओं से चर्चा कर उपलब्‍ध सुविधाओं की जानकारी ली। जिला पंचायत अध्‍यक्ष एवं कलेक्‍टर ने छात्रावास के विभिन्‍न कक्षों में जाकर छात्राओं की आवासीय व्‍यवस्‍था, स्‍वीकृत सीट, निवासरत छात्राओं की संख्‍या आदि की जानकारी ली। कलेक्‍टर ने छात्राओं के लिए ऑनलाईन कोचिंग की सुविधा भी उपलब्‍ध कराने के निर्देश अधीक्षक को दिए।

==============

उप-मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने श्री प्रभात झा के निधन पर शोक व्यक्त किया

मेंदाता हास्पिटल पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की

नीमच: 26 जुलाई, 2024, उप-मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने श्री प्रभात झा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने श्री झा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है और दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है। उप-मुख्यमंत्री श्री देवड़ा मेदांता हॉस्पिटल गुरूग्राम पहुँचे। और उनके परिजन को ढाढ़स बँधाया। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री प्रभात झा का निधन राजनीतिक जगत के लिये अपूरणीय क्षति हैं।

उप-मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा, कि वरिष्ठ राजनीतिज्ञ, मध्यप्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व राज्यसभा सदस्य, पत्रकार और विचारक श्री झा का वृहद सामाजिक और राजनीतिक जीवन हम सभी का मार्गदर्शन करता रहेगा।

===============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}