मंदसौरमंदसौर जिला

मेवाड़ा सेन समाज पंचायत से भजन कीर्तन कर मनाई सामूहिक उजमनी, किया पौधारोपण

 

मन्दसौर। मंदसौर सहित अंचल में अच्छी बारिश को लेकर मंदसौर नगर के नागरिकों के साथ-साथ मेवाड़ा सेन समाज पंचायत श्री सत्यनारायण श्री बालाजी मंदिर खानपुरा परिवार ने भी अपना व्यापार-व्यवसाय बंद रखकर शुक्रवार को भजन कीर्तन कर सामूहिक उजमनी मनाईव भगवान से अच्छी बारिश की कामना की। इस दौरान समाजजनों ने मंदिर परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
प्रातः से ही उजमनी को लेकर समाजजनों में खासा उत्साह था। गांधी चौराहा से निकली प्रभात फेरी में समाजजन सम्मिलित हुए। तत्पश्चात् खानपुरा स्थित श्री सत्यनारायणजी की बगीची में मातृशक्ति द्वारा भगवान के भजन कीर्तन किये। उसके बाद महाआरती का कच्चा भोजन दाल बाटी चूरमा बनाकर भगवान को भोग लगाया। तत्पश्चात् समाजजनों ने प्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर समाजजनों को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठ नंदकिशोर राठौर ने कहा कि  इस मानसून सत्र में मंदसौर में अच्छी बारिश नहीं होने से सेन समाज सहित पूरे नगरवासी चिंतित है। गुरूवार की शाम को बारिश तो हुई लेकिन उससे पानी की कमी पूर्ण नहीं हुई। गत वर्ष से हम बारिश के मामले में काफी पिछड़े हुए हैं ऐसे में पुरानी परम्परा के अनुसार  उजमनी मनाकर भगवान इन्द्रदेव को प्रसन्न करने का कार्य सभी समाजजनों ने किया है।
समाज अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने कहा कि छोटे से आव्हान पर समाज का एकजूट होकर सभी के हित में उजमनी मनाने का कार्य सराहनीय है। समाजजन सहित नगरवासियों की प्रार्थना को इन्द्रदेव अवश्य सुनेंगे और क्षेत्र में झमाझम बारिश होगी।
कार्यक्रम के दौरान समाजजनों सत्यनारायण की बगीची स्थित मंदिर परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण पर बल भी दिया। इस अवसर पर मेवाड़ा सेन समाज पंचायत के नन्दकिशोर राठौर, सत्यनारायण सकवाया, फकीरचन्द परिहार, कमल बी मारोठिया, जगदीशचन्द्र मारोठिया सांईकृपा, प्रकाश मारोठिया, अशोक चौहान, कमलेश मारोठिया, दिनेश गेहलोद, अजय पंवार, राकेश मारोठिया, कमल मारोठिया, महेश परिहार, मुकेश सेन रानाखेड़ा, राजेश चौहान, नागेश्वर चौहान, अंकुश मारोठिया, शरद सकवाया, सेन युवा संगठन के विनोद परिहार, आदित्यसेन मारोठिया, सत्यनारायण मारोठिया, अभिजीत राठौर, दीपक मारोठिया, संजय सकवाया, अजय मारोठिया, कुणाल पंवार, अक्षय गेहलोद, शैलेन्द्र मारोठिया, अनिकेत मारोठिया, शुभम मारोठिया, कुलदीप सेन, सतीश परिहार, देव चौहान, रूद्र सेन आदि ने समस्त सेन समाज बन्धुओं एवं मातृशक्ति ने सामूहिक उजमनी में सम्मिलित होकर भगवान इन्द्रदेव से अच्छी बारिश की कामना की। कार्यक्रम का संचालन आदित्यसेन मारोठिया ने किया व आभार महेश परिहार ने माना। उक्त जानकारी विनोद परिहार ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}