
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के खेल शिक्षक ओमप्रकाश परमार अमरनाथ की यात्रा कर वापस विद्यालय परिवार में उपस्थित हुए सभी शिक्षक साथियों द्वारा मालवा का प्रतीक साफा बांधकर स्वागत किया गया इस अवसर पर मुख्य प्रवेश द्वार पर वृक्षारोपण किया गया लगातार वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में फ्रूट मर्चेंट संगठन के मोहम्मद जाकिर भाई ने विद्यालय परिवार को नारियल के पौधे भेंट किए सभी शिक्षक साथियों एवं पालकगण की उपस्थिति में जाकिर भाई द्वारा वृक्षारोपण किया गया व कहा कि “*हम सब ने ठाना है खाली जगह पर पौधे लगाना है*”के अंतर्गत पौधे लगाए गए।इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य प्रमोद कुमार भट्ट शंकर लाल प्रजापत मृदुल सिंह चौहान शैलेंद्र चौधरी ओमप्रकाश परमार मोहनलाल खारीवाल वीरेंद्र सिंह सिसोदिया श्रीमती प्रिया वर्मा श्रीमती अनीता भिड़े हरिओम चौधरी रेखा वेद उपस्थित रहे ।