मंदसौरमंदसौर जिला

डिजिटल लाइब्रेरी से स्टूडेंट्स को मिलती है सारी सुविधाएं – तहसीलदार मालवीय

 

नई शिक्षा नीति में तकनीकी ज्ञान को अहम स्थान दिया गया है – वाघेला

मल्हारगढ़।शहर में दशकों से आधुनिक कम्प्यूटर साइंस की बेहतरीन शिक्षा देकर अंचल क्षेत्र के प्रसिद्ध अपेक्स कम्प्यूटर सेन्टर ने स्टूडेंट्स के लिए नई सौगात अपेक्स लाइब्रेरी देकर शिक्षा के नगर मल्हारगढ़ में नई सुविधाओं से लैस करते हुए डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तहसीलदार श्री ब्रजेश मालवीय ने कहा कि आज के आधुनिक युग में हायर स्टडी के बाद स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षा के लिए सेल्फ डिजिटल लाईब्रेरी की आवश्यकता है, जो अपेक्स कम्प्यूटर ने मल्हारगढ़ मे प्रारम्भ की है जिससे सेल्फ स्टडी कर रहें यंग स्टूडेंट्स को सफलता प्राप्त करने के लिए काफी कारगार साबित होगा।यदि स्टूडेंट्स आज की तकनीक का सदुपयोग करें और अनुशासित माहौल मे स्टडी कनटीन्यूस रखे तो वे निश्चित ही कामयाबी हासिल होगी इसी के साथ प्रतियोगिता परीक्षा के विद्यार्थियों से चर्चा कर उन्हे सफल होने के टिप्स भी बताए। समारोह को सम्बोधित करते हुए सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल श्री अशोक वाघेला ने कहा कि नई शिक्षा नीति मे तकनिकी शिक्षा को विशेष महत्व दिया गया है इसलिए आने वाले समय मे शिक्षा के साथ साथ टेक्निकल नॉलेज का होना जरूरी हो गया है, इसी उद्देश्य के चलते अपेक्स डिजीटल लाइब्रेरी स्टूडेंट्स के लिए एक सौगात है।इस अवसर पर शासकीय बालक उच्चतर विध्यालय पिपलियामंडी के प्रिंसिपल श्री बी. आर. सिसौदिया , शासकीय कन्या उच्चतर विध्यालय के प्राचार्य श्री सदाशिव पड्या, डेप्युटी प्रिंसीपल सीएम राइज स्कूल मल्हारगढ़ श्री मनीष गौड़, संकुल समन्वयक श्री दीनदयाल शक्तावत, श्री प्रहलाद खटोद ने भी विद्यार्थीयों को लाईब्रेरी मे पुस्तको को ज्यादा से ज्यादा उपयोग के साथ लक्ष्य निर्धारित कर सफलता हासिल करने की शुभकामनाएं प्रेषित की।इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत गफ्फार भाई, मोहम्मद युनुस रंगरेज, शबनम मंसुरी, प्रिया तोमर, चन्द्रेष भाना, यश गोयल, समीर खान, मनीष धनगर, हर्षिता पोरवाल द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन राजनंदनी शक्तावत ने किया व आभार संस्था प्राचार्य पायल माली ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}