29 को सीतामऊ से समरसता संकल्प विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन

सीतामऊ। छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 जयंती के उपलक्ष में हिंदू समाज द्वारा क्षेत्र एवं घर परिवार में सुख संबंधी था खुशहाली के लिए समरसता संकल्प कावड़ यात्रा का आयोजन 29 जुलाई 2024 सोमवार को सुबह 9 बजे नगर के मोड़ी माताजी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर प्राचीन कोटेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी जहां पर भक्त जनों द्वारा बाबा भोलेनाथ का दर्शन एवं जलाभिषेक किया जाएगा। कहा जाता है कि सावन में कावड़ यात्रा कर भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक करने वालों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन में कष्टों का सामना नहीं करना पड़ता है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों समरसता संकल्प कावड़ यात्रा के कार्यकर्ताओं की कावड़ यात्रा आयोजन को लेकर सत्संग भवन में बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर के समस्त सनातन हिंदू समाज जनों के कावड़ यात्रा में पधारने की अपील की गई वहीं कावड़ यात्रा लेकर चलने वाले कावडी़ भारतीय वेशभूषा में भजन कीर्तन के साथ नगर की मोदी माताजी मंदिर प्रांगण से प्रस्थान करेंगे।