समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 जुलाई 2024

/////////////////////////////////////////
दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन में मेनपुरिया के विद्यार्थियों को शिक्षा सामग्री वितरित की
इस अवसर पर ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष श्री राजकुमार गोधा, अध्यक्ष श्री महावीर जैन कोटड़िया, संरक्षकगण श्री राजेन्द्र कियावत, सुधीर जैन, पूर्व अध्यक्षगण श्री अनिल जैन, अजीत बंडी, उपाध्यक्ष श्री विनोद सिंहल, सचिव श्री दिलीप जैन भोलीया, कोषाध्यक्ष श्री अशोक दोशी, कार्यकारिणी सदस्य श्री नेमीचंद जैन एवं रतलाम से पधारे शासकीय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री तनसुखलाल सेठ आदि उपस्थित थे एवं उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित कर शासकीय स्कूल में पढ़ने का महत्व बताते हुए कहा कि हमारे देश के कई महापुरुषों ने शासकीय विद्यालयों से पढ़कर देश का नाम रोशन किया है ।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन अतिथियों द्वारा किया गया एवं स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना की गई । कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री रामप्रसाद कुमावत ने करते हुए सोश्यल ग्रुप के पदाधिकारियों का परिचय कराकर उनका स्वागत किया। शिक्षा सामग्री ग्रुप के सभी सदस्यों एवं स्कूल स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को वितरित किये गये। कार्यक्रम के अंत में ग्रुप के सचिव श्री दिलीप जैन भोलीया ने स्कूल स्टाफ एवं ग्रुप सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
=================
खेड़ा में उद्यानिकी फसलों पर कृषक संगोष्ठी का आयोजन हुआ
उपसंचालक उद्यान विभाग श्री के. एस. सोलंकी ने कृषकों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की । सह प्राध्यापक डॉ. आर.एन. कानपुरे ने संतरा की उत्पादन तकनीकी के बारे में बताते हुए संतरा उत्पादक कृषकों की समस्याओं का समाधान किया। सह प्राध्यापक डॉ. सत्येंद्र सिंह कुशवाह ने खरीफ की प्रमुख सब्जी वर्गीय फसलों के बारे में जानकारी प्रदान की। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जी.एस. चुंडावत ने खरीफ फसलों में लगने वाले प्रमुख कीट एवं रोगों का कृषकों को समाधान प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक (कृषि प्रसार ) डॉ. एच.पी. सिंह ने किया । इस मौके पर कृषक महेश पाटीदार, भगवती प्रसाद पाटीदार ,अनिल पाटीदार, दशरथ सिंह भाटी, रघुवीर सिंह, लोकेश सोलंकी, इंद्रमल पाटीदार आदि कृषक उपस्थित थे।
==============
रूठे हुवे इन्द्रदेवता को मनाने के लिए आयोजित उजमनी का जिला सिविल कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने किया समर्थन
सभी अपना व्यापार व्यवसाय बंद रखकर मनाये आज 26 जुलाई को उजमनी
मन्दसौर। मंदसौर सहित समूचे अंचल में अच्छी बारिश नहीं होने से किसान, व्यापारी, कारीगर, आमजन सभी चिंतित हैं जिसको लेकर विगत दिनों नगरपालिका सभागृह में बैठक आयोजित कर 26 जुलाई को महाउजमनी मनाने का निर्णय लिया है। जिसका जिला सिविल कांट्रेक्टर एसोसिएशन मंदसौर ने समर्थन किया है।
जिला सिविल कांट्रेक्टर एसोसिएशन मंदसौर जिला प्रभारी पूनमचंद ओस्तवाल व जिलाध्यक्ष कानजी पटेल ने बताया कि रूठे हुवे इन्द्रदेवता को मनाने के लिए जिला सिविल कांट्रेक्टर एसोसिएशन मंदसौर से जुड़े सभी पदाधिकारी व सदस्यगण आज 26 जुलाई को उजमनी मनाए और व क्षेत्र में अच्छी बारिश के लिये प्रार्थना करे। तथा सभी स्वेच्छा से अपना व्यापार व्यवसाय बंद रख कर पूजा अर्चना कर घर से बाहर खुले क्षेत्र में कच्चा भोजन बनाये और क्षेत्र में अच्छी से अच्छी बारिश की प्रार्थना करे।
संयुक्त माली समाज भी मनायेगा आज 26 जुलाई को महा उजमनी
समाज के फकीरचंद सैनी, बाबूलाल राठौड़, प्रदीप भाटी, नंदकिशोर राठौड़, शांतिलाल देवड़ा, मोहनलाल गहलोत, रघुनाथ माली, मोहनलाल दायमा, निरंजन चंदेल, श्याम लाल गहलोत, कैलाश माली, प्रभुलाल माली, घीसालाल गहलोत, मदन माली, मुकेश गहलोत आदि ने सभी समाजजनों से अपना व्यापार व्यवसाय बंद रखकर अच्छी बारिश हेतु महाउजमनी मनाने का आव्हान किया है।
साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल संचालक प्रदीप भाटी ने बताया कि आज 26 जुलाई को उजमनी को लेकर स्कूल का अवकाश घोषित किया गया है।
==========
अच्छी वर्षा की कामना को लेकर भव्य ध्वज यात्रा 28 को
मन्दसौर। जंगली बालाजी भक्त मंडल द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अच्छी वर्षा की कामना को लेकर अंबेडकर चौराहा स्थित पिपलेश्वर महादेव से एक भव्य ध्वजा यात्रा 28 जुलाई रविवार को प्रातः 9 बजे निकली जावेगी जो की अंबेडकर चौराहा स्थित पिपलेश्वर महादेव से प्रारंभ होकर बस स्टेंड, घंटाघर, मंडीगेट, वीर सावरकर पुलिया, पशुपतिनाथ मंदिर होते हुए मां नालछा रानी के दरबार पहुंचेगी जहां धूम धाम से पूजा अर्चना कर माता रानी को ध्वजा अर्पित की जावेगी।
जंगली बालाजी भक्त मंडल के संरक्षक गोविंद नागदा, रूपलाल खींची, भगवती प्रसाद सुहाना, अध्यक्ष अनिल सुराह, सचिव महेंद्र सिंह सिसोदिया, उपाध्यक्ष कपिल सोलंकी आदि समिति के सभी सदस्यों ने ध्वजा यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया।
===============
बहनों को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित हो रही लाड़ली बहना योजना- श्रीमती ज्योति
रक्षाबंधन के पूर्व बहनों को अतिरिक्त राशि का होगा वितरण
मंदसौर 25 जुलाई 24/ प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तिकरण में एक ऐतिहासिक कदम है। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार दो सौ पचास रूपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही है। जिसे महिलाएं अपनी आवश्यकतानुसार खर्च कर रही है। रक्षाबंधन पर्व के पूर्व लाड़ली बहनों को उपहार स्वरूप 250 रूपये की अतिरिक्त राशि का वितरण किया जाएगा। लाड़ली बहना योजना की हितग्राही श्रीमती ज्योति पति अनिल धनगर बताती है कि घर परिवार की छोटी-छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में बहुत मदद मिल रही है। मैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने महिलाओं के बारे में इतना अच्छा सोचा और हर माह 1250 रुपये प्रदान कर रहे है।
===================
राजस्व महाअभियान अंतर्गत 26 जुलाई को निम्न गांवों मे लगेगा कैम्प
मंदसौर 25 जुलाई 24/ अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि राजस्व महाअभियान (2.0) 31 अगस्त 2024 तक कैम्प आयोजित किये जाएगें। जिसके अंतर्गत हल्के के ग्रामों में बी-1 वाचन, नक्शे में तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन, समग्र आधार से ई केवायसी, खसरा से समग्र आधार से लिकिंग, फार्मर रजिस्ट्री का सीमांकन, नामातरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती, स्वामित्व योजना, पीएम किसान ई-केवायसी, डीबीटी का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत 26 जुलाई को भरड़ावद, बीड पीथाखेड़ी, दौलतपुरा, भून्याखेड़ी, टिगरिया, ढिकोला, गुर्जरबर्डिया, इशाकपुर एवं लामगरी में कैम्प आयोजित किये जाएगें।
===============
बालाजी ग्रुप की प्रार्थना सुनी गौमाता ने गौमाता की पूजा सेवा करते ही शुरू हुई तेज बारिश

मन्दसौर। नगर में लम्बे समय से पानी की खेंच से जनसामान्य परेशान थे। जिसको लेकर महावीर फतेह करें सेवा संस्था द्वारा 10 नम्बर नाका स्थित गौशाला में संतों के गौ सेवा की तथा गौमाता से अच्छी बारिश की कामना की। जिस पर गौ सेवा के दौरान ही नगर में तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जिसने मंदसौर को तरबतर कर दिया।
गौ पूजन प्रसिद्ध कथा वाचक पं. दशरथ भाईजी ने कहा कि गोसेवा के नये आयाम स्थापित किये जा रहे हे। बालाजी ग्रुप ने गौसेवा का सुंदर काम किया और भगवान की कृपा हुई। गौसेवा करते ही भगवान ने कामना पूर्ण की और तेज बारिश शुरू हुई।
बालाजी ग्रुप के जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी ने बताया कि गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है। गौमाता की पूजा करने से सभी देवी देवता प्रसन्न हो जाते है। इस कारण बालाजी ग्रुप ने गौमाता की पूजा कर व उन्हें हरे चारे का आहार कराकर अच्छी बारिश की कामना की जिसे गौमाता ने पूरा किया।
गौ पूजन प्रसिद्ध कथा वाचक पं. दशरथ भाईजी, विनोद रूनवाल, नगर अध्यक्ष गणपत कुमावत, मुकेश राठौर, पूर्व पार्षद सुरेश भावसार जितेन्द्र कहार, गोविन्द कहार, दीपक मराठा, लोकेश ठाकुर, घनश्यामसिंह तोमर, विक्रम वर्मा, विनोद चौहान, अंकित प्रजापति आदि उपस्थित थे।
==========
जिले में अब तक 220.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 25 जुलाई 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 220.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 0 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 1.0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 85.0 मि.मी., सीतामऊ में 173.6 मि.मी. सुवासरा में 294.4 मि.मी., गरोठ में 281.3 मि.मी., भानपुरा में 244.4 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 116.0 मि.मी., धुधंड़का में 162.0 मि.मी., शामगढ़ में 393.0 मि.मी., संजीत में 249.0 मि.मी., कयामपुर में 217.8 मि.मी. एवं भावगढ़ में 213.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1294.42 फीट है।
=====================
प्रदेश में नगरीय निकायों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का समूह बीमा
मंदसौर 25 जुलाई 24/ प्रदेश के नगरीय निकायों में कार्यरत नियमित सफाई कर्मचारियों को समूह बीमा योजना के माध्यम से आर्थिक सुरक्षा प्रदान की गई है। योजना में प्रति हितग्राही 240 रूपये और राज्य का अंशदान प्रति हितग्राही 720 रूपये वार्षिक निर्धारित किया गया है। सफाई कर्मचारी की सेवा में रहते सामान्य मृत्यु की स्थिति में एक लाख रूपये और दुर्घटनावश मृत्यु पर 5 लाख रूपये सफाई कर्मचारियों के नामांकित व्यक्तियों को भुगतान किये जाने का प्रावधान है। पिछले वर्ष योजना में 35 प्रकरणों में पीढ़ित सफाई कर्मियों को पात्र स्वीकृत राशि का भुगतान किया गया।
नगर पालिका सेवक कर्मचारी बीमा सह बचत योजना
नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रदेश के नगर पालिका सेवकों के लिये नगर पालिका सेवक कर्मचारी बीमा सह बचत योजना संचालित की जा रही है। योजना के अंतर्गत यूनिट के आधार पर अधिकारियों और कर्मचारियों को मासिक अंशदान देना होता है। मासिक अंशदान कर्मचारी-अधिकारी की श्रेणी के आधार पर निर्धारित किया गया है। योजना में सदस्य कर्मचारी की दुर्भाग्यवश मृत्यु होने पर परिवार के नामांकित सदस्य को बीमा राशि के साथ बचत निधि में जमा राशि भी ब्याज सहित भुगतान की जाती है। पिछले वर्ष 2023-24 में इस योजना में 1016 प्रकरण स्वीकृत कर पात्र राशि का भुगतान किया गया।
===….==========
सर्वोच्च न्यायालय में 29 जुलाई से 03 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का होगा आयोजन
मन्दसौर 25 जुलाई 24/ न्यायालयों में मामलों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी एवं उनमें लग रहे समय को दृष्टिगत रखते हुये माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों के राजीनामा के माध्यम से निराकरण हेतु 29 जुलाई से 03 अगस्त, 2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। विशेष लोक अदालत में माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लंबित पुराने दीवानी प्रकरण, ऐसे आपराधिक प्रकरण जो राजीनामा द्वारा निराकृत किये जा सकते है, वैवाहिक विवाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, भूमि अधिग्रहण आदि से संबंधित मामलें समझौते हेतु रखे जाने है।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कपिल मेहता ने अपील की है कि जिन भी पक्षकारों के मामलें माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है, वे अपने मामलें का निराकरण राजीनामें के आधार पर कराकर त्वरित, सुलभ एवं मितव्ययी न्याय प्राप्त कर सकते है। माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय ने विश्वास जताया है कि विशेष लोक अदालत में समझौते के माध्यम से निराकृत प्रकरणों से आमजन का न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास ओर बढ़ेगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु अपने प्रकरण की जानकारी के सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर, मंदसौर के कार्यालय में संपर्क स्थापित किया जा सकता हैं।
============
श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ की बैठक में लिया निर्णय
महामंत्री सुनील जैन बालावत द्वारा विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि 12 अगस्त को सुबह मंदसौर शहर में स्थित सभी जैन श्वेतांबर मंदिरो में नमस्कार महामंत्र के जाप का आयोजन किया जाएगा और शाम को 7.30 बजे से महिला मंडलांे द्वारा पद्मावती रिसोर्ट पर सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया जावेगा। 13 अगस्त को सुबह श्री श्रेयांशनाथ जैन मंदिर पर नवकारसी का आयोजन के पश्चात एक भव्य वरघोड़े का आयोजन होगा जो श्रेयांशनाथ जैन मंदिर से प्रारंभ होकर सहस्त्रफणा चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान मंदिर, शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तलेरा विहार होते हुए पद्मावती रिसोर्ट पहुंचेगा, जहां पर मंदसौर शहर में विराजीत सभी गुरु भगवंत के आशीर्वचन और अन्य सांस्कृतिक और धार्मिक प्रोग्राम के साथ मूर्ति पूजक जैन समाज का स्वामीवात्सल्य का आयोजन होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मूर्ति पूजक़ जैन समाज के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को अपनी-अपनी जवाबदारी और कार्यभार सौपा गया। जिसे सभी ने स्वीकार किया और एक जुट होकर उक्त आयोजन को सफल बनाने का आश्वासन दिया।
उक्त बैठक मंे समन्वयक और अध्यक्ष के साथ मंत्री मनोज जैन, अभय पोखरना, प्रवक्ता दिलीप संघवी, राजेंद्र कोठारी, नीलेश बंबोरिया, अमित छिंगावत, गुणवानसिंह कोठारी, राजेश कोठारी, पियूष जैन पानवाला, जयप्रकाश चोपड़ा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुनील जैन ने किया और आभार अभय रंगवाला ने माना।