पर्यावरणगरोठमंदसौर जिला

गरोठ क्षेत्र का पोला डूंगर बनेगा पर्यावरण का आदर्श केंद्र, संस्थाओं ने विधायक श्री सिसोदिया के अतिथि में किया पौधारोपण

 

गरोठ। क्षेत्र के बोलिया रोड़ स्थित पोला डूंगर पर विभिन्न गायत्री शक्तिपीठ शामगढ़, राधा कृष्ण गौशाला आदि संस्थाओं के समाजसेवकों ने पर्यावरण के आदर्श केंद्र बनाने का संकल्प लेकर क्षेत्रीय विधायक श्री चंदरसिंह सिसोदिया के अतिथि में 101पौधे का रोपण कर शुभारंभ किया।

अभियान के इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ से 10 ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित किया, अभियान में गांव कोटडा बुजुर्ग,बोलिया,कोटडा खुर्द, गायत्री प्रज्ञा मंडल के सक्रिय परिजनों द्वारा भागीदारी की गई मुख्य अतिथि के रूप में गरोठ क्षेत्रीय विधायक श्री चंदरसिंह सिसोदिया, गौ शाला अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण पाटीदार, जनपत पंचायत सदस्य श्री मनीष पाटीदार बोलिया, गायत्री परिवार जिला समन्वयक मोहन लाल जोशी, गायत्री शक्तिपीठ शामगढ़ के ट्रस्टी वृक्ष मित्र श्री राजकुमार छाबड़ा, शमागढ़ शक्तिपीठ के सक्रिय ट्रस्टी राजूभाई विश्वकर्मा,युवा दीया ग्रुप जिला समन्वयक श्री कैलाश चौहान, ढाबला गुर्जर प्रज्ञा मंडल प्रमुख श्री राधेश्याम पाटीदार,श्री कृष्णकांत विश्वकर्मा,कोटड़ा बुजुर्ग के सक्रिय सदस्य श्री बबलू पाटीदार,श्री मनोहर पाटीदार,श्री देवीलाल पाटीदार,श्री कारूलाल पाटीदार,बोलिया प्रज्ञा मंडल के वरिष्ठ श्री मदनलाल पाटीदार,सक्रिय सदस्य श्री रमेश मेहर,कोटड़ा खुर्द प्रज्ञा मंडल से प्रमुख सक्रिय श्री कालुसिंह सिसोदिया इनके अतिरिक्त गांव कालाखेड़ा से गौ शाला समिति सदस्य श्री गोपाल पाटीदार,श्री रमेश पाटीदार, संजय पाटीदार, श्री प्रकाश पटेल कोषाध्यक्ष गोशाला गांव कोटडा बुजुर्ग से तथा गांव लुक्का, बरखेड़ा अम्बे का,बोलिया आदि गांवों से गो भक्तो ने भागीदारी की।

कार्यक्रम के शुभारंभ में विधायक सिसोदिया द्वारा देव मंच पर गायत्री माता,गुरुजी कलश भगवान और वृक्ष देवता का पूजन किया गया जिला समन्वयक गायत्री परिवार मोहन लाल जोशी द्वारा गो माता की पुकार करूंण संगीत प्रस्तुत करते हुए गो माता की महिमा की संक्षिप्त महिमा और गो मूत्र,गोबर की विलक्षण उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा गायत्री मंत्र एवं यज्ञ महिमा पर भी संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।उसके बाद गो शाला अध्यक्ष श्री प्रेम नारायण पाटीदार का आज जन्मदिन होने से उनके द्वारा 5 दीपक जलाकर पूजन कराया गया गायत्री महामंत्र, महामृत्युंजय मंत्र से प्रार्थना कर शुभ कामना दी गई ।

विधायक श्री सिसोदिया द्वारा उनको माला पहनाकर स्वागत किया और उनके गो सेवा कार्य की सराहना की।और गायत्री परिवार के पर्यावरण आंदोलन को 20 वर्ष से क्षेत्र में अनेक गांवों में वृक्षारोपण करने पर श्री राजकुमार छाबड़ा का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर मोहन लाल जोशी द्वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रणजीत सिंह चौहान फोन पर बात की थी तो उन्होंने 1 लाख रुपए के अनुदान राशि गौ शाला के लिए घोषणा की बात बताई।श्री जोशी एक छोटा सा सुझाव दिया की एक पेड़ मां के नाम का जिसमे एक ट्री गार्ड मय पौधे के 1 हजार मात्र का खर्च कर उपस्थित गौ भक्तो को भी सहयोग देकर लगाना चाहिए तो किसी ने 10 किसी ने 5 और कई ने 2-2 ट्री गार्ड के लिए अनुदान राशि प्रदान करने का संकल्प लिया इस तरह 36 ट्री गार्ड लगाने की घोषणा हुई।विधायक श्री सिसोदिया ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए गो सेवा के और वृक्षारोपण के महत्व की बात कही ओर गायत्री परिवार के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उपस्थित जनों से गो शाला में एक पेड़ मां के नाम पर लगाने का आग्रह किया और प्रेरित किया तो 36 ट्री गार्ड की घोषणा हुई तथा अपनी और से गो शाला में एक सुंदर आवास कुटिया बनवाने, भूंसा गोदाम के दरवाजे लगवाने तथा मेंन रोड़ से गोशाला के आखरी तक 30 फिट का डामर रोड़ बनवाने की घोषणा की। और समय समय पर गोशाला के विकास में योगदान देने की बात कही।श्री राजकुमार छाबड़ा ने वृक्षारोपण की प्रेरणा कब से मिली बात बताई, श्री कैलाश चौहान ने सरकार की मनरेगा योजना से वृक्षारोपण में सहयोग राशि केसे प्राप्त होती है यह योजना बताई। इसके बाद 10 पोधे ट्री गार्ड सहित 101 वृक्षारोपण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}