नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 27‌ जुलाई 2024

सीसीई सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का तृतीय मिलन समारोह आज 26 जुलाई से प्रारंभ

नीमच नयागांव स्थित सीसीआई सीमेंट फैक्ट्री के सेवानिवृत्ति अधिकारियों कर्मचारियों का पारिवारिक तृतीय मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है आयोजन समिति के सेवानिवृत्ति सुनील शर्मा ओ.पी. अग्रवाल एवं अजीत शुक्ला ने बताया कि सीसीआई सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारियों कर्मचारियों का पारिवारिक मिलन समारोह पति वर्ष अनुसार किया जाता है इस वर्ष भी नीमच में तृतीय मिलन समारोह कनावटी स्थित श्रेष्ठ होटल में 26 जुलाई से 28 जुलाई तक तीन दिवसीय मिलन समारोह का आयोजन रखा गया है इस मिलन समारोह में सीसीआई फैक्ट्री के सेवानिवृत्ति अधिकारी मुंबई दिल्ली देहरादून हैदराबाद कोचिंन इंदौर जयपुर बडौदा आदि महानगरों से आएंगे इस तीन दिवसीय पारिवारिक मिलन समारोह में प्रतिदिन अलग-अलग खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गीत संगीत आदि अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे उक्त जानकारी हरीश राठौर ने दी।

===============

ई-रूपी व्‍हाउचर से किसान खरीद सकेगे कीटनाशक-श्री अर्गल

ई-रूपी व्‍हाउचर के संबंध में प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

नीमच 25 जुलाई 2024, जिले में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना एंव नेशनल मिशन ऑन एडिवल ऑयल-ऑयलसीड योजना अंतर्गत पायलेट के रुप में खरीफ वर्ष 2024-25 हेतु ई-रुपी वाउचर के माध्यम से दवाई (कीटनाशक, निंदानाशक) पर अनुदान भुगतान के संबंध में गुरूवार को जिला आयुष भवन में जिले के पंजीकृत दवाई विक्रेताओं एवं प्रबंधक बैंक ऑफ महाराष्ट्र नीमच की उपस्थिति में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण में उपसंचालक कृषि श्री बी.एस.अर्गल एवं प्रबंधक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र नीमच ने जिले के पंजीकृत दवाई विक्रेताओं को ई-रुपी व्हाउचर के संबंध में जानकारी दी। उप संचालक कृषि ने बताया, कि ई-रुपी व्हाउचर योजना अंतर्गत कृषि आदान विक्रेताओं को बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा-नीमच में चालू खाता खोलना आवश्यक है। इस योजना के तहत पात्र कृषकों को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा ई-रुपी व्हाउचर जारी किये जावेगें। जिससे कृषको को कृषि आदान कीटनाशक, निंदानाशक खरीदते समय अनुदान राशि का भुगतान ई-रुपी व्हाउचर से किया जावेगा, शेष राशि का भुगतान कृषक द्वारा किया जावेगा। इस योजना के प्रारंभ होने से कृषको को आदान क्रय करते समय आदान की पूरी कीमत का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इस योजना में कृषक को बैंक खाते की आवश्यकता नहीं होगी। ई-रुपी व्हाउचर जिस आदान के लिए जारी किया गया है, उसी आदान को क्रय करने पर कृषक द्वारा ई-रुपी व्हाउचर का लाभ लिया जा सकेगा।

====================

जिले के सभी किसान अपनी फार्मर आई.डी. अवश्‍य बनवाए-श्री जैन

राजस्‍व महाअभियान के तहत खडावदा एवं जागोली के ग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं से रूबरू हुए कलेक्‍टर

नीमच 25 जुलाई 2024, प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि का लाभ प्राप्‍त करने के लिए किसानों की खसरा ई-केवायसी और फार्मर आई.डी.जरूरी है। जिले के सभी किसान अपनी फार्मर आईडी बनवाए और खसरा की ई-केवायसी अवश्‍य करवाए। राजस्‍व महाअभियान के तहत आयोजित शिविरों में किसानों की फार्मर आई.डी. बनवाई जाए। इसके लिए राजस्‍व अधिकारी फार्मर आईडी बनवाने के लिए लेपटॉप एवं आपरेटर की व्‍यवस्‍था करें। यह बात कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को राजस्‍व महाअभियान के तहत नीमच तहसील के ग्राम खडावदा एवं जागोली में आयोजित राजस्‍व सेवा शिविर में उपस्थि‍त किसानों एवं ग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं का निराकरण करते हुए कही। राजस्‍व महाअभियान के तहत गुरूवार को नीमच जिले की सभी तहसीलों के 16 गांवों में राजस्‍व शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में ग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं का निराकरण राजस्‍व अधिकारियों व्‍दारा किया गया।

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने ग्राम खडावदा में ग्रामीणों की मांग पर स्‍वामित्‍व योजना के तहत अधिकार अ‍भिलेख से वंचित रहे ग्रामीणों के मकानों का सर्वे कर आबादी घोषित करवाने का प्रस्‍ताव भेजने के निर्देश भी सरपंच एवं सचिव को दिए। कलेक्‍टर ने तहसीलदार को स्‍वामित्‍व से छूट गए घरों का सर्वे कर, आबादी घोषित करवाकर संबंधितों को अधिकार अभिलेख प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने राजस्‍व शिविर में ग्रामीणों से रूबरू होकर फोती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्‍शा दुरूस्‍ती के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि 2019 से पूर्व के सभी खातेदारों को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि का लाभ मिल रहा है और नामांतरण, बंटवारा का कोई भी प्रकरण ल‍ंबित नहीं है। सरपंच श्री गोपाल शर्मा ने जल जीवन मिशन से खडावदा में पाईप लाईन डलवाने का अनुरोध किया, जिससे कि पंचायत व्‍दारा निर्मित पेयजल टंकी से जला आपूर्ति प्रारंभ की जा सके।

कलेक्‍टर ने खडावदा के माधवसिह की जमीन के अभिलेखों में आवश्‍यक दुरूस्‍तीकरण करने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए। साथ ही राजस्‍व नक्‍शे में भी रिकार्ड दुरूस्‍त करवाने के लिए कहा। कलेक्‍टर ने ग्रामीणों की मांग पर खडावदा से अमावली महल तक सडक के किनारे पाईप लाईन डालने से क्षतिग्रस्‍त सडक मार्ग को जल जीवन मिशन ठेकेदार से दुरस्‍त करवाने के निर्देश भी एसडीएम को दिए। खडावदा निवासी श्रीमती अन्‍नु कुंवर -यशपाल सिह एवं मन्‍नादास व्‍दारा अब तक प्रधानमंत्री आवास स्‍वीकृत नहीं होने पर कलेक्‍टर ने उक्‍त दोनो हितग्राहियों की पात्रता का परीक्षण करवाकर उन्‍हें प्रधानमंत्री आवास स्‍वीकृत करवाने के निर्देश भी दिए।

ग्राम जागोली में आयोजित राजस्‍व सेवा शिविर में ग्रामीणों ने अवगत कराया कि स्‍वामित्‍व योजना के तहत 170 ग्रामीणों को अधिकार अभिलेख मिल चुके है। नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण भी हो गया है। एक ग्रामीण ने राधेश्‍याम बाबुलाल व्‍दारा आबादी की जमीन की रजिस्‍ट्री करवा लेने की शिकायत पर कलेक्‍टर ने पंचायत को एसडीएम से संपर्क कर गलत रजिस्‍ट्री निरस्‍त करवाने के निर्देश दिए। जागोली के राधाकिशन ने पट्टे की अरनिया चंदेल में जमीन पर अन्‍य किसान व्‍दारा जबरन कब्‍जा कर खेती नही करने देने की शिकायत पर कलेक्‍टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे मौके पर जाकर आवेदक को पट्टे की जमीन का कब्‍जा दिलवाए। उन्‍होने ग्रामीणों की मांग पर जागोली के पंचायत परिसर में स्थित पुराने जीर्ण शीर्ण प्राथमिक शाला भवन को डिस्‍मेंटल करने की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर व्‍दारा खडावदा व जागोली में पौधारोपण

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को प्राथमिक विद्यालय खडावदा में पौधारोपण किया। उन्‍होने एसडीएम डॉ.ममता खेडे के साथ आंगनवाडी परिसर जागोली में भी पौधारोपण कर पौधे रौपे। कलेक्‍टर ने उपस्थित किसानों से कहा कि वे 10-10 पौधे अवश्‍य लगाए और रौपे गए पौधो की फोटो भी वायुदूत एप पर अपलोड भी करें। इस मौके पर सरपंच श्री गोपाल शर्मा, उप सरपंच श्रीमती चंचल राठौर, तहसीलदार श्री पी.एस.पटेल एवं सुश्री जागृति जाट एवं अन्‍य अधिकारी एवं ग्रामीणजन तथा किसान भाई उपस्थित थे।

खडावदा प्राथमिक विद्यालय का कलेक्‍टर ने किया निरीक्षण

बच्‍चों के शैक्षणिक स्‍तर की सराहना की

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को नीमच तहसील के ग्राम खडावदा में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर, बच्‍चों की उपस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण दौरान दर्ज सभी बच्‍चे कक्षा में उपस्थित पाए गए। कलेक्‍टर श्री जैन ने कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से पाठ्य पुस्‍तकों में से हिंदी व अंग्रेजी के पाठ को पढ़वाकर उनके शैक्षणिक स्‍तर को परखा। विद्यार्थियों ने पाठय पुस्‍तक को अच्‍छी तरह से पढा। कलेक्‍टर ने शिक्षकों की समर्पण भाव से अध्‍यापन कार्य करने और बच्‍चों के अच्‍छे शैक्षणिक स्‍तर की सराहना की। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय, तहसीलदार श्री पी.एस.पटेल व अन्‍य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

==============

अग्नीपथ योजना के तहत 30 व 31 को युवाओं के लिए कार्यशालाओं का आयोजन

नीमच 25 जुलाई 2024, भारतीय वायुसेना द्वारा अग्‍नीपथ योजना के तहत युवाओं को भारतीय वायुसेना में जीवन,चयन प्रकिया केरियर प्रगति और अन्‍य विभिन्‍न पहलुओं के बारे में जागरूक करने कि लिए शासकीय पोलिटेक्निक कॉलेज जावद में 30 जुलाई 2024 तथा शासकीय स्‍नात्‍कोत्‍तर महाविद्यालय नीमच में 31 जुलाई, शासकीय महाविद्यालय मनासा में 31 जुलाई 2024 को जागरूकता कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इस कार्यशालाओं में सम्‍बधित क्षेत्र के तकनीकी शिक्षण संस्‍थाओं, कॉलेजों के न्‍यूनतम 100-100 युवाओं को भाग लेने के लिए आंमत्रित किया गया है। इस कार्यशाला में वायुसेना के दो वायुयोद्धाओ की टीम द्वारा युवाओं को वायुसेना में भर्ती के लिए प्रकिया की जानकारी विस्‍तार से दी जावेगी ।

=================

जिले में अब तक औसत 339.3 मि.मी.वर्षा दर्ज

नीमच 25 जुलाई 2024, नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अबतक 339.3 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। इनमें नीमच में 289 मि.मी., जावद में 397 मि.मी. एवं मनासा में 332 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 428.6‍ मि.मी. वर्षा हुई थी। गत वर्ष नीमच में 469 मि.मी., जावद में 396 मि.मी. एवं मनासा में 421 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

जिले में 25 जुलाई को प्रात:8 बजे तक की प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में जिले में औसत 11 मि.मी.वर्षा हुई है। इसमें नीमच में 5 मि.मी., जावद में 28 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। मनासा में कोई वर्षा दर्ज नही हुई है।

================

स्‍टेशनरी की दरे निर्धारण के लिए निविदा आमंत्रित

नीमच 25 जुलाई 2024, नीमच जिले के शासकीय कार्यालयों के लिए वित्‍तीय वर्ष 2024-25 के लिये स्‍टेशनरी की दरें निर्धारण के लिये निविदा आमंत्रित की गई है। निविदाएं सीलबंद लिफाफे में 7 अगस्‍त 2024 को दोपहर एक बजे तक कार्यालय कलेक्‍टर जिला नीमच कक्ष क्रमांक 26 में जमा करा सकते है, अथवा डाक व्‍दारा भी प्रेषित कर सकते है। डाक एवं अन्‍य माध्‍यमों व्‍दारा दोपहर एक बजे के पश्‍चात प्राप्‍त निविदा पर विचार नहीं किया जावेगा। प्राप्‍त निविदाए 7 अगस्‍त 2024 को सायं 4.30 बजे समिति एवं उपस्थित आवेदकों के समक्ष खोली जावेगी। आवेदक शुल्‍क, शर्तो की जानकारी जिले की वेबसाइट neemuch.nic.in से जानकारी प्राप्‍त कर सकते है।

=====================

फोटोकापी की दरे निर्धारण के लिए निविदा आमंत्रित

नीमच 25 जुलाई 2024, नीमच जिले के शासकीय कार्यालयों के लिए वित्‍तीय वर्ष 2024-25 के लिये फोटोकापी की दरें निर्धारण के लिये निविदा आमंत्रित की गई है। निविदाएं सीलबंद लिफाफे में 7 अगस्‍त 2024 को दोपहर एक बजे तक कार्यालय कलेक्‍टर जिला नीमच कक्ष क्रमांक 26 में जमा करा सकते है, अथवा डाक व्‍दारा भी प्रेषित कर सकते है। डाक एवं अन्‍य माध्‍यमों से दोपहर एक बजे के पश्‍चात प्राप्‍त निविदा पर विचार नहीं किया जावेगा। प्राप्‍त निविदाए 7 अगस्‍त 2024 को सायं 4 बजे समिति एवं उपस्थित आवेदकों के समक्ष खोली जावेगी। आवेदक शुल्‍क, शर्तो की जानकारी जिले की वेबसाइट neemuch.nic.in से जानकारी प्राप्‍त कर सकते है।

=====================

जिले के छात्रावासों में पौधारोपण आज

नीमच 25 जुलाई 2024, जिले में चलाये जा रहे एक पेड़ मॉ के नाम अभि‍यान के तहत कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में आज 26 जुलाई 2024 को जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्‍याण विभाग व्‍दारा संचालित छात्रावासों में कर्मचारियों और विद्यार्थियों व्‍दारा वृहद पौधारोपण किया जायेगा।

जिला संयोजक जनजातीय कार्य श्री राकेश कुमार राठौर ने बताया, कि अभियान के अंतर्गत विभाग के सभी 34 छात्रावासों में 50 पौधे प्रति छात्रावास पौधे लगाये जायेंगे। सभी पौधों के फोटो वायुदूत(अंकुर) एप पर अनिवार्य से अपलोड किए जायेंगे।

=================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}