समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 जुलाई 2024

/////////////////////////////
==============
महावीर जिनालय विकास नगर श्री संघ में साध्वी सोम्यरेखा श्रीजी साध्वी वृंद का चातुर्मासिक धर्म सभा प्रवाहित,
नीमच,24जुलाई (केबीसी न्यूज़) परिवार जनों में संस्कारों की मर्यादा आजकल आधुनिक युग पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव के कारण कम हो रही है। चिंतन का विषय है। पति-पत्नी में मर्यादा कम हो रही है। धार्मिक और नैतिक संस्कारों की कमी के कारण ही समाज के लड़कियां अपनी सही दिशा से भटक कर समाज से अलग दिशा की ओर चली जाती है। बालिकाओं को बचपन से ही धार्मिक नैतिक संस्कार पाठशाला में सिखाए तो कभी भी बेटियां अपनी दिशा से नहीं भटकेगी और परिवार और समाज की सुरक्षा करती रहेगी।यह बात साध्वी सोम्यरेखा श्री जी महाराज साहब की सु शिष्या साध्वी सुचिता श्रीजी मसा ने कही।वे जैन श्वेतांबर महावीर जिनालय ट्रस्ट विकास नगर श्री संघ के तत्वाधान में श्री महावीर जिनालय विकास नगर आराधना भवन नीमच में आयोजित धर्म सभा में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि पूर्व जन्म के धार्मिक संस्कारों से ही मानव जीवन में व्यक्ति सिद्ध तत्व को प्राप्त करता है। यदि हम जीव दया का पालन करें और जीव हिंसा नहीं होने दे तो हमारी धार्मिक मर्यादा सुरक्षित रह सकती है परिवार में भाई का भाई के प्रति प्रेम नैतिक संस्कार रहना चाहिए तभी परिवार में सुख समृद्धि आ सकती है। अनिति की कमाई से पुण्य नहीं पाप बढ़ता है। इसलिए सदैव नीति और ईमानदारी से ही परिश्रम पुरुषार्थ के साथ मेहनत कर ईमानदारी से धन कमाना चाहिए। वही धन पुण्य का फल देता है। प्राचीन काल में माता बहने गृह कार्य में दक्ष होती थी आज पश्चिमी संस्कृति की आंधी दौड़ ने मातृशक्ति को शिक्षित होकर रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की प्रतिस्पर्धा प्रारंभ कर दी है जिससे संस्कार कम हो गए हैं ।महिलाएं और बालिकाएं लव जिहाद का शिकार हो रही है इससे समाज की मर्यादा कम हो रही है चिंतन का विषय है।
पाप का सहयोग करना भी महा पाप कहलाता है ।पानी का उपयोग सावधानी पूर्वक करें तो जीव हिंसा से हम बच सकते हैं। जहां तक हो सके लाईट पंखा भी कम उपयोग करना चाहिए ताकि जीव हिंसा कम हो।
इस वर्षावास में सागर समुदाय वर्तिनी सरल स्वभावी दीर्घ संयमी प.पू. शील रेखा श्री जी म.सा. की सुशिष्या प.पू.सौम्य रेखा श्री जी म सा, प.पू. सूचिता श्री जी म सा, प.पू.सत्वरेखा श्री जी म साआदि ठाणा 3 का चातुर्मासिक तपस्या उपवास जप व विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ प्रारंभ हो गया है।
श्री संघ अध्यक्ष राकेश आंचलिया जैन, सचिव राजेंद्र बंबोरिया ने बताया कि प्रतिदिन 9:15 बजे चातुर्मास में विभिन्न धार्मिक विषयों पर विशेष अमृत प्रवचन श्रृंखला का आयोजन होगा । समस्त समाज जनअधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवें एवं जिन शासन की शोभा बढ़ावे।
=============
राजस्व महाअभियान अंतर्गत 25 जुलाई को निम्न गांवों मे लगेगा कैम्प
मंदसौर 24 जुलाई 24/ अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि राजस्व महाअभियान (2.0) 31 अगस्त 2024 तक कैम्प आयोजित किये जाएगें। जिसके अंतर्गत हल्के के ग्रामों में बी-1 वाचन, नक्शे में तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन, समग्र आधार से ई केवायसी, खसरा से समग्र आधार से लिकिंग, फार्मर रजिस्ट्री का सीमांकन, नामातरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती, स्वामित्व योजना, पीएम किसान ई-केवायसी, डीबीटी का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत 25 जुलाई को रेवास देवड़ा, पीथाखेडी जागीर, बगुलिया, मंदसौर, चिकल्या, कुम्हारिया, पलवई, धतुरिया एवं लामगरा में कैम्प आयोजित किये जाएगें।
==============
जिले में अब तक 220.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 24 जुलाई 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 220.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 0.1 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 1.2 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 85.0 मि.मी., सीतामऊ में 173.6 मि.मी. सुवासरा में 294.4 मि.मी., गरोठ में 281.3 मि.मी., भानपुरा में 244.4 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 115.0 मि.मी., धुधंड़का में 162.0 मि.मी., शामगढ़ में 393.0 मि.मी., संजीत में 249.0 मि.मी., कयामपुर में 217.8 मि.मी. एवं भावगढ़ में 213.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1294.41 फीट है।
==================
स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्याण छात्रवृत्ति के आवेदन 14 अगस्त तक करें
मंदसौर 24 जुलाई 24/ सचिव मध्य प्रदेश स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्याण मंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि स्लेट पेंसिल उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों एवं सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित, विधवा महिलाओं एवं मृत श्रमिकों के बच्चों को मंडल द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। वर्ष 2024- 25 में स्लेट पेंसिल उद्योग में कार्यरत श्रमिकों के बच्चे 14 अगस्त 2024 तक छात्रवृत्ति के आवेदन मंडल कार्यालय में जमा करावे।
===================
किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय के लिए किराये पर भवन की आवश्यकता
इच्छुक व्यक्ति मो. 8989411013 पर करें सम्पर्क
मंदसौर 24 जुलाई 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंदसौर द्वारा बताया गया कि किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय के लिए किराये पर भवन की आवश्यकता है। भवन किराये पर देने वाले इच्छुक व्यक्ति महिला एवं बाल विकास में कार्यरत श्री अंकित शर्मा के मो. नं. 8989411013 पर सम्पर्क कर सकते है। भवन किराया कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर से दिया जाएगा।
============
इंद्र देवता को मनाने के लिए प्रार्थना रैली में भाग ले सभी समाजजन
मंदसौर में रूठे हुए भगवान इंद्र देव को मनाने के लिए प्रार्थना रैली का आयोजन किया जा रहा है l
युवा समाजसेवी गुजराती सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सेन सम्राट ने अपील की है की प्रार्थना रैली में सभी धर्म के सर्वसमाजजन 26 जुलाई शुक्रवार को अपने सभी व्यवसाय बंद रखें एवं प्रार्थना रैली में अधिक से अधिक बढ़ चढ़कर भाग ले आप भी आए और अपने सभी साथियों को भी साथ में प्रार्थना रैली में लेकर आए वह भगवान इंद्र देवता को चूरमा बाटी का भोग लगाकर अच्छी वर्षा की कामना करें वह आयोजन करता होने जो वर्षा को देखते हुए भगवान इंद्र देवता को मनाने का जो आवाहन किया है उसे आह्वान में हम सब सहभागी बनकर भगवान इंद्र देवता को मनाएl
कार्यशाला में विद्यालय के समस्त बच्चों को टीबी की बीमारी के बारे में जानकारी प्रदान की गई। टीबी के लक्षण, जांच व्यवस्था, उपचार व्यवस्था, निक्षय पोषण योजना एवं रोकथाम के उपाय के बारे में बच्चों को बताया गया । सभी बच्चों को टीबी शपथ दिलाई गई। कार्यशाला उपरांत टीबी के बारे में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रश्नोत्तरी में सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यशाला में टीबी यूनिट धुंधड़का से प्रभारी एसटीएस विजय नागोरे, प्रभारी प्राचार्य दशरथ पाटीदार, सीएचओ रीना कुंवर, एएनएम बसंती मेहर सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद था।
दशपुर मंडी व्यापारी संघ भी शामिल होगा महाउज्जैयनी में, शुक्रवार को मंडी में रहेगा अवकाश
मंदसौर। इस मानसून सत्र में मंदसौर नगर में लगातार अवर्षा की स्थिति बनी हुई है। हालात भयावह होते जा रहे हैं । जिसके चलते नगरपालिका सभागार में मंगलवार की शाम को बैठक में सर्वसम्मति से शुक्रवार 26 जुलाई को महाउज्जैयनी मनाने का निर्णय लिया गया था।
महाउज्जैयनी को दशपुर मंडी व्यापारी संघ ने भी समर्थन दिया है और शुक्रवार 26 जुलाई को मंदसौर कृषि उपज मंडी में निलामी का काम काज बंद रहेगा। दशपुर मंडी व्यापारी संघ के सचिव नरेन्द्र जैन अन्ना ने बताया कि वर्षा नहीं हो रही है यह सबके लिए चिंता का विषय है अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर रूठे हुए इंद्र देव को मनायें और उनसे अच्छी बारिश की कामना करें। इसलिए सपरिवार अनिवार्य रूप से महाउज्जैयनी में सम्मिलित होवे।