कार्रवाईमंदसौरमंदसौर जिला

मंदसौर पुलिस द्वारा नाबालिग अपहर्ता को  किया सकुशल दस्तयाब, तीन आरोपियो मय कार के लिया अभिरक्षा में

 

मंदसौर-पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं  अति. पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी थाना नई आबादी के नेतृत्व मे उनकी टीम के व्दारा थाना ऩई आबादी क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेतखेडी की नाबालिक बालिका को दस्तयाब करने में बडी सफलता मिली है।

थाना नई आबादी के अंतर्गत दिनांक 24.07.2024 को सूचनाकर्ता पिता ने अपनी  नाबालिग बालिका के गुम होने की रिपोर्ट थाने पर दर्ज करायी थी जिस पर थाना नई आबादी पर गुमशुदगी क्रमांक 32 /24.07.2024 दर्ज की गई जो कि बालिका नाबालिका होने से थाना  पर अपराध क्रमांक 148/2024 धारा 137(2) बीएनएस 2023 का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना नाबालिग बालिका की हर संभावित स्थानो पर तलाश करते बालिका के नही मिलने पर पुलिस द्वारा टीम गठित कर तत्परता से व कार्य कुशलता तथा अपने मुखबीर सुचना तंत्र के आधार पर तीन अज्ञात आरोपीगण के द्वारा अपनी बोलेरो कार से अपह्ता को ले जाने की सुचना मिलने पर पर तत्काल फोर्स के रवाना होकर उक्त बोलेरो कार का पीछा करते हुए पशुपतिनाथ मंदिर नालछा माता रोड पर पकडा व आरोपियो मय बोलेरो कार के पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाने लाए व अपह्ता को दस्तयाबी कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर प्रकरण में धारा 351(3),3(5) बीएनएस 2023 का ईजाफा किया गया। उसके परिजन को सुपुर्द किया । बाद दस्तयाबी कार्यवाही के अपह्ता को उसके परीजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया ।

नाम आरोपीः-1. हर्ष वाडिया पिता राजा वाडिया उम्र 21 साल निवासी इन्दौर, 2. राजवीरसिंह पिता जीवनसिंह ठाकुर उम्र 27 साल निवासी देवास ,3. महिला आरोपीयां निवासी इन्दौर

पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी ऩई आबादी, महिला उनि.उषा बारिया (थाना कोतवाली मंदसौर ), सउनि जगदीश ठाकुर ,सउनि सुनीलसिंह,प्र.आर.653 गगन राठौर, प्र.आर.230 नरेन्द्र सांवलिया, प्र.आर.643 हनुमानसिंह, म.आर.505 प्रेमलता शर्मा, म.आर.500 संगीता धाकड, म.आर.585 खुशबू कुंवर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
03:55