
चौमहला /झालावाड़
संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी -गंगधार उपखंड में आज दोपहर तक गर्मी व उमस से परेशान नागरिको को डेढ़ घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से राहत मिली है वही क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई ,खेतो में पानी भर गया ,तो नदी नाले भी उफान आ पर गए , सुनारी के पास चाचूर्णी नदी की पुलिया पर पानी आ जाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया जिससे दो घंटे रास्ता बंद रहा नागरिक परेशान होते रहे ,किसानों ने फसलों में कीटनाशक दवा का छिड़काव भी कर दिया था अब बरसात की दरकार थी जो पानी गिरने से पूरी हो गई , इस दौरान भारत भ्रमण में प्रसिद्ध दर्शनीय जैन तीर्थ का स्थान प्राप्त नागेश्वर उन्हेल में ह्रींकार धाम गुरु मंदिर के शिखर पर बिजली गिर जाने से शिखर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया ,नीचे काम कर रहे मजदूर बाल बाल बच गए ,कोई जन हानि नही हुई ।