छतरपुर,सांसद श्री शर्मा द्वारा गोद गांव पहाड़ी हीराजू के समग्र विकास के लिए 20 लाख रुपए कि राशि जारी कि

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अग्निहोत्री ने किया भूमि पूजन, सांसद श्री शर्मा का कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने जताया आभार,
छतरपुर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा द्वारा खजुराहों संसदीय क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी हीराजू को गोद लिया गया था । उसके समग्र विकास कि परिकल्पना को साकार करने के लिए 28 लाख रुपए दिए जाने कि सांसद श्री शर्मा द्वारा कि गई थी उसी घोषणा पर अमल करते हुए सांसद श्री वीडी शर्मा द्वारा छतरपुर जिले के ग्राम पहाड़ी हीराजू को 20 लख रुपए प्रदान किए गए । जिससे 15 लाख में समुदाय भवन और 5 लाख से सीसी रोड का निर्माण कर कराया जाएगा वहीं जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री ने 8 लाख रुपए की राशि घाट निर्माण हेतु ग्राम पंचायत को प्रदान की इन कार्यों का भूमि पूजन आज भाजपा जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशिकांत अग्निहोत्री जिला पंचायत सदस्य वर्षा पुष्पेंद्र सिंह जनपद अध्यक्ष राजनगर उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र अवस्थी ने पहाड़ी ही राजू ग्राम पहुंचकर किया कार्यक्रम में जनपद सीईओ राजेश शुक्ला उप मंत्री प्रदीप चतुर्वेदी सरपंच जगन्नाथ पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्राम के लोग मौजूद रहे।