मंदसौर के व्यवसायी की हार्ट अटैक से मौत: क्रिकेट खेलने जा रा रहे थे, अचानक से गिरे और चली गई जान
मंदसौर के युवा व्यवसायी का आज सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। महज 36 साल की उम्र में व्यवसायी का यूं अचानक से चले जाना हर किसी के गले नहीं उतर रहा है। कम उम्र में लोगों को आ रहे साइलेंट अटैक से शहर में भी चिंता बढ़ रही है।
जानकारी के अनुसार मंदसौर शहर में A टू Z के नाम से गिफ्ट शो रूम, रेस्टोरेंट और साइकिल शोरूम का संचालन करने वाले युवा व्यवसायी अंकित संघवी (36) का आज सुबह अचानक से निधन हो गया। प्रतिदिन वे क्रिकेट खेलने जाते थे।
आज भी सुबह 7 बजे वे उठे और क्रिकेट खेलने जाने के लिए तैयार हो रहे थे। इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द उठा। परिजन उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की सिद्धि और समृद्धि नाम की दो बेटियां है।
परिवार ने नेत्रदान किया
हार्ट अटैक के निधन के बाद परिजनों ने लायंस क्लब के माध्यम से मृतक अंकित संघवी का नेत्रदान किया। नेत्र चिकित्सक डॉ मजहर हुसैन के सहयोग से नेत्रदान किया गया।