
शा.उ.मा.वि. खजुरी देवड़ा में हुआ उमंग दिवस का आयोजन
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
– “उमंग है तो जिंदगी में रंग है” इस थीम पर आधारित उमंग दिवस का आयोजन आज शा.उ.मा.वि. खजुरी देवड़ा में हुआ ! प्राचार्य जाकिर मेव ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा निर्धारित 10 जीवन कौशलों से परिचित करवाना है। कार्यक्रम की मदद से बच्चे जीवन में आने वाले चुनौतियों का सामना मजबूती से कर सकेंगे। कार्यक्रम का एक और उद्देश्य है कि बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए तैयार किया जाए। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि मुकेश सिंह चौहान और सत्यनारायण कोठारी रहे! कार्यक्रम में कुछ गतिविधिया करवाई गयी जिसमे 9 वी से 12 तक के बच्चो ने हिस्सा लिया ! कार्यक्रम का संचालन गोविन्द शर्मा ने किया आभार अतुल वर्मा ने माना।
उमंग प्रभारी राजेंद्र बैरागी रहे एवं उमंग प्रशिक्षक भेरूलाल आंटेला रहे ! कार्यक्रम की रुपरेखा नविन शर्मा, भूली पंवार, किशोर पथरोड़, शैलेन्द्र बड़गोत, दिनेश आंटेला, मदन सोलंकी , दिलीप कुमार,पवन मालवीय, अनूपप्रताप सिंह तोमर आदि शिक्षक ने बनाई !