कार्रवाईमंदसौरमध्यप्रदेश

मुल्तानपुरा मे फायर करने वाले आरोपियो को मंदसौर पुलिस ने किया गिरफ्तार

============

मंदसौर -पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा गम्भीर घटनाओ मे तत्काल संज्ञान लेकर आरोपीगणो के विरूद्ध कठोर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है अति. पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक  श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक संदीप सिह मंगोलीया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया चौकी मुल्तानपुरा प्रभारी उनि कपिल सौराष्ट्रीय की टीम के द्वारा मुल्तानपुरा मे जान लेवा हमला करने वाले आरोपीगणो को 24 घण्टे मे गिरफ्तार कर आरोपी गणो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त हथियार जप्त किया ।

फरियादी ईसराईल पिता रशीद डोल निवासी मुल्तानपुरा हाल मुकाम स्टेशन रोड जिला रतलाम ने दिनांक 22.07.24 को रिपोर्ट की थी कि फरियादी के दादा के सवा महीने का कार्यक्रम में शामिल होने के लिये तीन दिन पहले अपने घर मुल्तानपुरा आया हुआ था दिनांक 22.07.2024 को दोपरह 03.00 बजे के लगभग सोहेल पिता मुबारिक टांडिया नि. मुल्तानपुरा ,आफताब पिता समशु चिल्लु नि. मुल्तानपुरा तथा शाहरुख पिता समशु चिल्लु नि. मुल्तानपुरा आये और अफताब के द्वारा पिस्टल निकालकर जान से मारने की नियत से फरियादी ईसराईल पर फायर किया फरियादी अपनी जान बचाकर वहा से भाग निकला फरियादी की रिपोर्ट पर तीनो आरोपीगणो के विरूद्ध थाना वायडीनगर पर जान से मारने की नियत से फायर करने हेतु अपराध धारा 109,3(5) बीएनएस तहत कायम कर विवेचना लिया गया था ।घटना की गम्भीरता को देखते हुये वायडीनगर पुलिस द्वारा आरोपी 01. सोहेल पिता मुबारिक टांडिया नि. मुल्तानपुरा 02. आफताब पिता समशु चिल्लु नि. मुल्तानपुरा को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीगणो की निशादेही से घटना मे प्रयुक्त हथियार एक देशी पिस्टल एक जिन्दा राउण्ड तथा घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल बिना नम्बर की ब्लैक अपाचे गाडी को जप्त किया गया आरोपीगणो ने पुछताछ मे बताया कि फरियादी ईसराईल से आरोपीगणो की बहन ने प्रेम विवाह किया था इसी बात को लेकर आरोपीगण रंजिश रखते थे फरियादी ईसराईल विवाह के बाद करीब 01 साल से रतलाम मे रह रहा था व उसके दादाजी के कार्यक्रम मे मुल्तानपुरा आया था आरोपीगणो ने मौका देखकर फरियादी पर जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर किया और वहा से भाग निकले ।

गिरफ्तार आरोपी –01. सोहेल पिता मुबारिक टांडिया उम्र 20 साल नि. मुल्तानपुरा थाना वायडीनगर जिला मंदसौर

02. आफताब पिता समशु चिल्लु उम्र 20 साल नि. मुल्तानपुरा थाना वायडीनगर जिला मंदसौर

फरार आरोपी -शाहरुख पिता समशु चिल्लु नि. मुल्तानपुरा

जप्त मश्रुका -एक पिस्टल मय एक जिन्दा राउण्ड व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल ब्लैक अपाचे बिना नंबर की

सराहनीय कार्यः- निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलीया ,चौकी प्रभारी उनि कपिल सौराष्ट्रीय व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

==================

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}