आज भव्य कलश यात्रा के साथ श्री हाडिंया बाग हनुमान गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा का शुभारंभ

========
सीतामऊ। श्री हंडिया बाग हनुमान गौशाला समिति सीतामऊ के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा एवं कलश यात्रा कलश स्थापना का आयोजन 24 जुलाई से 30 जुलाई 2024 तक किया जा रहा है कथा श्रीमद् भागवत के ज्ञान गंगा पंडित श्री भीमाशंकर जी शर्मा शास्त्री के मुखारविंद से प्रवाहित होगी।
श्री हंडिया बाग हनुमान गौशाला समिति के अध्यक्ष संजय लाल जाट कोषाध्यक्ष नरेंद्र दुबेने बताया कि पूज्य पंडित श्री भीमाशंकर जी शास्त्री के मुखारविंद से 24 जुलाई से 30 जुलाई तक गौशाला प्रांगण में कथा महोत्सव आयोजन होने जा रहा है जिसमें प्रथम दिवस 24 जुलाई 2024 बुधवार को कलश यात्रा का आयोजन प्रातः 9:00 बजे मोड़ी माताजी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर गौशाला पहुंचेगी तब पक्ष प्रतिदिन कथा का आयोजन प्रतिदिन 12:00 बजे से 3:00 तक होगी कथा विश्राम के दिवस 30 जुलाई 2024 को दोपहर 3:00 बजे कथा पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर 28 जुलाई 2024 रविवार को बालाजी मंदिर , अंबे माता, गायत्री माता अन्नपूर्णा मां , भोलेनाथ मंदिर शनि देव मंदिर तथा नवग्रह पर कलश स्थापना कि जाएगी।