किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट अनुभाग में शिक्षकों की एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है, यहां कई विद्यालयों में शिक्षण पद स्थापना नहीं होने के कारण। छात्रों को अपनी पढ़ाई करने में खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
कल से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र
आलोट क्षेत्र में शिक्षकों की कमी होने के कारण कांग्रेस नेता करण सिंह राठौड़ छात्रों के साथ भूख हड़ताल पर बैठें गये।
कराडिया बस स्टैंड पर चल रहे छात्रों के धरना प्रदर्शन मे माध्यमिक से लेकर हाई सेकण्डरी स्कूल के करीब 300 छात्र धरने पर बैठे हैं।सरपंच ने शिक्षक की कमी को लेकर तालाबंदी की थी।
गांव खजूरी देवड़ा की सरपंच ईश्वर प्रेमलता परमार ने गांव खजूरी देवड़ा के हाई स्कूल में शिक्षक नहीं होने के कारण कुछ दिन पूर्व तालाबंदी कर विरोध किया था। उन्होंने आरोप लगाया था वर्ष 2012 में शुरू हुए हाई स्कूल में परमानेंट तौर पर शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई। इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग को भी कई बार पत्र लिखे थे।
कुछ दिन कराडिया में भी छात्रों ने सड़क जामकर शिक्षकों की मांग की थी।
गांव कराडीया के छात्रों ने भी कुछ दिन पूर्व ही शिक्षकों की कमी को लेकर कहीं देर तक गांव कराडीया के मुख्य सड़क को जाम कर दिया था। छात्रों को समझने के लिए मौके पर बरखेड़ा पुलिस भी पहुंची थी लेकिन छात्र नहीं माने थे। बाद में आलोट तहसीलदार ने पहुंचकर मामला शांत कराया था।
शिक्षकों की कमी का मामला बढ़ता देख शिक्षा विभाग ने भी आनंद-फ़ानन में कुछकदम तो उठाएं शिक्षकों की नियुक्ति भी हुई।
भूख हड़ताल को लीड कर रहे कांग्रेस नेता राठौर ने बताया कि कराडिया,बरखेड़ा,मोरिया तालोद सहित कहीं स्कूलों में शिक्षक की कमी को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ हु एसडीएम में तहसीलदार ने पहुंचकर हमें झूठा आश्वासन दिया है। जिसमें वह तीन शिक्षक की नियुक्ति की बात कर रहे हैं।वो प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक है , ऐसे में वो हाई सेकेंडरी के छात्रों को शिक्षा कैसे दे सकते हैं। धरने पर बैठे छात्रों ने भी शिक्षा विभाग को चुनौती देते हुए कहा है कि जब तक यहां पर स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होती तब तक वे भूख हड़ताल पर ही बैठे रहेंगे।
पोर्टल शुरू होने पर शिक्षकों की नियुक्ति हो पाएगी एसडीएम।
मामले में आलोट एसडीएम सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि वर्तमान मे अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शासन का पोर्टल बंद है। जैसे ही पोर्टल शुरू होता हैशिक्षकों की नियुक्ति हो पाएगी।एक दिन पूर्व तक गांव कराडीया 5 शिक्षक नियुक्त थे, तत्काल में तीन शिक्षकों की ओर नियुक्ति कराडीया में की है लेकिन छात्र संतुष्ट नहीं है।
इनका कहना है-
जब तक स्थाई समाधान नहीं होता है मेरे द्वारा हड़ताल जारी रहेगी आज एसडीएम, शिक्षा विभाग के अधिकारी आए थे पर मेरी हडताल जारी रहेगी
– करण सिंह राठौड़ ,जनपद सदस्य आलोट