विधायक सिसोदिया ने श्रीराधा-कृष्ण गौशाला में वृक्षारोपण किया

गरोठ-भानपुरा क्षेत्रीय विधायक श्री सिसोदिया ने-गायत्री परिवार के तत्वावधान में आयोजित “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत बोलियां गरोठ रोड पर कोटडा फंटा स्थित श्रीराधाकृष्ण गौशाला मे विधायक चंदरसिंह सिसोदिया द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत प्रतिनिधि अरुण मनीष पाटीदार, ग्राम पंचायत कोटडा बुजुर्ग सरपंच प्रतिनिधि रमेश पाटीदार खेर, गोपाल पाटीदार, कालाखेड़ा, कालूसिंह सिसोदिया , कोटडा खुर्द, जनपद सदस्य डॉक्टर मुकेश गारियाखेड़ी, रामगोपाल पाटीदार, राहुल पाटीदार, संजय पाटीदार, प्रेम नारायण पाटीदार, मदन पाटीदार, कैलाश पाटीदार, प्रकाश पटेल, धीरजसिंह, दीपक मोदी , महेश बागवान, सुंदरलाल परमार, भाजपा नेता विष्णु सेठिया, बोलियां, बालाराम गायरी , एवं गायत्री परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे। जानकारी भाजपा नेता सुंदरलाल परमार ने दी।