
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों और विद्यालय के समस्त गुरुओं का सम्मान किया गया सेवानिवृत प्रताप नारायण दीक्षित, कृष्ण चंद्र शास्त्री,लक्ष्मी नारायण व्यास, को मालवा माटी का प्रतीक साफा बांधकर और प्रतीक चिन्ह भेंट सम्मान किया गया एवं श्रीमती सरोज शर्मा को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया ।इस अवसर पर समस्त सेवानिवृत्त शिक्षक एवं प्रभारी प्राचार्य प्रमोद कुमार भट्ट श्रीमती प्रिया वर्मा ,शंकर लाल प्रजापत, मोहनलाल खारीवाल अशोक शर्मा के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया सरस्वती वंदना और गुरु वंदना का सामूहिक गायन किया गया। सेवानिवृत शिक्षको ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन गुरु शिष्य परंपरा को जीवित रखने के लिए आवश्यक हैं। ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से जीवन में संस्कार जन्म लेंगे और शिक्षकों और गुरुजनों के प्रति सम्मान बढ़ेगा।कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने किया आभार राजेश कुमावत ने माना।