सावन का पहला सोमवार रहा खास , रविवार रात 2 बजे से मंदिरों में लगा अभिषेक करने वालो का तांता
संस्कार दर्शन न्यूज़/रमेश मोदी
चौमहला /झालावाड़। सावन मास इस बार आया खास दुर्लभ संयोग लेकर , इस वर्ष सावन मास में 5 सोमवार आनेवाले है वही सोमवार से श्रावण मास शुरू होकर समापन भी अंतिम सोमवार को होगा इससे ही वर्षों बाद यह दुर्लभ संयोग निर्मित हुवा है सावन मास में 5 का संयोग खास है क्योंकि भगवान शंकर का बीज मंत्र भी 5 अक्षरों का है ,ॐ नमः शिवाय ,इसलिए भक्ति भाव से भगवान शंकर की पूरे मास पूजा अर्चना करने वाले भक्तजनों को महावरदान देगे , महादेव , इस श्रद्धालुओं में सावन मास को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है ।
दुर्गा माता मंदिर परिसर में स्थित महादेव मंदिर के पुजारी बाबू पंडित ने बताया कि रविवार रात्रि 2 बजे से ही महादेव का अभिषेक करने वाले भक्तों का जमावड़ा शुरू हो गया था ,अभिषेक का क्रम मध्य रात्रि से ही शुरू हो गया था जो सोमवार सुबह तक जारी रहा ,सुबह से ही भगवान शंकर की पूजा ,अर्चना करने के लिए महिलाओं व पुरुषों की भीड़ लगी रही , और ॐ नमः शिवाय पंचाक्षरी बीज मंत्र के उच्चारण से मंदिर गुंजायमान हो उठा ,नगर में वर्षों से सावन मास में प्रत्येक सोमवार को शंकर सवारी निकालने की परंपरा है ,जिसके चलते इस वर्ष भी पांचों सोमवार को शंकर सवारी हर्षोल्लास से निकाली जाएगी ।