
////////////////////
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शासकीय महाविद्यालय ताल जिला रतलाम मध्य प्रदेश में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रसारित लाइव प्रसारण का लाभ लिया गया l तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर भारत सिंह मईड़ा के नेतृत्व में उपस्थित समस्त गुरुजनों एवं सहयोगी स्टॉफ का शॉल श्रीफल भेट कर सम्मान किया गया l वहीं प्रशासनिक इकाई ने स्मृति चिन्ह भेट किये l अपने उद्बोधन में प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर राजेश मईड़ा ने गरु पूर्णिमा के महत्त्व को समझाया गया l उपस्थित समस्त विद्यार्थियों ने गुरुओं से आशीर्वाद लिए l इस अवसर पर प्रोफेसर राजेश चौहान, जावेद अहमद रैशी, श्रीमती मनस्विनी मुकुल, ब्रजेश हिरवे, कन्हैयालाल सेन, विशाल धाकड़, लोकेन्द्र सिंह सोनगरा, ललिता चौधरी, रवीना राठौड़, सेजल परमार, आयुषी जादौन, निकिता कुंवर डोडिया, कृष्ण पाल प्रजापत,गोवर्धन चंद्रवंशी, दिलीप, सुरेश और रंगलाल उपस्थित रहे l आभार प्रकट त्रिभुवन प्रसाद चौधरी ने किया l