पोरवाल समाज समिति नीमच का निर्वाचन आज

नीमच। पोरवाल समाज समिति नीमच का निर्वाचन आज स्थानीय रोटरी क्लब सामुदायिक भवन में संपन्न होगा निर्वाचन अधिकारी प्रकाश मंडवारिया राजेश पोरवाल ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में 145 सदस्यों द्वारा मतदान कर नवीन अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष सचिव का निर्वाचन किया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान होने या निर्विरोध निर्वाचित होने पर प्रत्याक्षी की राशि किसी भी स्थिति में वापस नहीं की जावेगी केवल नाम वापसी पर ही राशि लौटी जाएगी निर्वाचन नामावली में पोरवाल समाज के सदस्य की अनुपस्थिति में परिवार का वरिष्ठ सदस्य को मतदान करने का अधिकार रहेगा शासन की गाइड लाइन अनुसार चुनाव प्रक्रिया कराई जाएगी जिन्हें किसी भी पद के लिए प्रत्याशी बना है उन्हें स्वयं की सदस्यता प्राप्त करना अनिवार्य है *चुनाव कार्यक्रम* उम्मीदवारी हेतु नामांकन पत्र भरने का समय प्रातः 11:00 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा नामांकन की जांच एवं अंतिम सूची का प्रकाशन 1:30 बजे किया जाएगा नाम वापसी या आपसी समर्थन दोपहर 1:40 पर होगा मतदान अति आवश्यक हुआ तो ढाई बजे से 4:30 बजे तक मतदान किया जाएगा गणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।