
नीमच। पोरवाल समाज समिति नीमच के निर्वाचन आज स्थानीय रोटरी सामुदायिक भवन पर हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रकाश मंडवारिया राजेश पोरवाल मेडिकल सहायक अधिकारी देवेंद्र रतनावत गौरव पोरवाल नीमच ने निर्वाचन संपन्न। निर्वाचन कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे से नामांकन पत्र प्रस्तुत करने का समय प्रारंभ हुआ 11:30 बजे ढोल ढमाको के शनि मंदिर पर पूजा अर्चना अध्यक्ष पद पर शांतिलाल गुप्ता एलआईसी सचिव पद पर प्रेम नारायण गुप्ता इंजीनियर कोषाध्यक्ष कालूराम वेद द्वारा नामांकन पर प्रस्तुत किया गया 12:30 बजे तक अन्य नामांकन नहीं आने पर निर्वाचन अधिकारी। प्रकाश मंडवारिया राजेश पोरवाल द्वारा निर्विरोध घोषित किए गए इस अवसर पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के संरक्षण बंसीलाल धनोतिया राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया राजेश पोरवाल मेडिकल द्वारा निवृत्तमान पदाधिकारी कोषाध्यक्ष राजेश मुजावदिया सचिव अरविंद पोरवाल द्वारा सामाजिक में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर साल श्रीफल से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने कहा कि समाज में निर्विरोध निर्वाचित होने पर सभी पदाधिकारी को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की एवं आगामी कार्य योजना को लेकर सदन को अवगत कराया सभी ने अपने-अपने विचार भी रखें नवनियुक्त अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता ने आप सभी ने समाज जनों ने जो जिम्मेदारी मुझे सोफी है मैं उसे पर खडा उतरने का प्रयास करूंगा आप हम सब मिलकर अच्छे से अच्छे कार्यक्रम समाज में करेंगे समाज जनों ने अपने सुझाव भी रखें ।
अरविंद पोरवाल सावन वाला नरेंद्र पोरवाल हरिप्रकाश मंडवारिया जितेश फरकया पटवारी अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखें और बंशीलाल धनोतिया मुकेश पोरवाल अध्यक्ष बाबूलाल पोरवाल सोमेश गुप्ता इंजिनियर संतोष उदीया रामविलास वैद मुकेश गुप्ता पत्रकार दिनेश रतनावत प्रदीप डबकरा राजकमल काला राजेश पोरवाल लालजी महेश पोरवाल मनीष गुप्ता पोरवाल समाज जन उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार सुनील डबकरा अध्यक्ष युवा संगठन द्वारा व्यक्त किया गया।