मल्हारगढ पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय वाहन चोरो को पकडा, 02 आरोपीयों से चोरी हुई 06 मोटरसाइकिल की बरामद

मल्हारगढ़ ।पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं एस.डी.ओ.पी मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगढ निरी0 राजेन्द्र कुमार पवार कुशल नेतृत्व में उनि0 संजय प्रताप प्रताप सिंह व टीम द्वारा अंतराज्यीय वाहन चोरो को पकडकर उनके कब्जे से 05 चोरी गई मोटरसायकल जप्त की गई ।
घटना क्र.1-दिनांक 14.06.24 को फरियादी औंकार देवीलाल पिता औंकार गीरी गोस्वामी ने थाना मल्हारगढ पर रिपोर्ट किया की उसके घर के बाहर खडी हिरो सुपर स्पलेंडर मो0सा0 क्र MP14MQ0801 कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया घटना पर से थाना मल्हारगढ पर अपराध क्र 150/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।
घटना क्र.2-दिनांक 08.07.24 को फरियादी जमील गौरी पिता गफुर मोहम्मद गौरी निवासी हरसोल ने थाना मल्हारगढ पर रिपोर्ट किया की तहसील परिसर मल्हारगढ में खडी उसकी हिरो सुपर स्पलेंडर मो0सा0 क्र MP14MH9223 कोई व्यक्ति चुरा ले गया घटना पर से थाना मल्हारगढ पर अपराध क्र 173/24 धारा 303(3) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया ।
*घटना क्र.3-* दिनांक 09.07.24 को फरियादी सुनिल पिता चन्द्रप्रकाश बाफना निवासी मल्हारगढ ने थाना मल्हारगढ पर रिपोर्ट किया की तहसील परिसर गार्डन के पास मल्हारगढ में खडी उसकी हिरो स्पलेंडर मो0सा0 क्र MP14MK9575 कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया घटना पर से थाना मल्हारगढ पर अपराध क्र 163/24 धारा 303(3) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया ।
उक्त अपराधों में चोरी गई मोटरसायकल की पतारसी हेतु लगातार भरसक प्रयास किये गये है दिनांक 20.07.24 को उनि संजय प्रताप सिंह थाना मल्हारगढ को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की मल्हारगढ व आसपास के क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी करने वाले कमल पिता रामनारायण बावरी निवासी पालराखेडा व अनिल पिता शिवलाल बावरी निवासी बंबोरा दोनो अभी कमल बावरी के गांव में है। सूचना विश्वसनीय होने से टीम के साथ उक्त दोनो आरोपीयों को कमल बावरी के गांव से गिरफ्तार कर उक्त दोनो आरोपीयों से चोरी गये वाहनो के संबंध में पुछताछ करते उनके द्वारा चोरी की गई मोटरसायकले थाना मल्हारगढ क्षेत्र के अलग अलग स्थानो पर छुपा कर रखी जाना बताई गई जो की नियमानुसार जप्त की गई है ।
गिरफ्तार आरोपीः- 1.कमल पिता रामनारायण बावरी उम्र 24 वर्ष निवासी पालराखेडा थाना जावद जिला नीमच मप्र
2.अनिल पिता शिवलाल बावरी उम्र 22 वर्ष निवासी बंबोरा थाना छोटी सादडी जिला प्रतापगढ राज.
आरोपीयो द्वारा चोरी की गई मोटर सायकलो की सूचीः-
1. हिरो स्पलेंडर क्र MP14MK9575
2. हिरो सुपर स्पलेंडर क्र MP14MQ0801
3. हिरो सुपर स्पलेंडर क्र MP14MH9223
4. हिरो पेशन प्रो क्र RJ09LS9900
5. हिरो एचएफ डिलक्स क्र UP85AV4112
6. होंडा शाईन क्र MP43DR5602
अपराधिक रिकार्डः-
क्र। थाना अपराध क्रमांक धारा
1 मल्हारगढ 163/24303(3) बीएनएस
2 मल्हारगढ 150/24 379 भादवि
3 मल्हारगढ 0/2435.106 बीएनएनएस व 303(3) बीएनएस
4 मल्हारगढ 173/24 303(3) बीएनएस
5 मनासा नीमच 366/24303(2) बीएनएस
6 पिपलियामण्डी 163/24 303(3) बीएनएस
*सराहनीय कार्य -* उक्त कार्य मे निरी. राजेन्द्र कुमार पवार, उनि संजय प्रताप सिंह, उनि मो0 साजिद मंसुरी ,प्रआर(चा) 448 रघुवीर सिंह , आर 559 प्रहलाद सिंह, आर 338 नरेन्द्र सिंह, आर 814 अकिंत जाट, आर 673 जितेन्द्र सिंह, आर 430 योगेश पाटीदार, आर 881 धर्मेश बैरागी, आर 725 नितेश पाटीदार , आर 419 दिलीप मेघवाल का सराहनीय योगदान रहा ।