सतना में गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दो छात्रों समेत 4 की मौत, 6 झुलसे

सतना। एमपी के सतना में आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी। मामूली बारिश के बीच बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग झुलस गए। 5 बकरियों की भी जान चली गई। पुलिस कट्रोल रूम से बताया गया कि जैतवारा के तुर्री में दो छात्रों की मौत हो गई। वरुण पिता प्रदीप सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम डगडीहा एवं आदर्श सिंह पिता भूपेंद्र सिंह उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम अकौना के रूप में हुई है। जैतवारा पुलिस ने बताया कि दोनों छात्र आरपीएस स्कूल जैतवारा में 11 वीं के छात्र थे। दोपहर लगभग 2 बजे छुट्टी के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। इसी बीच बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने बाइक खड़ी कर वे एक पेड़ के नीचे चले गए। इसी दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ गिरी बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोग जब तक उनके बचाव के लिए पहुंचे तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
गलबल में किसान की मौत
जैतवारा थाना क्षेत्र में ही एक और दुर्घटना ग्राम गलबल में हुई जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से पुष्पेन्द्र तिवारी पिता गोमती तिवारी उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई। मृतक किसान था। बताया जाता है कि पुष्पेंद्र अपने खेत मे पानी लगा रहा था इसी बीच मौसम बिगड़ गया और बारिश शुरू हो गई। बचने के लिए वह पेड़ के नीचे गया लेकिन वहां आसमान से मौत आ टपकी।
रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के करमऊ में भी गाज गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक की शिनाख्त जिवेंद्र पांडेय निवासी करमऊ के रूप में हुई है। वह अपने रिश्तेदार प्रदीप पांडेय के साथ नीम के पेड़ के नीचे बैठा बोरिंग में मोटर डाल रहा था। तभी मौसम बिगड़ा और आसमान से गिरी बिजली ने उसकी जान ले ली।
महिलाओं समेत 6 झुलसे
जिले के दो थाना क्षेत्रों में हुई 4 मौतों के अलावा आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं समेत 6 लोग झुलसे भी हैं। जसो थाना क्षेत्र की पुरैना पंचायत अंतर्गत ग्राम हरदुआ में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोग बुरी तरह झुलस गए। झुलसने वालों में संजय कोल पिता सुदामा कोल,सूरज कोल पिता जयपाल कोल,जान्हवी कोल पिता जीतू कोल निवासी हरदुआ शामिल हैं। उन्हें नागौद अस्पताल ले जाया गया है। इसके अलावा धारकुंडी थाना अंतर्गत ग्राम अमिरती में घर के बाहर बैठी एक वृद्धा और युवती भी झुलस गई। दोनों को मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
मलगांव में 5 बकरियां मरी, चरवाहा झुलसा
बाबूपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम मलगांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली ने 5 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया जबकि चरवाहा मिलापी प्रजापति पिता भगधारी उम्र 47 वर्ष निवासी मलगांव झुलस गया। बताया गया कि मिलापी दोपहर में बकरियां चरा रहा था तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वह नीम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया तभी बिजली गिरी और वह अचेत हो गया। मौके पर ही 5 बकरियों की भी मौत हो गई।